खेल

लीजेंड-90 लीग : रायपुर में आज 2 मैच होंगे शाम 4 और 7 बजे

रायपुर। रायपुर में लीजेंड-90 लीग हो रहा है, आज 2 मैच शाम 4 और 7 बजे होंगे। शुक्रवार को लीजेंड-90 लीग के दूसरे दिन राजस्थान किंग्स और दुबई जॉइंट्स के बीच मुकाबला हुआ। राजस्थान-किंग्स की टाइट गेंदबाजी से दुबई-जॉइंट्स की टीम साफ हो गई। राजस्थान-किंग्स ने 111 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि धीमी बल्लेबाजी से दुबई-जॉइंट्स को 4 रनों से हारना पड़ा।
वहीं दूसरे मैच में गुजरात ने बिग-बॉयस को 6 विकेट से हराया। बिग-बॉयस 15 ओवर में 123 रन ही बना सकी, जबकि गुजरात के चंद्रपाल हेमराज ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जड़े। 32 गेंदों में 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ये मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image