खेल

अब 9 साल के बाद ये खिलाड़ी आईपीएल में दिखाएंगे जलवा

 आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन कुछ ही दिनों में होने वाला है. बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों को शॉट लिस्ट किया है. ये खिलाड़ी करीब 9 साल के बाद आईपीएल ऑक्शन में उतरने वाला है. इतना ही नहीं ये खिलाड़ी भारत को 2 बार वर्ल्ड कप भी जितवा चुका है. अब बस इस खिलाड़ी को यही उम्मीद होगी की कैसे भी कोई टीम उसे खरीद ले.

भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत  का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शनके लिए शॉट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों में शामिल है. श्रीसंत 50 लाख रुपये वाली बेस प्राइज में रखे गए हैं. एस श्रीसंत ने अपना आखिरी मैच 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था. अब 9 साल के बाद ये खिलाड़ी एक बार फिर से आईपीएल में उतरने के लिए एकदम तैयार है. बस वो उम्मीद यही कर रहे होंगे कि कोई टीम उन्हें खरीद ले.

भारत को जिताए दो वर्ल्ड कप
किसी समय एस श्रीसंत  भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में शुमार थे. वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे. 2013 के आईपीएल (IPL) स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए 7 साल के निलंबन रहने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज केरल की टीम में जगह पाने के बाद खुशी जाहिर की है.

7 साल से थे बैन
एस श्रीसंत को आईपीएल  2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और श्रीसंत ने 2020 में 7 साल का लंबा बैन झेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में फिर से वापसी की. श्रीसंत ने आईपीएल के लिए भी रजिस्टर किया था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया.
 
बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का आयोजन 12, 13 और 14 फरवरी को बेंगलुरू में करेगा. यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं. कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा. इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं|

Leave Your Comment

Click to reload image