दुनिया-जगत

ड्रोन हमले में किसी भी सैनिक को सजा नहीं देगा अमेरिका

वाशिंगटन। अफगानिस्तान में हुए ड्रोन हमले और 10 अफगान नागरिकों की मौत की सजा अमेरिका अपने सैनिकों को नहीं देगा। न्यूज एजेंसी एएफपी ने पेंटागन के हवाले से लिखा है कि वह ड्रोन हमले में अफगान नागरिकों की मौत की सजा अमेरिका किसी भी सैनिक को देने नहीं जा रहा है। अमेरिका की ओर से इस ड्रोन हमले की जांच के बाद पेंटागन ने कहा था कि इस हमले में किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया था। हालांकि, दस अफगान नागरिकों की मौत एक दुखद गलती थी और यह हमला पुष्टिकरण पूर्वाग्रह और संचार टूटने के साथ संयुक्त निष्पादन त्रुटियों का परिणाम था।

 

Leave Your Comment

Click to reload image