जानिए 'हरितालिका तीज' पूजन का शुभ मुहूर्त
25-Aug-2022 1:29:25 pm
864
अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन प्रदान करने वाली हरतालिका तीज आने वाली है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है. हरतालिका तीज का व्रत उत्तर भारत के राज्यों में रखा जाता है. यह कठिन व्रतों में से एक है. इस साल हरतालिका तीज 30 अगस्त दिन मंगलवार को है. इस दिन विवाहित महिलाएं और विवाह योग्य युवतियां निर्जला व्रत रखती हैं ताकि उनके जीवनसाथी को लंबी आयु प्राप्त हो और उनकी वैवाहिक जीवन सुखमय हो. मनचाहे वर की कामना से भी हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है.
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बता रहे हैं हरतालिका तीज व्रत की पूजा सामग्री के बारे में. जो महिलाएं या युवतियां पहली बार हरतालिका तीज का व्रत रखने वाली हैं, उनको इस व्रत की पूजा सामग्री के बारे में जान लेना चाहिए, ताकि वे पूरे विधि विधान से वे व्रत को करें और तीज माता से अपनी मनोकामनओं की पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त करें.
हरतालिका तीज 2022 पूजन सामग्री लिस्ट
1. काली मिट्टी या रेत
2. मिट्टी का एक कलश
3. पीले और लाल रंग का कपड़ा
4. लकड़ी का एक पटरा
5. तीज माता यानि माता पार्वती के लिए लाल रंग की चुनरी और हरे रंग की एक साड़ी
6. नारियल, चंदन, कुमकुम, पंचामृत, कपूर, दीपक
7. सुहाग का सामान, लाल रंग के फूल और लाल फूलों की माला
8. काजल,चूड़ियां, मेंहदी, सिंदूर, बिंदी
9. महावर, बिछिया, शीशा, कंघी
10. शिव जी के लिए वस्त्र
11. बेलपत्र, धतूरा फल, सफेद फूल, केले का पत्ता, शमी के पत्ते
12. फल, फूल, जनेऊ, अबीर, गाय का घी, सरसों तेल
13. गणेश जी के लिए नया वस्त्र, पान का पत्ता, सुपारी, दूर्वा, मोदक, लड्डू
14. दही, चीनी, शहद, गंगाजल, गाय का गोबर, पंचगव्य आदि
व्रत रखने वालों के लिए महत्वपूर्ण बातें
1. मायके से आई हुई साड़ी और श्रृंगार सामग्री व्यवस्थित कर लें.
2. व्रत वाले दिन सूर्योदय पूर्व खाने के लिए फल, मिठाई आदि की व्यवस्था कर लें.