खेल

मुंबई सिटी एफसी चैम्पियंस लीग में जीत दर्ज करने वाला पहला भारतीय क्लब बना

मुंबई सिटी एफसी ने इतिहास रच दिया है. मुंबई एफसी शीर्ष स्तर के एएफसी एशियाई चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया है. मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद मुंबई ने इराक की दिग्गज टीम एयर फोर्स क्लब के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए को उलटफेर किया और 2-1 से जीत दर्ज की.ग्रुप बी के मुकाबले में 59वें मिनट में मुंबई की टीम पिछड़ गई थी, जिसके बाद 70वें मिनट में पेनल्टी पर डिएगो मॉरिसियो के गोल की बदौलत मुंबई ने बराबरी हासिल की. पेनल्टी बॉक्स में मॉरिसियो को गिराने के बाद यह पेनल्टी मिली थी.

डिफेंडर राहुल भेके ने इसके बाद कॉर्नर किक पर 75वें मिनट में हैडर से गोल दागकर मुंबई सिटी एफसी को 2-1 की बढ़त दिलाई, जो निर्णायक साबित हुई. मुंबई सिटी ने 2020-21 में इंडियन सुपर लीग शील्ड और ट्रॉफी जीती थी. पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद स्थानापन्न खिलाड़ी हम्मादी अहमद ने 3 बार के एएफसी कप चैंपियन एयर फोर्स क्लब को 1-0 की बढ़त दिलाई थी.मुंबई की टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अल शबाब के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस जीत से आत्मविश्वास से भरी मुंबई सिटी की टीम गुरुवार को यूएई के अल जजीरा से भिड़ेगी, जबकि एयर फोर्स क्लब इसी दिन सऊदी अरब के अल शबाब एफसी के खिलाफ उतरेगा |

Leave Your Comment

Click to reload image