न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में पाकिस्तान के शाह पर लगा जुर्माना
18-Mar-2025 3:12:39 pm
1230
पाकिस्तान। पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ट्वेंटी-20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और तीन डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं। खुशदिल रविवार को आठवें ओवर में सिंगल लेते समय न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैक फॉल्क्स से टकरा गए। फॉल्क्स की पीठ बल्लेबाज की तरफ थी, जिसने उन्हें अपने बाएं कंधे से चोट पहुंचाई।
कोई सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि खुशदिल ने मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया। पिछले 24 महीनों में खुशदिल का यह एकमात्र अपराध था। खुशदिल ने पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 32 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड ने नौ विकेट से मैच जीता। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को डुनेडिन में होगा।