नकारात्मक राजनीति करती है कांग्रेस : बीजेपी नेता
28-May-2024 1:26:30 pm
510
रायपुर। बीजेपी नेता संजय श्रीवात्सव ने कहा, दीपक बैज जी, शांति और भरोसे की बात कांग्रेस कम से कम ना ही करे, तो बेहतर है। आपके पास आदिवासियों के लिए कोई भी रचनात्मक विचार नहीं है, इसलिए बौखलाहट में केवल नकारात्मक राजनीति, झूठ और फरेब की राजनीति आप और आपका दल कर रहा है।
X पर छग बीजेपी ने जारी किया वीडियो- मैं समय हूं...
मैंने देखी है लोगों की बेबसी और मजबूरियां, जब इलाज कराने का मतलब पूरे परिवार का सड़क पर आ जाना होता था। महंगा इलाज, महंगी दवाई और सरकारी अस्पतालों की भारी कमी की वजह से लोगों की जान चली जाती थी। मैं अब ये दौर भी देख रहा हूं, जहां मुफ्त इलाज मिल रहा है, सस्ती दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। बड़ी संख्या में नए AIIMS, नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं, अब इलाज के अभाव में किसी की जान नहीं जाती।