दुनिया-जगत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय दूतावास के चांसरी भवन का किया अनावरण

विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को कतर की राजधानी दोहा के दौरे पर गए. इस दौरान उन्होंने कतर के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी संग मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में भारत-कतर द्विपक्षीय संबंधों  को मजबूत करने और राजनीतिक, डिजिटल आर्थिक और सुरक्षा साझेदारी को विस्तार देने पर चर्चा हुई. दोनों विदेश मंत्रियों ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम सहित वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिति पर भी बातचीत की.

जयशंकर ने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को भारत आने का न्योता दिया है. उन्होंने डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अब्दुलरहमान अल-थानी को भी भारत-कतर संयुक्त आयोग की बैठक की उद्घाटन बैठक के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया है. जयशंकर और अब्दुलरहमान अल-थानी के बीच ये मुलाकात 22 जनवरी 2022 को दोनों मंत्रियों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद हुई है.

विदेश मंत्री ने अपने कतरी समकक्ष के साथ दोहा के पश्चिमी खाड़ी क्षेत्र में डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित भारतीय दूतावास के चांसरी भवन  की आधारशिला का अनावरण किया. इस दौरान जयशंकर ने समारोह में शामिल होने के लिए अब्दुलरहमान अल-थानी की सराहना की. उन्होंने कहा कि ये भारत-कतर संबंधों की बढ़ती ताकत और आपसी विश्वास को दिखाता है. उन्होंने कतर में रहने वाले भारतीयों को लगातार दिए जाने वाले समर्थन के लिए कतर के अमीर और उनके पिता के प्रति आभार व्यक्त किया.

 
विदेश मंत्री ने कतर के सामाजिक-आर्थिक विकास में भारतीय समुदाय  के योगदान पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव में भारतीय समुदाय के उत्साहपूर्ण भागीदारी का स्वागत किया. जयशंकर ने भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए लागू किए गए भारत सरकार के उपायों पर भी प्रकाश डाला. कतर में भारत के राजदूत डॉ दीपक मित्तल, कतर के विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल के निदेशक राजदूत इब्राहिम फाखरो और भारतीय समुदाय के सदस्य भी आधारशिला के अनावरण समारोह में मौजूद रहे | 
 

Leave Your Comment

Click to reload image