दुनिया-जगत

2 लाख गर्भवती महिलाओं को लगेगा कोरोना का टीका

उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुरू हो गया है। राज्य में लगभग दो लाख गर्भवती महिलाओं को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का सुरक्षा कवच मिलेगा। हालांकि गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने अलग से टीकों का कोटा तय नहीं किया है। सामान्य कोटे से ही उनका टीकाकरण किया जाएगा।  


केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य में गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। टीकाकरण से पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। विभाग ने लगभग दो लाख गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन करने की योजना बनाई है। कई जनपदों में गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से टीका केंद्र बनाए गए हैं। जिन जनपदों में अलग केंद्र की व्यवस्था नहीं है, वहां पर पहले से चल संचालित केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। लेकिन टीकाकरण में गर्भवती महिला को प्राथमिकता दी जाएगी।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया का कहना है कि केंद्र की ओर से गर्भवती महिलाओं को कोविड वैक्सीन लगाने के दिशानिर्देश दिए गए थे। सभी जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने के बाद टीकाकरण शुरू किया गया है। गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से वैक्सीन का कोटा निर्धारित नहीं है। सामान्य कोटे से उन्हें वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

प्रदेश में जनपद वार अब तक 18 से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण का प्रतिशत

जिला पहली डोज दूसरी डोज (प्रतिशत में)
अल्मोड़ा 73.8 26.2
बागेश्वर 99.1 29.6
चमोली 84.0 27.7
चंपावत 83.5 24.0
देहरादून 60.8 24.6
हरिद्वार 46.4 11.9
नैनीताल 65.6 20.1
पौड़ी 67.3 25.3
पिथौरागढ़ 69.1 20.2
रुद्रप्रयाग 95.6 24.0
टिहरी 67.6 22.0
ऊधमसिंह नगर 43.5 11.0
उत्तरकाशी 84.2 27.0 
 
कुल- 60.6 19.2

 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh