सोशल मीडिया

राहुल देव की फिल्म 'धूप छांव' का पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव (Rahul Dev) की आने वाली फिल्म 'धूप छांव' (Film Dhoop Chhaon) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। धूप छांव पारिवारिक भावनाओं और मूल्यों के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म है।फिल्म के निर्माता सचित जैन और साक्षी जैन हैं। 'धूप छांव' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। राहुल देव ने फिल्म धूपछांव में काम करना अपनी बेहतरीन जर्नी बताया। उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म आपको ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्मो की याद दिलाएगी।
 
अभिषेक दुहान कहा की यह फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। राहुल देव एक अनुभवी अभिनेता हैं और शूटिंग के दौरान मुझे उनसे काफी कुछ सीखने का मौका भी मिला। अहम शर्मा ने कहा कि धूप छांव बेहतरीन फिल्म है। फ़िल्म निर्देशक हेमंत शरण ने कहा धूप छांव एक मेहनतकश टीम का नतीजा है। धूप छांव,भारतीय सिनेमाई दर्शको को ध्यान में रख कर बनाई गई फ़िल्म है, जिसमे पारिवारिक तानेबाने के साथ इमोशनल कॉमेडी को तबज्जो दी गयी है।
 
गौरतलब है कि फिल्म 'धूप छांव' का निर्माण फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म में राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,समीक्षा भटनागर, अहम शर्मा, राहुल बग्गा, शुभांगी लतकर, आशीष दीक्षित, आर्यन बजाज, शैलेन, अभिषेक दुहान और स्मृति भतीजा मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म की कहानी संजय जैन की है और लेखक हेमंत शरण और अमित सरकार एवं निर्देशक हेमंत शरण हैं। संगीतकार अमिताभ रंजन, नीरज श्रीधर एवं काशी रिचर्ड हैं। कैलाश खेर, जावेद अली, अन्वेषा, भूमि त्रिवेदी, सलमान अली और अरुण देव यादव ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है। यह फ़िल्म 04 नवम्बर को रिलीज होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image