दुनिया-जगत

भारत के उत्सर्जन में नेट जीरो के लक्ष्य को पाने की अवधि का ऐलान

झूठा सच @ रायपुर/ग्लासगो:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में यूएन के जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम कॉप26 में हिस्सा लिया। मोदी ने यहां पहली बार भारत के उत्सर्जन में नेट जीरो के लक्ष्य को पाने की अवधि का ऐलान किया। मोदी ने कहा कि भारत 2070 तक नेट जीरो को हासिल कर लेगा। यानी भारत की तरफ से नेट जीरो तक पहुंचने का जो टारगेट रखा गया है, वो 2050 के वैश्विक लक्ष्य से दो दशक ज्यादा है। हालांकि, मोदी ने भारत की ओर से हो रही इस देरी पर कई तर्क दिए और विकसित देशों से विकासशील देशों के सहयोग की भी मांग की।

 

Leave Your Comment

Click to reload image