दुनिया-जगत

यूएई ने यात्रा प्रतिबंधों को किया सख्त

देश के कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक बूस्टर डोज लेनी होगी. उन लोगों को यात्रा से जुड़े नए नियमों में छूट दी जाएगी, जिन्होंने मेडिकल कारणों से कोविड-19 की वैक्सीन नहीं ली है, या फिर मानवीय संकट और इलाज के उद्देश्य से यात्रा कर रहे हैं. एनसीईएमए ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया है, 'यूएई के जिन लोगों ने कोविड-19 की वैक्सीन नहीं ली है, उनपर 10 जनवरी से यात्रा प्रतिबंध लागू हो रहा है. टीकाकरण करा चुके लोगों का भी बूस्टर डोज लेना जरूरी होगा केवल उन्हें छूट दी जाएगी, जिन्होंने मेडिकल कारणों से वैक्सीन नहीं ली. या फिर इलाज कराने और किसी मानवीय मामले के मकसद से यात्रा कर रहे हैं.'

एक दिन में 2 हजार से अधिक केस अमेरिका और यूरोप में अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के बीच यूएई ने यात्रा प्रतिबंध की घोषणा की है. कोविड-19 के मामलों और अस्पतालों में मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के पीछे का कारण ओमिक्रॉन को माना जा रहा है  इसके कारण दुनियाभर में सैकड़ों उड़ानें भी रद्द हुई हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को यूएई ने पिछले 24 घंटों में 2,556 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 764,493 हो गया है. मंत्रालय ने बताया है कि वायरस से एक मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 2,165 हो गई है. 

पीएम मोदी की यात्रा स्थगित हुई इस हफ्ते की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनवरी में संयुक्त अरब अमीरात की प्रस्तावित यात्रा को देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से फैलने के चलते स्थगित कर दिया गया है. हालांकि इस यात्रा के संबंध में दोनों देशों में से किसी ने भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी, लेकिन उम्मीद थी कि पीएम मोदी 5-6 जनवरी को यूएई में होंगे |

Leave Your Comment

Click to reload image