बॉलीवुड का 'फाइनेंसर भाई' यूसुफ लकड़वाला ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है. आपको बता दें कि यूसुफ लकड़वाला का आज .यानी कि गुरुवार को निधन हुआ है. खबर के अनुसार मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में यूसुफ लकड़वाला निधन हुआ है. वह मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में एडमिट थे.
2021 मई में लैंड ग्रैंबिंग के मामलों में यूसुफ लकड़वाला गिरफ्तार हुए थे. उनको ईडी ने हैदराबाद के निजाम की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने के मामले के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. यूसुफ लकड़वाला बॉलीवुड में का एक फेमस चेहरा थे. ईडी से पहले पुणे की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दो साल पहले भी उनको गिरफ्तार किया गया था.
हाल ही में उन पप जमीन हड़पने का भी आरोप लगा था. हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार यूसुफ लकड़वाला का जेल में ही निधन हो गया था लेकिन उनके पार्थिव शरीर को बाद में जेजे अस्पताल लाया गया . यहां उनको आधिकारिक रूप से मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में एडीआर (एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट) दर्ज की कर ली गई है. खबर के अनुसार अभी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है |