खेल

एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का ऐलान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसी महीने की 23 तारीख से शुरू हो रहे अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने साथ ही नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगाए जाने वाले कैम्प के लिए भी 25 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जो 11 से 19 दिसंबर तक शिविर में हिस्सा लेगी। एशिया कप की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात में 23 दिसंबर से हो रही है। इससे पहले टीम बेंगलुरू में एनसीए में हिस्सा लेगी।
टीम की कमान दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल को मिली है. साथ ही टीम में दो विकेटकीपरों को जगह मिली है. दिनेश बना और आराध्य यादव ये दो विकेटकीपर हैं. इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच मेजबान यूएई के खिलाफ 23 दिसंबर को खेलना है. इसके बाद 25 दिसंबर को भारत का सामना अपने चिर प्रतिदंद्वी पाकिस्तान से होगा. 27 दिसंबर को भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. लीग चरण के बाद पहला सेमीफाइनल 30 दिसंबर को खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल में भी तारीख को खेला जाएगा. फाइनल नए साल में एक जनवरी को खेला जाएगा.
ऐसी है टीम:-
एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह पन्नू, अंग्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशीद, अन्नेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल ताम्बे, निशांत सिंधू, दिने बना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगद बावा, राजवर्धन हनगारगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशित रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओसवाल, वास वुत्स (फिटनेस पर निर्भर)

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image