सोशल मीडिया

CBI ऑफिसर का रोल निभाते नजर आयेगीं टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर खबरों में रहती हैं. वो शो खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रही हैं. अब खबरें हैं कि श्वेता को नया प्रोजेक्ट मिला है. वो शो सस्पेंस थ्रिलर शुक्ला वर्सेज त्रिपाठी में नजर आएंगी. इस प्रोजेक्ट में वो सीबीआई ऑफिसर का रोल निभाएंगी. स्टोरी एक मधुरिमा नाम की कवियत्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे दुर्भाग्य से एक लाइव टेलीविजन शो के दौरान गोली मार दी जाती है. श्वेता इस केस में जांच करती नजर आएंगी. शो में उनका रोल काफी इंटेंस होने वाला है स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, अपने नए शो के बारे में पूछे जाने पर, श्वेता तिवारी ने कहा, ''मैं अपकमिंग सीरीज शुक्ला वर्सेज त्रिपाठी का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं. ये सस्पेंस से भरा थ्रिलर प्रोजेक्ट है और हमने अभी इसकी शूटिंग शुरू की है. एक युवा कवि को लाइव टेलीविजन शो पर गोली मार दी जाती है और अब ये जांच अधिकारियों पर निर्भर है कि वे सच्चाई का पता लगाएं.''

 

 


कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा- मैं एक सीबीआई ऑफिसर का रोल निभा रही हूं. कैरेक्टर का नाम रिद्धिमा लाखा है. ये रोल काफी दमदार होने वाला है, जिसे रिश्वत नहीं दी जा सकती. जैसे ही हम इस जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं, मैं अपने फैंस से प्यार और सपोर्ट की कामना करती हूं ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू पर स्ट्रीम होगी. बता दें कि हाल ही में उल्लू पर रश्मि देसाई का शो तंदूर रिलीज हुआ है, जिसकी काफी चर्चा है. श्वेता की बात करें तो उन्हें मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था. इस शो में वरुण बडोला उनके अपोजिट रोल में थे.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image