खेल

शाहीन शाह अफरीदी 'शतक' के करीब, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने श्रीलंका को २२२ रन पर समेटा

झूठा-सच @ नई दिल्ली। पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गॉले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को तीसरे सेशन में श्रीलंका को उसकी पहली पारी में २२२ रनों पर ढेर कर दिया। अफरीदी के टेस्ट क्रिकेट में अब तक ९९ विकेट हो चुके हैं और अब वह विकेटों के मामले में खास 'शतक' लगाने से केवल एक ही विकेट दूर हैं।
इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम के बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (०१) शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए। फिर ओशादा फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए ४९ रन की साझेदारी की। 
श्रीलंका ने फिर महज आठ रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए जिससे उसका स्कोर एक विकेट पर ६० रन से चार विकेट पर ६८ रन हो गया। लंच के बाद दिनेश चांदीमल १२ और धनंजय डि सिल्वा ने आठ रन से आगे खेलना शुरू किया। चांदीमल ने हालांकि ११५ गेंदों प ७६ रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और वह पहली पारी में अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे।
डि सिल्वा १४ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मेजबान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। आखिर में महीश थीक्षना ने ६५ गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से ३८ रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को २०० के पार पहुंचाया। थीक्षना ने कसुन रजिता के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए ४५ रनों की साझेदारी की। 
पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने पहली पारी में सबसे ज्यादा ४ विकेट चटकाए। उनके अलावा हसन अली और यासिर शाह ने दो-दो जबकि नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट झटके।
 

Leave Your Comment

Click to reload image