खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर, धाकड़ खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस बरकार

 
झूठा-सच @ - टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज जीतने पर भी होगी. हालांकि दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है. वहीं पहले मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
बता दें कि, टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन 5 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में एक बार फिर रोहित और धवन की ओपनिंग जोड़ी मैदान में देखने को मिलने वाली है. जबकि पिछले टी-20 मैच में चोटिल हुए विराट कोहली के खेलने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. कोहली ग्रोइन इंजरी का शिकार हुए हैं.
 
 
जानकारी के अनुसार यदि कोहली आराम करते हैं, तो कप्तान रोहित अपनी प्लेइंग इलेवन में विराट की जगह ईशान किशन को मौका दे सकते हैं. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टी20 मुकाबले में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव का बाहर बैठाना मुश्किल होगा.
वहीं अगर मेजबान टीम इंग्लैंड की बात की जाए तो ये टीम बहुत ही संतुलित और खतरनाक नजर आ रही है. इंग्लैंड की टीम में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की भरमार है. ऐसे में इंग्लैंड भारतीय टीम के बीच वनडे सीरीज काफी रोमांचक साबित होने वाली है.
 
संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
 
इंग्लिश टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, रीस टॉपले और मैट पार्किंसन.

Leave Your Comment

Click to reload image