इन छात्रों को नहीं देना होगा 10वीं-12वीं बोर्ड का परीक्षा शुल्क
16-Sep-2022 12:46:44 pm
799
झूठा सच @ रायपुर :- तृतीय लिंग की मान्यता मिलने के बाद अब ट्रांसजेंडर्स भी सिर उठाकर जीने लगे हैं। उन्हें बराबरी का हक दिया जा रहा है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों की पुलिस में ट्रांसजेंडर्स आरक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ट्रांसजेंडर्स को एक और बड़ी सौगात दी है। दरअसल समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदेश के ट्रांसजेंडर परीक्षार्थियों नियमित-स्वाध्यायी को शिक्षा सत्र 2022-23 से आयोजित होने वाले हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में आवेदन शुल्क को छोड़कर सम्पूर्ण परीक्षा शुल्क में छूट प्रदान किया गया है।