दुनिया-जगत

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद बने सीवीएफ महासचिव

  • कहा- "अब कुछ समय के लिए घाना ही मेरा घर"
माले। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद अब अफ्रीकी देश घाना में शिफ्ट हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने सक्रिय राजनीति से मुक्त होने का एलान किया था। मंगलवार रात एक्स पर नशीद ने बताया कि जलवायु कमजोर मंच के महासचिव के रूप में नया सफर शुरू कर रहे हैं। इस वजह से वे घाना की राजधानी अकरा पहुंचे हैं। सीवीएफ गर्म हो रही धरती के प्रति संवेदनशील देशों की एक अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है। संगठन की स्थापना सन् 2009 में की गई थी। 
एक्स पर ही उन्होंने आगे कहा कि घाना सीवीएफ सचिवालय की मेजबानी कर रहा था। कुछ वर्षों के लिए घाना ही अब मेरा घर होगा। उम्मीद है कि आवश्यक निवेश को अनलॉक किया जाएगा, जिससे स्वच्छ विकास और जलवायु समृद्धि को आगे बढ़ा सकें। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नशीद 2008 से 2012 तक मालदीव के राष्ट्रपति थे। वे 2019 से 2023 तक संसद के अध्यक्ष भी रहे हैं। संसद के संचार निदेशक हसन जियाउ ने कहा कि नशीद घाना जाने वाले हैं, इसकी कोई सूचना नहीं मिली थी।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh