खेल

बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप: लक्ष्य, प्रणय प्री-क्वार्टरफाइनल में

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. नौवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में स्पेन के लुईस एनरिक परेरा को 21-10, 21-17 से हराया. अब अगले मैच में उनका सामना अपने ही साथी एचएस प्रणय से होगा. बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप जापान में खेली जा रही है.

लक्ष्य सेन  ने इसी महीने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. इसी कारण उन्हें वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप  में भी खिताब का दावेदार माना जा रहा है. वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में लक्ष्य का सामना दुनिया के 74वें नंबर के खिलाड़ी लुईस एनरिक परेरा से हुआ. परेरा अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सके. लक्ष्य सेन ने उन्हें महज 36 मिनट में हरा दिया. लक्ष्य की मौजूदा रैंकिंग 10 है.

लक्ष्य सेन की जीत के कुछ देर बाद एचएस प्रणय कोर्ट में उतरे. उनके सामने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोता की चुनौती थी. लेकिन विश्व चैंपियनशिप आसान चुनौती पार करके तो जीती नहीं जातीं. एचएस प्रणय को यह बात अच्छे से मालूम है. उन्होंने भी कड़ी चुनौती के सामने अपने खेल का स्तर उठाया और केंटो मोमोता को 21-17, 21-16 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली |
 

Leave Your Comment

Click to reload image