दुनिया-जगत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आज हुए बम धमाके में 3 की मौत ,20 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आज यानी रविवार को सुबह एक बम धमाका हुआ। क्वेटा के मास्तुंग रोड पर स्थित एक चेकपोस्ट पर ये आत्मघाती हमला हुआ। इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई जबकि कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं। बलूचिस्तान काउंडर-टेररिजम डिपार्टमेंट ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें सोहाना खान एफसी चेकपोस्ट को निशाने पर लिया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि सीटीडी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

इस विस्फोट के बाद घटनास्थल पर तुरंत बाद पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​और बचाव अधिकारी पहुंच गए हैं। घायलों को शेख जैद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने चेकपोस्ट पर कानून प्रवर्तन एजेंसी के वाहन में अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी। इसके बाद ही यहां पर जोरदार धमाका हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ ही अब खबर है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में पाकिस्तान सुरक्षा बल को निशाना बनाया गया था।

Leave Your Comment

Click to reload image