दुनिया-जगत

राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका वासियों से टीका लेने की करेंगे अपील

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन क्रिसमस से महज कुछ दिन पहले अमेरिकावासियों से कोरोना वायरस का टीका लेने की अपील करेंगे ताकि ओमीक्रोन स्वरूप की लहर से सुरक्षा प्रदान की जा सके। बाइडेन की मंगलवार दोपहर होने वाली बहस से पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है, इसके बजाय वह लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं, और कोई अर्हता रखता है तो बूस्टर खुराक ले। साकी ने संवाददातााओं से कहा, ‘‘यह भाषण देश में लॉकडाउन के लिए नहीं होगा। यह भाषण टीकाकरण के फायदे को लेकर होगा।’बाइडेन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार डॉ.एंथनी फाउची ने कहा कि इस सप्ताहांत राष्ट्रपति चेतावनी देंगे कि बिना टीकाकरण के अमेरिकियों के ‘‘शर्दियों के दिन कैसे होंगे।’’

 
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image