T20 सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया
26-Jul-2022 2:55:39 pm
593
वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में मेजबानों को धूल चटाने के बाद सीरीज अपने नाम कर ली है। दोनों टीमें अब अब क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में आखिरी मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होने वाली है। जिसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज का बिगुल भी बज जाएगा, इस साल टी20 विश्वकप भी होने वाला है, इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर 20 ओवर की सीरीज को लेकर दिलचस्पी बढ़ी हुई है। टी20 सीरीज में शामिल दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी त्रिनिदाद में पधार चुके हैं।
केएल राहुल टीम के साथ नहीं आए नजर
भारत से रवाना हुए खिलाड़ियों में कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन है, कुलदीप संभवतः चोटिल होने के चलते इंग्लैंड दौरे पर चयनित नहीं किये गए थे। इसके अलावा अभी तक सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर किसी भी प्रकार की अपडेट सामने नहीं आई है, टी20 सीरीज के लिए उनका चयन फिटनेस पर निर्भर है। लेकिन कुछ दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की भी खबर आई थी। जिसके बाद उनके विंडीज सीरीज खेलने पर संशय बरकरार है।
29 जुलाई से होगी टी20 सीरीज की शुरुआत
इसके साथ ही आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल यानि 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारत के पास क्लीनस्वीप करने का अच्छा मौका है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। जिसमें रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 सीरीज का शेड्यूल
- July 29, 2022 West Indies vs India 1st T20I Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad 8 PM
- Aug 1, 2022 West Indies vs India 2nd T20I Warner Park, Basseterre, St Kitts 8 PM
- Aug 2, 2022 West Indies vs India 3rd T20I Warner Park, Basseterre, St Kitts 8 PM
- Aug 6, 2022 West Indies vs India 4th T20I Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida 8 PM
- Aug 7, 2022 West Indies vs India 5th T20I Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida 8 PM