खेल

ब्राजील में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते 9 स्वर्ण और 6 रजत समेत कुल 28 पदक

ब्राजील के साओ पाउलो में आयोजित छह दिवसीय पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय दल का दबदबा रहा। बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय लेवल 2 की इस प्रतियोगिता का आयोजन दो साल के अंतराल के बाद हुआ। भारत ने इसमें कुल 28 पदक अपने नाम किए, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 6 रजत और 13 कांस्य पदक जीते।

विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुकांत कदम ने यहां एसएल4 वर्ग में रजत पदक जीता जबकि प्रमोद भगत ने दो कांस्य पदक अपने नाम किए। सुकांत कदम को फाइनल में हमवतन तरुण ढ़िल्लों के हाथों कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जबकि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत को भारत के ही नितेश ने करीबी मुकाबले में हराया

भारत की तरफ से नितेश कुमार, तरुण ढ़िल्लों, मनदीप कौर, ज्योति वर्मा, मनीषा रामदास ने अलग-अलग वर्गों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इनके अलावा युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में कुल चार गोल्ड मिले।

Leave Your Comment

Click to reload image