दुनिया-जगत

फेसबुक पर लगे सवालों से निवेशकों को नहीं पड़ा फर्क

झूठा सच @ रायपुर/वाशिंगटन:- एक व्हिसलब्लोअर के खुलासों से फेसबुक कंपनी की दुनिया भर में बदनामी हुई है। व्हिसलब्लोअर फ्रांसिस हॉगेन ने जो दस्तावेज सार्वजनिक किए, उन्हें अब दुनिया भर में फेसबुक पेपर्स के नाम से जाना जाता है। इन दस्तावेजों से सामने आया कि फेसबुक कंपनी ने हमेशा सामाजिक हितों पर अपने मुनाफे को तरजीह दी। इसके लिए उसने वे पोस्ट और पेज भी बने रहने दिए, जिन्हें खतरनाक श्रेणी में बताया गया है। लेकिन इन पेपर्स से सार्वजनिक चर्चाओं में फेसबुक पर चाहे जितने सवाल उठाए गए हों, उसके यूजर्स, विज्ञापनदाताओं, और निवेशकों पर इनसे कोई फर्क नहीं पड़ा है। 

 

Leave Your Comment

Click to reload image