खेल

बिंदिया रानी ने स्वर्ण, गुरुराजा ने जीता रजत पदक

नई दिल्ली। पहली बार विश्व चैंपियनशिप में खेल रहीं मणिपुर की बिंदिया रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन एंड जर्क में ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में स्वर्ण पदक जीत लिया।
55 किलो में बिंदिया का यह प्रदर्शन इस वजह से भी खास है क्योंकि वह उच्च लिफ्टरों को छोड़ बी गु्रप में थीं। बावजूद इसके उनके हिस्से में स्वर्ण आया। हालांकि वह स्नैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के चलते टोटल में चौथे स्थान पर रहीं। बिंदिया और 61 किलो में गुरुराजा ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में रजत जीता। विश्व चैंपियनशिप व राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप एक साथ हो रही हैं। 
बिंदिया ने स्नैच में 84 और क्लीन एंड जर्क में 114 किलो वजन उठाया। उनका कुल वजन 198 रहा। क्लीन एंड जर्क में उनसे ज्यादा वजन किसी और लिफ्टर ने नहीं उठाया। मीराबाई चानू के 2017 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के बाद यह देश का इस चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image