खेल

भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, सीरीज़ पर किया कब्ज़ा

नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला 150 रनों से जीत लिया है. यह टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया. मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट गंवाकर 247 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले 17 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. इसके बाद उसे दूसरे सबसे तेज शतक में बदल दिया. अभिषेक ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जमाया. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.
उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 40 गेंदों पर सेंचुरी जमाई थी. हालांकि भारतीयों में रोहित शर्मा के नाम 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब भी अटूट है. ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का यह रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. उन्होंने पिछले साल ही 17 जून 2024 को साइप्रस टीम के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक जमाया था. इस मैच में भारतीय टीम के लिए अभिषेक ने 54 गेंदों पर कुल 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान 13 छक्के और 7 चौके जमाए. जबकि तिलक वर्मा ने 15 गेंदों पर 24 रन जमाए. अभिषेक और तिलक के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 115 रनों की साझेदारी हुई. शिवम दुबे ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि मार्क वुड को 2 सफलताएं मिलीं.
भारतीय प्लेइंग-11 में शमी की एंट्री
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. कप्तान सूर्या ने भारतीय प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है. जबकि एक बार फिर पेसर अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है. भारतीय टीम पिछले छह सालों में अपने घरेलू मैदान पर कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है. भारत की अपने घर पर आखिरी टी20 सीरीज हार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी. उसके बाद से भारत ने अपने घर पर 17 टी20 सीरीज खेले, जिसमें से उसने 15 जीते और दो सीरीज ड्रॉ रहे.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में हमेशा ही भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 29 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 17 मैच जीते, जबकि 12 में इंग्लैंड को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.
भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 में हेड-टू-हेड
कुल मैच - 29
भारत जीता- 17
इंग्लैंड जीता- 12
मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की टीम- फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
भारत इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. फिर चेन्नई टी20 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट विकेट से हराया. हालांकि इंग्लिश टीम ने पलटवार करते हुए राजकोट टी20 में भारत को 26 रनों से पराजित किया. पुणे में हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 15 रनों से मैच जीता. देखा जाए तो टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड पर थोड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 16 मैच जीते, जबकि 12 में इंग्लैंड को विजय हासिल हुई. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती है, तब टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.

Leave Your Comment

Click to reload image