खेल

मैक्स वर्स्टापेन ने जीती इमिला-रोमाग्ना ग्रांप्री

इमिला-रोमाग्ना ग्रांप्री में रेड बुल का जलवा रहा। वर्स्टापेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक तरफा अंदाज में यह रेस अपने नाम की। वहीं, टीम के दूसरे ड्राइवर सर्जियो पेरेज दूसरे नंबर पर रहे। इटली में हुई इस रेस में फरारी के ड्राइवर कार्लोस सैंज पहले लैप में दुर्घटना का शिकार होकर रेस से बाहर हो गए। वहीं चैपियनशिप में पहले स्थान पर रहने वाले चार्ल्स लेकलेर्क छठे स्थान पर रहे। वहीं मैक्लारेन के लिए लैंडो नोरिस ने पदक जीता।

पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले वर्स्टापेन ने इस रेस में शानदार शुरुआत की। उन्होंने शुरुआती क्षणों में ही बढ़त बना ली थी और इसे अंत तक कायम रख जीत हासिल की। उन्होंने अपने करियर में दूसरी बार पो पोजीशन से शुरुआत करते हुए ग्रैंड चेलेम जीता है। इस रेस में सबसे तेज लैप भी उनके नाम रहा। वहीं हर लैप के बाद वो पहले स्थान पर रहे। इससे पहले शनिवार को भी उन्होंने जीत हासिल की थी और इस ग्रांप्री में अधिकतम 34 प्वाइंट हासिल किए।

मर्सडीज के जॉर्ज रसेल ने भी रेस की शानदार शुरुआत की थी और सात स्थान ऊपर चौथे पायदान पर थे। अंत में अल्फा के वल्टेरी बोटास के साथ उनके बेहतरीन जंग हुई और एक सेकेंड के अंतर से रसेल ने चौथा स्थान हासिल किया। शुरुआत में पिछड़ने वाले लेकार्क ने बाद में वापसी करते हुए छठा स्थान हासिल किया। वहीं, बोटास को पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। अल्फाटौरी के लिए युकी सुनोडा सातवें स्थान पर रहे। एस्टोन मार्टिन के सेबेस्टियन वेटल आठवें स्थान पर रहे।हास के केविन मैग्नीसेन ने शानदार शुरुआत करते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया था। हालांकि, बाद में वो पिछड़ गए और उन्हें नौवें स्थान के साथ संतोष करना पड़ा। एस्टोन मार्टिन के लैंस स्टॉर्ल भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे। इस रेस से पहले एस्टोन मार्टिन के पास कोई प्वाइंट नहीं था, लेकिन सेबेस्टियन वेटल और लैंस स्टॉर्ल ने मिलकर अपनी टीम को दो प्वाइंट दिलाए हैं |

Leave Your Comment

Click to reload image