हरियाली तीज व्रत, जानिए...पूजा में किन-किन चीजों की होगी जरूरत
24-Jul-2025 4:02:03 pm
1053
हरियाली तीज का त्योहार हर साल श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है और 2025 में ये तिथि 27 जुलाई को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस तीज को सिंधारा तीज के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन सिंधारा भेंट करने की परंपरा है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं। जानिए इस तीज की पूजा में किन-किन सामग्रियों की जरूरत पड़ती है।
हरियाली तीज पूजा सामग्री लिस्ट-
पीला वस्त्र, बेलपत्र, धतूरा, शमी के पत्ते, कच्चा सूता, नए वस्त्र, केले के पत्ते, आक का फूल, जटा वाला नारियल, सुपारी, कलश, अक्षत, दूर्वा घास, घी, कपूर, अबीर-गुलाल, धूप, श्रीफल, जनेऊ, पूजा की चौकी, तांबे और पीतल का कलश, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, पांच प्रकार के फल, मिठाई, दक्षिणा, शिव चालीसा, पंचामृत दही, मिश्री, शहद, हरियाली तीज व्रत की पुस्तक आदि। माता पार्वती के लिए हरे रंग की साड़ी, माहौर, कुमकुम, काजल, कंघी, चुनरी, सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, बिछिआ, मेहंदी, दर्पण, इत्र और सोलह श्रृंगार से जुड़ी हर सामग्री।
हरियाली तीज का महत्व-
हरियाली तीज का व्रत मुख्य रूप से पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। ऐसी मान्यता यह है कि इस दिन व्रत रखने से सुहागिन महिलाओं को उनके पति की दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन की पूजा महिलाएं सोलह श्रृंगार करके करती हैं। कहा जाता है कि इस दिन महिलाओं को मायके से आए वस्त्र ही धारण करने चाहिए क्योंकि यह हरियाली तीज की मुख्य परंपरा है।