खेल

जानिए भारत और इंग्लैंड के बीच कब और कहां खेला जाएगा पहला टी20

भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में गुरुवार (7 जुलाई) को आमने सामने होंगी. यह मुकाबला साउथैम्पटन में खेला जाएगा. एजबेस्टन में पुनर्निधारित 5वें टेस्ट मैच में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया टी20 सीरीज में जीत से आगाज करना चाहेगी. पहले टी20 में ऋषभ पंत, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलेगा. पंत की जगह पहले टी20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से इंग्लैंड टी20 सीरीज बेहद अहम कोरोना से उबरने के बाद रोहित ने बुधवार को पहली बार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि टी20 सीरीज से यह पता चल जाएगा कि टी20 विश्व कप से पहले टीम की क्या स्थिति है. उन्होंने कहा, ''इस साल के आखिर में विश्व कप होना है लिहाजा यह सीरीज अहम है और हर मैच महत्वपूर्ण है.'' कप्तान ने यह भी कहा कि हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक भारतीय रणनीति का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ''उमरान हमारी रणनीति में शामिल है. हम फिलहाल उसे उसकी भूमिका समझा रहे हैं और यह भी कि टीम उससे क्या चाहती है.'

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलि इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: जेसन रॉय, जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टोपले और मैट पर्किंसन.

Leave Your Comment

Click to reload image