दुनिया-जगत

शीतकालीन ओलिंपिक खेलों में अमेरिका कर सकता है राजनयिक बहिष्‍का

झूठा सच@एजेंसी :- 2022 में चीन के पेइचिंग में होने वाले शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्‍कार करने पर अमेरिका विचार कर रहा है। राजनयिक बहिष्‍कार के बाद अमरीका इन खेलों में आधिकारिक सरकारी प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजेगा, लेकिन अमरीकी खिलाड़ि‍यों को भाग लेने की अनुमति होगी। मानवाधिकार समर्थकों ने चीन को मानवाधिकार के खराब रिकॉर्ड के लिए जिम्‍मेदार ठहराते हुए विभिन्‍न देशों से इन खेलों में भाग न लेने की अपील की है । मानवाधिकार समर्थक पेइचिंग ओलिंपिक खेलों को नरसंहार खेल बता रहे हैं। चीन सरकार के अधिकारियों ने किसी भी बड़े बहिष्‍कार के विरुद्ध कड़े जवाब की चेतावनी दी है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image