खेल

एशियन यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत की जीत

हिमांचल प्रदेश: बैंकॉक में सोमवार से शुरू हुई एशियन महिला यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने जीत से आगाज किया है। भारतीय टीम का पहला मैच मेजबान थाईलैंड से हुआ। भारतीय टीम ने दो सीधे सेट जीतकर मैच अपने नाम किया। पहले सेट में भारत ने 16 और थाईलैंड ने 15 गोल किए। दूसरे सेट में भारत ने 13 और थाइलैंड ने 12 गोल किए। भारतीय टीम में हिमाचल प्रदेश की चार खिलाड़ी शामिल हैं। मैच में हिमाचल की जस्सी ने सर्वाधिक 13, संजना ने 10 और वंशिका ने दो गोल किए, जबकि गोलकीपर चेतना ने बेहतरीन बचाव किए।

मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका और कोच स्नेहलता ने जीत पर खुशी व्यक्त की और भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस चैंपियनशिप में भी प्रदेश की बेटियां मेडल लेकर आएंगी। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जगह मोहन राव ने बताया कि अगला मैच 26 अप्रैल को हांगकांग के साथ होगा। भारतीय ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष डॉ. आनंदेश्वर पांडे, हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, कोषाध्यक्ष टीपी पांडे, मोरसिंघी पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश ठाकुर और कर्ण चंदेल ने भारतीय टीम को बधाई दी है।

Leave Your Comment

Click to reload image