बॉलीवुड :- मशहूर बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और उनके साथी रयान थोरपे की बेल अर्जी की सुनवाई को कोर्ट ने 10 अगस्त तक आगे बढ़ा दी है, पहले ये सुनवाई 7 अगस्त जो होनी थी. आपको बता दें, 27 जुलाई को राज कुंद्रा को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था. जिसके बाद इस फैसले को चुनौती देते हुए राज के वकीलों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी. जिसकी सुनवाई अब 10 अगस्त को होनी है.
शिल्पा शेट्टी पिछले कई दिनों से लगातार अपने पति राज कुंद्रा की बेल करवाने में लगी हुई हैं, लेकिन लगातार कोर्ट से तारीख आगे बढ़ते जा रही है. आपको बता दें, पहले ये सुनवाई 7 अगस्त को होनी थी. लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया गया है. शेट्टी और कुंद्रा परिवार के लिए ये बड़ा ही संकट का समय है. जहां पुलिस लगातार राज कुंद्रा के मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. 23 जुलाई की शाम पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम राज को लेकर उनके घर भी पहुंची थी. जहां पुलिस ने राज और शिल्पा को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की थी. इस पूरे केस में राज कुंद्रा अपने बयान में कह चुके हैं कि उनकी पत्नी शिल्पा का इस केस में कोई लेना देना नहीं है. लेकिन पुलिस अपनी जांच कर रही है.
परिवार पर आए इस संकट को देखकर शिल्पा शेट्टी अब पूरी तरह से बिखर चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस बात का जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में कहा था कि ये समय उनके लिए सही नहीं है. जिस वजह से इस वक्त लोगों से बस इतना कहना चाहती हैं कि उन्हें इस वक्त प्राइवेसी दी जाए क्योंकि उन्हें लेकर जो भी खबरें हर जगह चल रही है, उनमें कोई ज्यादा सच्चाई नहीं है. उन्होंने बताया था कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. जिस वजह से वो बहुत परेशान हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें मुंबई पुलिस और इस न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. जिस वजह से वो इस लड़ाई को लड़ रही हैं.
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो अब शिल्पा का साथ देने के लिए सामने आ रहे हैं. शिल्पा के लिए सबसे पहला ट्वीट हंसल मेहता ने किया था, जिसके बाद ऋचा चड्ढा और आर माधवन ने एक्ट्रेस को हौसला रखने की बात कही है. वहीं शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी ने भी उनसे कहा है कि वो उनके साथ हैं. एक्ट्रेस लगातार इस लड़ाई को लड़ रही हैं. देखना होगा इस ममाले में आगे क्या मोड़ आता है.