दुनिया-जगत

पाकिस्तान में फिर कांपी धरती, भूकंप के झटके से सहम उठे लोग

  • जानें क्या थी तीव्रता...
नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर से धरती डोली है. पाकिस्तान में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पाकिस्तान में सुबह 9.13 बजे यह भूकंप आया.
इससे पहले पिछले महीने पाकिस्तान में जोरदार भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 थी, जिसके झटके लोगों ने कुछ सेकेंड तक महसूस किए थे. इससे पहले श्रीलंका के कोलंबा में 6.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. इस भूकंप की गहराई धरती के अंदर 10 किलोमीटर थी.
इससे पहले 8 दिसंबर को गुजरात के कच्छ जिले के रापर कस्बे के पास 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने कहा था कच्छ जिले के रापर से 19 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में सुबह करीब नौ बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता मापी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 19.5 किलोमीटर गहराई में था.
भूकंप आए तो क्या करें और क्या नहीं-
1- अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.
2- अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
3- अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.
4- अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.
5- मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.
6- कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.
7- अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh