इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स को मिला 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड
27-Nov-2021 4:09:43 pm
699
भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. आज हम आपको उन 5 इंडियन प्लेयर्स से रूबरू करा रहे हैं जिन्होंने अपने डेब्यू वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड हासिल किया केएल राहुल ने 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में वनडे डेब्यू किया था. उस मैच में राहुल ने 100 रनों की शानदार पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड के हकदार बने. इसी सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 60 रनों की नाबाद पारी खेली. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला.
विजय भारद्वाज ने 26 सितंबर 1999 कीनिया की राजधानी नैरोबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस सीरीज में भारत और प्रोटियाज टीम के अलावा कीनिया और जिम्बाब्वे भी शामिल थी. इस सीरीज में विजय ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए, यही वजह है कि उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया. रमन लांबा ने 7 अक्टूबर 1986 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, उन्होंने अपने पहले 6 वनडे मुकाबलों में 61,1,20,74, 17 और 102 रनों की पारी खेलते हुए कुल 275 रन बनाए थे. इस खेल की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड मिला था. लेकिन वो अपने करियर में 32 वनडे ही खेल पाए और 27 की औसत से 783 रन अपने नाम किए.
बृजेश पटेल ने 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में वनडे डेब्यू किया था, तब अजीत वाडेकर टीम इंडिया के कप्तान थे. पहले मैच में बृजेश ने 78 गेंदों में 82 रन की पारी खेली. अगले मैच में वो 12 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए, लेकिन उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया सूर्यकुमार यादव ने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में वनडे डेब्यू किया था. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सूर्य को ये सुनहरा मौका मिला जिसे उन्होंने जमकर भुनाया. पहले वनडे में उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली, दूसरे में फिफ्टी लगाई और तीसरे में उन्होंने 40 रन की पारी खेली. इस शानदर प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला |