दुनिया-जगत

ओमिक्रॉन से भी तेज फैलने वाला मिला वैरिएंट, बड़ सकती है मुश्किलें

दुनिया में इस समय कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट अपने पैर पसार कर कोरोना की लहर लाने का काम रहा है. भारत के भी कई राज्यो मे ओमिक्रॉन की वजह से रोजाना आने वाले मामलों में कई गुना व्रद्धि हो रही है. इन सबके बीच फ्रांस में कोरोना का नया IHU वैरिएंट मिला है जो ओमिक्रॉन से भी ज्यादा Mutate है. फ्रांस में 12 लोग IHU वैरिएंट से संक्रमित फ्रांस के शहर मेरसिली में मिले IHU वैरिएंट से संक्रमित 12 लोग मध्य नवम्बर में अफ्रीकी देश कैमरून से लौटे थे. जिसके बाद एयरपोर्ट पर इनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था. टेस्ट पॉजिटिव आने और अफ्रीकी देश से लौटने की वजह से इन लोगों को पहले ओमिक्रॉन का संदिग्ध माना गया था और इन सभी 12 लोगों के सैम्पलों की जीनोम सेकेन्विंग करवाई गई थी.

जीनोम सिक्वेंसिंग में इन सभी 12 लोगों में एक कोरोना का एक नया वैरिएंट मिला था जिसमे वायरस के स्पाइक प्रोटीन पर 46 म्युटेशन हुए थे वहीं ओमिक्रॉन में सिर्फ 32 म्युटेशन ही हुए थे. ऐसे में इस नए म्युटेंट को ओमिक्रॉन से भी ज्यादा तेजी से फैलने का विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं.फ्रांस में मिले ओमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट IHU की खोज फ्रांस के ही IHU Mediterrane Infection के विशेषज्ञों ने की थी जिसकी वजह से यहां के विशेषज्ञों ने इस नये वैरिएंट का नाम IHU रखा है. इस वैरिएंट को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से कोई भी आधिकारिक नाम नही मिला है. साथ ही जीनोम व्यवस्था के अनुसार कोरोना का यह नया वैरिएंट B.1.640.2 है और अभी तक फ्रांस में मिले इस नए वैरिएंट से प्रभावित लोगों में गम्भीर लक्षण नही मिले हैं | 
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image