दुनिया-जगत

सीमा पर भारत की निगरानी के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नए सेना कमांडर की नियुक्ति

झूठा सच @ रायपुर :- चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जनरल वांग हैजियांग को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वेस्टर्न थिएटर कमांड का नया कमांडर नियुक्त किया है। वेस्टर्न थिएटर कमांड भारत के साथ सीमाओं की निगरानी करता है। स्थानीय वेबसाइट चाइनामिल के मुताबकि, चिनफिंग ने वांग और चार अन्य सैन्य अधिकारियों को जनरल के पद पर पदोन्नत किया है। सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का ओवरआल हाईकमान है।

पिछले साल मई में पूर्वी लद्दाख गतिरोध शुरू होने के बाद जनरल वांग पश्चिमी थिएटर कमान का नेतृत्व करने वाले चौथे कमांडर हैं। दोनों पक्षों के सैनिकों के गलवान घाटी, पैंगोंग त्सो और गोगरा से बाहर निकलने से तनाव कुछ हद तक कम हो गया है।चीन की वेस्टर्न थिएटर कमान शिनजियांग और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्रों के साथ-साथ भारत के साथ सीमा की निगरानी करती है। 

इस वजह यह पीएलए में एक कमान के तहत सबसे बड़ा भौगोलिक क्षेत्र बन जाता है। 59 वर्षीय जनरल शू पिछले साल मई में लद्दाख में तनाव शुरू होने के बाद पश्चिमी कमान का नेतृत्व करने वाले तीसरे जनरल थे। इससे पहले जनरल झांग जुडोंग को पिछले साल 19 दिसंबर को कमान का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया था, जो पीएलए से सेवानिवृत्त हुए 65 वर्षीय जनरल झाओ जोंगकी की जगह लेंगे।
 

Leave Your Comment

Click to reload image