रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
18-Dec-2024 3:13:20 pm
1460
ब्रिस्बेन : रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद बाद रविचंद्रन अश्विन ने इस बात का ऐलान किया. पांचवें दिन जब मैच रुका तो टीम इंडिया के सदस्य ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे, इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली को गले लगाया.इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी अश्विन संभवत: जल्द टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे. वहीं मैच में ब्रेक के दौरान अश्विन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से भी बात की. इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया.
38 साल के अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम कुल 537 टेस्ट विकेट हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट 37 बार अपने नाम किए. वहीं वो सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (11 बार) अपने नाम कर चुके हैं, जो मुरलीधरन के बराबर है. स्पिनर के तौर पर उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 50.7 (200+ विकेट) है, जो सर्वाधिक है. रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट में बॉलिंग रिकॉर्ड काफी शानदार रहा. तमिलनाडु के इस स्पिनर ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लगातार टेस्ट टीम में बने रहे. अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से 537 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट हॉल लिए. वहीं 8 बार मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए. पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 7/59 है. जबकि किसी टेस्ट मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 13/140 रहा है.
अश्विन ने 116 वनडे इंटरनेशनल में 33.20 की औसत 156 विकेट चटकाए हैं. ओडीआई में उनका बेस्ट बॉलिंग विश्लेषण 25 रन देकर चार विकेट रहा. उधर अश्विन ने 65 टी20 इंटरनेशनल में 23.22 की औसत से 72 विकेट अपने नाम किए. उनका टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट प्रदर्शन आठ रन देकर चार विकेट रहा है.
अगर बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो अश्विन खासकर टेस्ट मैचों में काफी बेहतरीन रहे. अश्विन ने 151 टेस्ट पारियों में 25.75 की औसत से 3503 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 63 पारियों में 707 रन दर्ज हैं. वहीं,टी20 इंटरनेशनल में अश्विन 19 पारियों में 184 रन ही बना सके.
अश्विन टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड-
गेंदबाजी- 106 टेस्ट, 537 विकेट, 7/59 पारी में बेस्ट बॉलिंग, 13/140 मैच में बेस्ट बॉलिंग, 24.00 एवरेज
बल्लेबाजी- 106 टेस्ट, 151 पारी, 3503 रन, 124 उच्चतम, 25.75 एवरेज
अश्विन के टेस्ट शतक-
103 रन बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई, 2011
124 रन बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 2013
113 रन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016
118 रन बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, 2016
106 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021
113 रन बनाम बांग्लादेश, चेन्नई, 2024