दुनिया-जगत

परेशान किम जोंग उन की धमकी, परमाणु हमले में जरा भी नहीं करेंगे संकोच

उत्तर कोरिया। उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी है। राज्य मीडिया ने गुरुवार को किम जोंग के हवाले से कहा कि अगर कोई दुश्मन उसे उकसाता है तो प्योंगयांग परमाणु हमला करने से नहीं हिचकिचाएगा। केसीएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि किम ने यह टिप्पणी तब की जब वह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के हालिया प्रक्षेपण अभ्यास पर सैनिकों से मुलाकात कर रहे थे।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने नाम न लेते हुए  अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर निशाना साधा है। दरअसल, उत्तर कोरिया पिछले कुछ महीनों से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यासों से परेशान है। उसे लगता है कि इससे उसकी संप्रभुता को खतरा है। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा, “उन्होंने (किम जोंग उन) कहा कि इस बार उनकी दृढ़ सैन्य गतिविधि आक्रामक जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह स्पष्ट है। हम परमाणु हमले में जरा भी संकोच नहीं करेंगे, अब कोई दुश्मन हमे उकसाता है।”
उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कहा कि उसने बढ़ती अमेरिकी शत्रुता को देखते हुए अपने परमाणु हथियार विकसित किए हैं। इसी क्रम में उसने सोमवार को अपने नवीनतम आईसीबीएम का परीक्षण किया। जिसकी संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों ने निंदा की। केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, किम ने कहा कि सोमवार को किया प्रक्षेपण पूरी तरह से सफल रहा। इस परीक्षण ने सेना की ताकत और तेजी से हमला करने की क्षमता को प्रदर्शित किया है। इस परीक्षण में हमने अपनी युद्धक क्षमता को और मजबूत करने के प्रयासों का आह्वान किया है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh