दुनिया-जगत

अब बुर्के में सिमट गई बेफिक्र अफगानी महिलाओं की जिंदगी

अफ़ग़निस्तान:-  तालिबानी कब्जे के बाद महिलाओं की जिंदगी अब बुर्के के भीतर सिमट कर रह गई हैं. जो महिलाये पहले बेफिक्री से घुमा करती थी अब उन्हें तालिबानी शरिया के मुताबिक रहना पड़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के काबुल शहर पर तालिबान ने जैसे ही क़ब्ज़ा किया, सोशल मीडिया में वहां की अराजक स्थिति से जुड़ी तस्वीरें वायरल होने लगीं हैं। 


इस दौरान कुछ पुरानी तस्वीरें भी सामने आईं. जिसमे उस दौर की तस्वीरें भी हैं जब काबुल की सड़कों पर महिलाये बेफ़िक्री से घुमा करती थी.इस मुल्क में ज़्यादातर लोग मुस्लिम परंपराओं और रूढ़ियों से घिरे हुए थे,फिर भी एक ज़माने में यहां की महिलाओं को अपनी मर्ज़ी से ज़िंदगी जीने का हक़ था.

कई लोगों के ज़हन में 1996 से 2001 तक तालिबान शासन के उस दौर की याद भी ताज़ा हैं जब पुरुषों के लिए दाढ़ी बढ़ाना और महिलाओं के लिए बुर्क़ा पहनना अनिवार्य कर दिया गया था |

Leave Your Comment

Click to reload image