अमेरिकी टैरिफ से फिलीपींस के F-16 सौदे पर असर
11-Apr-2025 4:02:10 pm
793
- राजदूत ने जताई चिंता
World : फिलीपींस के वॉशिंगटन स्थित Ambassador जोस मैनुअल रोमुअलदेज़ ने चेतावनी दी है कि अमेरिका द्वारा आयात पर लगाए गए टैरिफ का असर फिलीपींस की अमेरिकी हथियारों की खरीद क्षमता पर पड़ सकता है।
खासतौर पर 5.58 अरब डॉलर के F-16 लड़ाकू विमान सौदे को लेकर चिंता जताई गई है।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ में फिलीपींस को अभी भी अगले तीन महीने तक 10% शुल्क का सामना करना होगा।