दुनिया-जगत

तालिबान बनाने जा रहा खुद की वायुसेना

काबुल:- अफगानिस्तान के सभी प्रांतों पर कब्जा करने के करीब तीन महीने बाद तालिबान ने अब अपनी वायुसेना स्थापित करने का मन बनाया है। आपको बता दें कि तालिबान के पास खासा मात्रा में अमेरिकी विमान मौजूद है और उन्होंने पहले ही अपने लड़ाकों को एक-स्थान से दूसरे स्थान भेजने के लिए विमानों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
काबुल के मुख्य सैन्य अस्पताल पर मंगलवार को आईएसआईएस-के ने हमला किया था। जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद तालिबान ने अस्पताल की छत पर अमेरिका के ब्लैक हॉक समेत 3 हेलीकॉप्टरों को तैनात किया था। केन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान सरकार में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने बताया कि हम पिछली सरकार की वायुसेना का उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

Leave Your Comment

Click to reload image