खेल

शूटर मैराज अहमद खान ने जीता स्वर्ण पदक

भारत के दिग्गज शूटर मैराज अहमद खान ने सोमवार को चांगवोन में इतिहास रच दिया। उन्होंने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में मेन्स स्कीट इवेंट में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। 46 साल के उत्तर प्रदेश के मैराज ने 40 शॉट फाइनल इवेंट में 37 का शानदार स्कोर बनाया और कोरिया के मिंसू किम और ब्रिटेन के बेन लेवेलिन को हरा दिया।मिंसू ने 36 के स्कोर के साथ रजत और बेन ने 26 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। दो बार के ओलंपियन मैराज इस साल आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय दल के सबसे उम्रदारज सदस्य हैं। वह 2016 में रियो डी जैनेरियो शूटिंग वर्ल्ड कप में रजत पदक भी जीत चुके हैं।

मैराज खान
इससे पहले सोमवार को ही अंजुम मौदगिल, अशी चौकसे और सिफ्त कौर सामरा की तिकड़ी ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन टीम इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इस तिकड़ी ने तीसरे स्थान के लिए मैच में ऑस्ट्रिया की शेलीन वेबेल, नदीन उंगेरैंक और रेबेका कोएक की टीम को 16-6 से हरा दिया।

अंजुम मौदगिल
अंजुम ने रविवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन विमेंस सिंगल्स इवेंट में भी कांस्य पदक जीता था। इस पदक के साथ अंजुम 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में दुनिया की नंबर एक निशानेबाज भी बन गईं। पदक तालिका की बात करें तो भारत 13 पदक के साथ अब भी शीर्ष पर बरकरार है। भारत ने अब तक पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image