खेल

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में आकाश चंद्राकर ने जीता गोल्ड मैडल

झूठा सच @  रायपुर / महासमुन्द :-  ग्राम नारा निवासी आकाश चंद्राकर ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पादक जीतकर समाज व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उनका चयन अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। संसदीय सचिव निवास पहुंचकर उन्होंने संसदीय सचिव से मुलाकात की। जहाँ संसदीय सचिव ने आकाश का सम्मान किया।

आकाश चंद्राकर संसदीय सचिव निवास पहुंचे। जहां संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान आकाश ने बताया कि अर्बन गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 9 सितम्बर से कुश्ती प्रतियोगिता का काइट कॉलेज विधानसभा रोड नरदहा छत्तीसगढ में आयोजित किया गया था। इसमें कुल 22 मैचेस खेले गए। जिसमें केरल, गुजरात, हरियाणा सहित पांच राज्य के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इसमें छत्तीसगढ़ से 22 खिलाडियों ने हिस्सा लिया।
कुश्ती प्रतियोगिता में ग्राम नारा के कुश्ती खिलाड़ी आकाश चंद्राकर पिता प्रहलाद चंद्राकर ने गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश के साथ ही गांव परिवार का नाम रौशन किया। आकाश की इस उपलब्धि पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनका सम्मान किया। साथ ही समाज को गौरवान्वित करने वाले आकाश भाई के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस खेल में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

 

Leave Your Comment

Click to reload image