दुनिया-जगत

पाकिस्तान की जेल में बंद मध्यप्रदेश के प्रहलाद की वतन वापसी

भोपाल :-  मध्यप्रदेश के सागर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनजाने में पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रवेश करने के बाद वहां की जेल में लंबे समय तक बंद रहे 57 वर्षीय प्रहलाद सिंह राजपूत रिहा होकर मंगलवार शाम को संभवत: अपने घर वापस लौटेंगे । राजपूत को सोमवार की शाम पाकिस्तान ने अटारी वाघा सीमा पर सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया है। 

राजपूत सागर जिला मुख्यालय से करीब 46 किलोमीटर दूर गौरझामर थाना क्षेत्र के घोसी पट्टी गांव का निवासी है और वर्ष 1998 से अपने घर से लापता हो गया था। सागर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अतुल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘प्रहलाद को सोमवार शाम को करीब चार बजे पाकिस्तान ने भारत को सौंप दिया । बीएसएफ ने राजपूत को सागर पुलिस टीम के हवाले कर दिया है। उसका भाई भी उसे वापस लाने के लिए साथ गया है। पुलिस टीम उसे लेकर आ रही हैं और मंगलवार शाम तक उनके सागर लौटने की संभावना है।’’ 

उन्होंने कहा कि उसके परिवार एवं ग्रामीणों के अनुसार प्रहलाद वर्ष 1998 में अपने घर से लापता हो गया था और वह कब और कैसे पाकिस्तान पहुंचा, इसका पता नहीं चल सका है। सिंह ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के मुताबिक प्रहलाद को शुरू में पाक अधिकृत कश्मीर में जेल में बंद किया गया था और फिर उसे रावलपिंडी जेल में शिफ्ट किया गया था। उन्होंने कहा कि पाक जेलों में उसके द्वारा बिताए गए समय का पता नहीं है

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत सरकार को वर्ष 2015 में पाकिस्तान की जेलों में बंद 17 मानसिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के बारे में सूचित करते हुए कहा था कि वे अपने आवास के पते के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। सिंह ने बताया, ‘‘इस सूची में राजपूत का नाम भी बताया गया था, लेकिन उस समय उसकी पहचान का पता नहीं चल सका था। वर्ष 2020 में उसके भाई ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर के कार्यालय में आवेदन दिया था। इस आवेदन के आधार पर तथ्यों की पुष्टि की गई और उसकी पहचान का पता चला।’’ उन्होंने कहा कि इसके बाद विदेश मंत्रालय को सूचना और दस्तावेज भेजे गए और बाद में उसकी रिहाई सुनिश्चित की जा सकी। 

Leave Your Comment

Click to reload image