दुनिया-जगत

ताइवान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, ट्रेनें-बिजली सप्लाई ठप, जापान के द्वीपों पर सुनामी

4  लोगों की मौत, 97 घायल
ताइपे। ताइवान के हुलिएन में बुधवार सुबह आए 7.3 तीव्रता के भूकंप से 4 लोगों की मौत हो गई और 97 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र 23.81 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.74 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 12 किमी की गहराई पर था।
भूकंप ने बुधवार को ताइवान की राजधानी ताइपे को हिलाकर रख दिया है. 7.2 तीव्रता के भूकंप के कारण वहां बड़े स्तर पर तबाही देखी गई है. इस भूकंप के कारण कई ऊंची-ऊंची इमारतें ढह गई हैं. अब तक 4 लोगों की मौत की बात सामने आई है, हालांकि भूकंप ने जितना नुकसान पहुंचाया है, उसके मुताबिक यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
ताइवान में भूकंप के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं. बिजली सप्लाई बाधित हो गई है. देशभर में ट्रेन सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके बाद जापान के दो द्वीपों पर सुनामी तक आ गई.
ताइवान के हुआलियन से भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें इमारतों को ढहते देखा जा सकता है. कई घर और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गईं हैं.
भूकंप की वजह से ताइवान में भारी तबाही हुई है. इसके बाद देशभर में ट्रेन सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं. सोशल मीडिया पर इस भूकंप की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पांच मंजिला एक इमारत तिरछी हो गई है.
ताइवान में भूकंप की वजह से कई शहरों में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई है. भूकंप के चलते फिलीपींस में भी सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. ताइवान में स्कूलों और सरकारी कार्यालयों को कामकाज बंद करने का विकल्प दिया गया है. भूकंप के कारण कई ऐतिहासिक धरोहरों को भी नुकसान पहुंचा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से ताइवान में द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले बना एक स्कूल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. जापान की सबसे बड़ी एयरलाइंस जापान एयरलाइंस ने ओकिनावा और कागोशिमा क्षेत्रों से सभी उड़ान सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया है.
सुनामी संभावित इलाकों की ओर जाने वाली उड़ान सेवाओं को डाइवर्ट कर दिया गया है. ताइवान में आए इस भीषण भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में सेना की तैनाती की जा रही है. लोगों के इमारतों में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
ताइवान की राजधानी ताइपे के सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन के सिस्मोलॉजी सेंटर के निदेशक वू चिएन फू ने बताया कि भूकंप के ये झटके पूरे देश में आसपास के द्वीपों पर महसूस किए गए हैं.
ताइवान के इस भूकंप को 25 सालों का सबसे भीषण भूकंप बताया जा रहा है. ताइवान का ये भूकंप इतना जबरदस्त था कि इसके झटके चीन के शंघाई तक महसूस किए गए. चीन की मीडिया का कहना है कि भूकंप के झटके चीन के फुझू, शियामेन, झुआनझू और निंगडे में भी महसूस किए गए. ताइवान में भूकंप के लगभग 15 मिनट बाद जापान के योनागुई द्वीप पर लगभग एक फीट ऊंची सुनामी की लहर देखने को मिली.
ताइवान में बुधवार को आए भूकंप को बीते 25 सालों का देश का सबसे भीषण भूकंप बताया है. इससे पहले 1999 में ताइवान के नोनतू काउंटी में भूकंप आया था, जिसमें 2500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 1300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh