खेल

भारतीय टीम की टक्कर चीन से

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान शानदार खेल दिखाने वाली भारतीय महिला टीम मंगलवार को महिला हॉकी विश्व कप में चीन से भिड़ेगी। इस दौरान महिला टीम खामियों को दूर करके चीन को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करना चाहेगी। कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया की अगुवाई में भारत ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाते हुए पूल बी के अपने पहले मैच में रविवार को इंग्लैंड को बराबरी पर रोका। उप कप्तान दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर और उदिता ने बेहतरीन खेल दिखाया जिससे इंग्लैंड की टीम 60 मिनट के खेल के दौरान एक भी पेनाल्टी कॉर्नर हासिल नहीं कर सकी।

टीम की एकमात्र चूक नौवें मिनट में इसाबेला पेटर का गोल रहा। इसे छोड़ दिया जाए तो भारत की रक्षापंक्ति इंग्लैंड के प्रयासों को नाकाम करने में सफल रही। भारतीय टीम ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के मामले में एक बार फिर निराश किया और टीम 7 पेनाल्टी कॉर्नर पर सिर्फ एक गोल कर सकी,जो 28वें मिनट में वंदना कटारिया ने किया। भारत ने भी इंग्लैंड के खिलाफ कई मौके बनाए लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाफ इनमें से अधिकांश को भुनाने में विफल रहे।
 
फॉर्म और रैंकिंग को देखते हुए दुनिया की आठवें नंबर की भारतीय टीम अब अग्रिम पंक्ति की खामियों को दूर करके दुनिया की 13वें नंबर की टीम चीन को हराने का प्रयास करेगी, जिसने रविवार को पूल बी के एक अन्य मैच में न्यूजीलैंड को 2-2 से बराबरी पर रोका। इन टीमों के बीच हुए पिछले दोनों मुकाबले भारत ने जीते हैं। ओमान में आयोजित हुए एफआईएच प्रो लीग मुकाबले के पहले मैच में चीन को 7-1 से हराने के बाद भारत ने दूसरा मैच 2-1 से जीता था। पूल बी के एक अन्य मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

Leave Your Comment

Click to reload image