खेल

शादी के बंधन में बंधने वाले हैं टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी

दो दिन बाद गोवा में लेंगे सात फेरे
नई दिल्ली। टीम इंडिया में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। एक के बाद एक भारतीय टीम के खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध रहे हैं। जहां साल की शुरुआत में ही धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने सुनील सेट्टी की बेटी आथिया के साथ शादी की तो वहीं, ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी की। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के स्टार लॉर्ड ठाकुर के नाम से मशहूर शार्दुल शादी करने जा रहे हैं। शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने अगले हफ्ते के पहले दिन सोमवार 27 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों के शादी की तारीफ खुद होने वाली दुल्हन मिताली ने कुछ महीने पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था।
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर अच्छे दोस्त हैं। एक दूसरे को काफी दिनों से जानते हैं और नवंबर 2021 में ही दोनों ने सगाई की थी। सगाई शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने जमकर ठुमके लगाए थे। सोशल साइट इंस्टग्राम पर यह वीडियो फैन ने शेयर किया था। शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने साल 2021 में सगाई की थी और पिछले साल अक्टूबर में हुए टी20 विश्व कप 2022 के बाद शादी करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से इस डेट को टालना पड़ा. अब दोनों 27 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
 
और भी

गेंदबाजी रणनीति को फील्डिंग से कोई सपोर्ट नहीं मिला : अंजुम चोपड़ा

महिला टी20 विश्व कप
साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स पर होगा. इस सेमीफाइनल मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर को सलाह दी है. उनका कहना है कि इस मुकाबले में हरमनप्रीत को आगे आकर टीम का नेतृत्व करना चाहिए. पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है लेकिन आज उसका बैड लक होना चाहिए. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी.
ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया मजबूत साइड है. उनका डोमेस्टिक स्ट्रक्चर काफी अच्छा है. उनके पास कई सारे रिप्लेसमेंट उपलब्ध हैं. अगर एक खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहा है तो दूसरा मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया की टीम जानती है कि मुश्किल हालात में मैच कैसे जीते जाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अच्छी तरह से जानती हैं कि उन्हें बड़े मैचों में कैसे फरफॉर्म करना है. उन्होंने आगे कहा, हर किसी का एक बुरा दिन होता है. ऑस्ट्रेलिया एक क्रिकेट टीम है. हम भी एक क्रिकेट टीम हैं. उनका एक दिन कम से कम खराब हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया का खराब दिन होना चाहिए जबकि टीम इंडिया का अच्छा. 
भारत को करना होगा अतिरिक्त प्रयास
अंजुम चोपड़ा के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत को गेंदबाजी में अतिरिक्त प्रयास करना होगा. एलिसा हीली, एशले गार्डनर और मेग लैनिंग धुआंधार बल्लेबाजी करने उतरेंगी. भारत को अपनी बॉलिंग और फील्डिंग मजबूत करने की जरूरत होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को रन बनाने होंगे. अभी तक दोनों कुछ खास नहीं कर पाई हैं. हरमनप्रीत की बल्ले से तेज-तर्रार पारी की दरकार है. स्मृति की टाइमिंग शानदार है. लेकिन मुझे आश्चर्य होता है जब वह अनावश्यक दबाव अपने ऊपर लाती हैं जैसा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ किया था. 
और भी

महिलाओं की एयर राइफल में तिलोत्तमा सेन ने जीता कांस्य पदक

रुद्राक्ष पाटिल ने जीता गोल्ड
ISSF WC Tilottama Sen : भारत की तिलोत्तमा सेन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीत लिया है. वह वर्तमान में काहिरा, मिस्र में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल के प्रतियोगिता के तीसरे दिन की अंतिम पदक प्रतियोगिता में भाग ले रही है. ग्रेट ब्रिटेन के सियोनैद मैकिंटोश ने निर्णायक मुकाबले में स्विट्जरलैंड की ओलंपिक चैंपियन नीना क्रिस्टन को 16-8 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
स्वर्ण पदक मैच से चूकी तिलोत्तमा
14 साल की तिलोत्तमा ने 262.0 के स्कोर के साथ शीर्ष आठ रैंकिंग राउंड को समाप्त किया, वह 0.1 के न्यूनतम संभावित अंतर से स्वर्ण पदक मैच से चूक गईं. उनका पदक प्रतियोगिता में भारत का पांचवां, तीन स्वर्णो में जोड़ने वाला दूसरा कांस्य पदक था. क्वालीफिकेशन राउंड से ही ब्रिटन अपनी लय में थीं. 60-शॉट के बाद 634.0 के स्कोर के साथ 95-मजबूत क्षेत्र में शीर्ष पर रहीं. दूसरी क्वालिफिकेशन रिले भी शूट करने वाली तिलोत्तमा 632.7 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. शीर्ष आठ में उनके साथ दो अन्य भारतीय- रमिता, एक अन्य निशानेबाज ने छठा क्वालीफाइंग स्थान हासिल करने के लिए 630.6 स्कोर किया.
रुद्राक्ष पाटिल ने जीता स्वर्ण पदक
एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट की विजेता नर्मदा नितिन थीं, जिन्होंने एक के साथ आठवां और अंतिम स्थान हासिल किया. जबकि नर्मदा सातवें स्थान से बाहर हो गईं, तिलोत्तमा और रमिता दोनों ने खिताबी दौर में अनुभवी सियोनैड और महिला ओलंपिक चैंपियन नीना के साथ शॉट के लिए मैच के लिए बहादुरी से संघर्ष किया. हालांकि दोनों की जोड़ी पिछड़ गई और रमिता चौथे और तिलोत्तमा तीसरे स्थान पर रहीं. कुल मिलाकर, यह भारत के लिए एक और लाभदायक दिन था, जिसमें रुद्राक्ष पाटिल ने पहले पुरुषों की एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था. भारत तीन स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है.
और भी

केएल राहुत की गई उपकप्तानी!

आस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैच के लिए हुआ भारतीय टीम का एलान
मुंबई। बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बाकी 2 टेस्ट मैचों के साथ दो एक दिवसीय मैचों के लिए इंडिया टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कप्तानी जहां रोहित शर्मा को दी गई है, वहीं खराब फार्म से जूझ रहे केएल राहुल के उप कप्तानी पर सवालिया निशान लगा दिया गया है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट के लिए सौराष्ट्र के पेसर जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है. उन्हें बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए दूसरे टेस्ट मैच से पहले रिलीज कर दिया गया था. वह अब टीम में वापस आ गए हैं. उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिली है.
इंदौर में एक मार्च से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 9 मार्च से सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच शुरू होगा. वहीं तीन वन डे मैचों की श्रृंखला 17 मार्च को मुंबई से शुरू होगी. दूसरा वन डे मैच 19 मार्च को वैजाग और तीसरा वन डे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. पहले वन डे मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे, उनकी जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस लायर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (wk), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
और भी

जडेजा की बैटिंग में काफी आत्म-विश्वास है : आकाश चोपड़ा

नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उनके संपूर्ण कौशल सेट पर भरोसा जगाया है। बाएं हाथ के स्पिनर ने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना जलवा बिखेरा। रविवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 113 रनों पर समेटने के लिए उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सात विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी दर्ज किया।
चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिक इन्फो में बताया, "ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लगा, जैसे वह क्रिकेट से कभी दूर नहीं गया। पहले अक्षर हर बार हाथ घुमाकर विकेट लेता था, लेकिन अब अक्षर गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है क्योंकि मैदान पर रवींद्र जडेजा है।"
जडेजा को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने दिल्ली में दूसरे टेस्ट में छह विकेट से 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी है। 
"मुझे लगता है कि यह जडेजा की बल्लेबाजी है जिसने उन्हें खिलाड़ी बनाया है। बस उनके पूरे कौशल सेट पर विश्वास है, उनके पूरे पैकेज ने उन्हें एक ऐसा खिलाड़ी बना दिया है, जिसके पास इतना आत्म-विश्वास है।"
जडेजा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एशिया कप 2022 के बाद से नहीं खेले हैं, जिसके बाद घुटने की चोट ने उन्हें छह महीने के लिए खेल से दरकिनार कर दिया। फिर, स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की, जहां उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से पहले तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले में सौराष्ट्र का नेतृत्व किया। (आईएएनएस)
और भी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका

जोश हेजलवुड सीरीज से बाहर
नई दिल्ली। मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत चुकी मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. Achillies की शिकायत के साथ।
क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार, मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने खुलासा किया कि हेजलवुड एच्लीस की शिकायत से अपने रिहैबिलिटेशन को जारी रखने के लिए घर वापस जा रहे हैं, जिसने उन्हें पहले दो मैचों से दूर रखा था। उनकी अनुपस्थिति दर्शकों को बुरी तरह महसूस हुई क्योंकि भारत ने दूसरे टेट में बैगी ग्रीन्स को हराकर श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल की।
हालांकि, संघर्षरत दर्शकों के लिए कुछ राहत में, स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को इंदौर में तीसरे टेस्ट के लिए फिट घोषित किया गया है और तेज मिचेल स्टार्क भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की कतार में हैं।
हेज़लवुड हाल के सप्ताहों में प्रशिक्षण में पूरी तरह से फिट होने के लिए काम कर रहे थे, लेकिन अब यह पता चला है कि वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। वह सिडनी में अपने घर पर रिकवरी और रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे।
हालांकि, स्टार्क और ग्रीन की चोटों से उबरने से ऑस्ट्रेलिया में उम्मीद जगी है, जो श्रृंखला में वापसी की राह देख रहा है। मैकडॉनल्ड ने ग्रीन को 100 प्रतिशत फिट घोषित करते हुए कहा कि स्टार्क अगला टेस्ट खेलने के लिए भी कतार में हैं।
स्पिनर टॉड मर्फी, जिन्होंने नागपुर में शुरुआती टेस्ट में पदार्पण किया और सात विकेट लिए, वे भी साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं, लेकिन कोच ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह 1 मार्च से शुरू होने वाले इंदौर टेस्ट के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे।
मैकडॉनल्ड ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "उन्हें मामूली चोट लगी है।"
कोच ने कहा, "ऐसा लगता है कि अब और अगले टेस्ट के बीच की समय सीमा इसे हल करने के लिए पर्याप्त होनी चाहिए। इसलिए उसका टेस्ट नहीं होगा, लेकिन दो दिन पहले वह अच्छी कसरत करेगा ... यह अच्छा लग रहा है।"
इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस गंभीर पारिवारिक स्वास्थ्य समस्या के कारण भारत के मौजूदा दौरे से स्वदेश लौट आए हैं।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, कमिंस कुछ दिनों के लिए सिडनी लौटेंगे लेकिन तीसरे टेस्ट की तैयारी के लिए भारत लौट आएंगे।
हालांकि कमिंस के तीसरे टेस्ट के लिए समय पर लौटने की उम्मीद है, अगर नियमित रेड-बॉल कप्तान इंदौर टेस्ट के लिए मैदान में नहीं उतर पाते हैं तो उप-कप्तान स्टीव स्मिथ टीम का नेतृत्व करेंगे।
चोट के कारण दिल्ली टेस्ट से बाहर होने के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की फिटनेस पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद लगने के बाद पहली पारी में उनकी बायीं कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर भी हो गया था।
लेगी मिचेल स्वेपसन भी अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए दूसरे टेस्ट से पहले स्वदेश लौट सकते हैं।
साथ ही एकदिवसीय कप्तान, कमिंस तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे जो टेस्ट के बाद होगी।
हालांकि, कार्यभार की चिंताओं के कारण उन्हें तीन मैचों की श्रृंखला के दौरान आराम दिए जाने की संभावना है। (एएनआई)
और भी

दूसरी रैंकिंग सीरीज में भाग लेने 27 पहलवानों के दल को मिली मंजूरी

नई दिल्ली। युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) की ओवरसाइट कमेटी ने आगामी दूसरी रैंकिंग सीरीज 'इब्राहिम-मुस्तफा' टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 27 पहलवानों सहित 43 सदस्यों के एक दल को मंजूरी दे दी है।
23 से 26 फरवरी तक मिस्र के अलेक्जेंड्रिया में होने वाला यह आयोजन सीनियर एशियन चैंपियनशिप 2023 और सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में बेहतर सीडिंग के लिए रैंकिंग अंक हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण होगा।
भारतीय टीम में 9 फ्रीस्टाइल पहलवान, 8 महिला पहलवान और 10 ग्रीको-रोमन पहलवान के साथ 16 कोच और सहायक कर्मचारी शामिल होंगे।
27 पहलवानों में 3 टार्गेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के पहलवान भी शामिल होंगे, यानी आशु 67 किग्रा जीआर, भटेरी 65 किग्रा डब्ल्यूडब्ल्यू और सुजीत 65 किग्रा एफएस।
भारतीय टीम की भागीदारी पर ओलिंपिक मेडलिस्ट और ओवरसाइट कमेटी की चेयरपर्सन एमसी मैरी कॉम ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खेल और एथलीटों को नुकसान न हो और ज्यादा से ज्यादा पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले, ताकि उन्हें मौका मिल सके। दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए।"
अब तक 9 वर्तमान और पूर्व विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेताओं ने दूसरी रैंकिंग श्रृंखला के लिए पंजीकरण कराया है। (एएनआई)
 
और भी

राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में बिलासपुर पुलिस का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

आईजी ने दी बधाई
बिलासपुर। माना रायपुर हुई राज्य पुलिस खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों के खिलाड़ियों की आईजी बद्रीनारायण मीणा ने बधाई दी। खिलाड़ियों से भेंट कर उन्होंने आगामी दिनों में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हौसला आफजाई की। मीणा ने जिन खिलाड़ियों और टीमों को स्थान नही मिला उन्हें और अभ्यास करने कहा। उन्होंने कहा कि खेल में जीतना नहीं बल्कि भाग लेना महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतिदिन समय निकाल कर खेल में निखार लाने के साथ अपने फिटनेस पर ध्यान देने कहा। छत्तीसगढ राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में पुलिस संभाग बिलासपुर की हॉकी टीम, हेन्डबाल टीम और बास्केट बाल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही गेडी दौड़ और 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इस इवसर एआईजी दीपमाला कश्यप, डीएसपी मंजू लता केरकेट्टा, रक्षित निरीक्षक धनेंद्र ध्रुव व आईजी ऑफिस के स्टाफ उपस्थित थे।
और भी

भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 35 रन बनाए

कप्तान रोहित की शानदार बल्लेबाजी
नागपुर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में है। आज मुकाबले का पहला दिन है। टीम इंडिया इस मैच को जीत सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 177 रन बनाए।
टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 ओवर में 35 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा शानदार लय में हैं। उन्होंने इनमें से 31 रन बनाए हैं। वहीं, लोकेश राहुल ने दूसरे छोर पर 26 गेंद में चार रन बनाए हैं। भारतीय टीम एक छोर से आक्रमण कर रही है और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस पिच पर अब तक बेअसर साबित हुए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में आक्रामक शुरुआत की है। वहीं, लोकेश राहुल दूसरे छोर पर संभलकर खेल रहे हैं। छह ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन है। रोहित शर्मा 23 गेंद में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। वह अब तक पांच चौके लगा चुके हैं। वहीं, दूसरे छोर पर लोकेश राहुल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। राहुल ने 13 गेंद में एक रन बनाया है।
ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। रोहित तेजी से रन बना रहे हैं। पारी के पहले ही ओवर में उन्होंने तीन चौके लगाए हैं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लय पकड़ने का मौका नहीं दे रहे हैं। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना नुकसान 13 रन है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमट गई है। रविचंद्रन अश्विन ने स्कॉट बोलैंड को क्लीन बोल्ड कर कंगारू टीम की पारी खत्म की। बोलैंड अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 49 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन की पारी खेली। वहीं, पीटर हैंड्सकॉम्ब 31 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा कोई भी कंगारू बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। तीन खिलाड़ी तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी और सिराज को एक-एक विकेट मिला।
पहली पारी में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत के लिए मोहम्मद सिराज और शमी ने शानदार शुरुआत की। दो रन के स्कोर पर कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला और लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पहले सत्र में भारत को दो विकेट मिले और ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन बनाए।
दूसरे सत्र में जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को 49 रन के स्कोर पर आउट कर 82 रन की साझेदारी तोड़ी फिर मैट रेनशॉ को अगली ही गेंद में आउट कर दिया। कुछ समय बाद स्टीव स्मिथ भी 37 रन बनाकर जडेजा के शिकार बन गए। 109 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर आ गई। हालांकि, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने 53 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन अश्विन ने  कैरी को अपने टेस्ट करियर का 450वां शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने पैट कमिंस को खाता भी नहीं खोलने दिया। चायकाल से पहले जडेजा ने टॉड मर्फी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 174/8 कर दिया। इस सत्र में अश्विन और जडेजा ने मिलकर कुल छह विकेट लिए। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 98 रन बनाने में सफल रही। 
तीसरे सत्र में जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को 31 रन के स्कोर पर आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। इसके बाद अश्विन ने स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर खत्म कर दी। 
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, जडेजा को पांचवीं सफलता
176 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 84 गेंद 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। रवींद्र जडेजा ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। इस पारी में जडेजा ने पांच विकेट हासिल कर लिए हैं। हैंड्सकॉम्ब उनके पांचवें शिकार बने। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म करने की कोशिश करेगी। नाथन लियोन के सात स्कॉट बोलैंड क्रीज पर हैं।
और भी

क्या टेस्ट में खत्म होगा 'विराट' शतक का सूखा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में कोहली का रिकॉर्ड कमजोर, लायन सबसे बड़ा खतरा
करीब तीन साल तक आउट ऑफ फॉर्म रहने के बाद विराट कोहली ने 2022 के आखिरी महीनों में अच्छी वापसी की। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने करियर का पहला शतक जमाया, तो वनडे क्रिकेट में भी शतकों का सूखा खत्म किया। हालांकि, वे अब भी टेस्ट क्रिकेट में पुराने अंदाज में नहीं दिखे हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इस इंतजार को खत्म कर पाएंगे। इस सवाल का सटीक जवाब तो सीरीज शुरू होने पर ही मिलेगा। इस स्टोरी में हम देखेंगे कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अब तक कैसा खेल दिखलाया है। हम यह भी जानेंगे कि कोहली के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल कौन सा गेंदबाज पेश कर सकता है।
पहले देखिए 1172 दिन से चला रहा कोहली का स्ट्रगल
विराट ने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाया था। 1172 दिन हो चुके हैं रेड बॉल क्रिकेट में उनकी सेंचुरी आए। तब से उन्होंने 20 टेस्ट मैच खेल लिए। इनमें 6 अर्धशतक आए, लेकिन शतक नहीं। इस दौरान विराट का औसत भी 26.20 का ही रहा और वह 917 रन ही बना सके। बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी वह कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 2 मैचों में 45 रन ही बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के पिछले भारत दौरे पर फेल रहे थे विराट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड वैसे तो बहुत शानदार है, लेकिन भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा। 2017 की सीरीज में तो विराट 3 मैचों में महज 46 रन बना सके थे। इंजरी के चलते उन्होंने एक टेस्ट मैच मिस भी किया था।
उस सीरीज में उनका औसत भी 9.20 का ही रहा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 2013 में भारत दौरे पर आई थी। तब विराट ने 4 मैचों में 1 शतक की मदद से 217 रन बनाए थे। इस तरह भारतीय जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली अब तक 7 टेस्ट में सिर्फ 1 शतक जमा पाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल अच्छा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने भारत में भले ही बहुत अच्छी बल्लेबाजी न की हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जाकर उनका बल्ला जमकर बोला है। कंगारुओं के खिलाफ उनके 7 शतकों में से 6 ऑस्ट्रेलिया में ही आए हैं। इस वजह से उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल अच्छा हो जाता है।ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 टेस्ट में उन्होंने 48.05 की औसत से कुल 1,682 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
नाथन लायन बन सकते हैं सबसे बड़ी चुनौती
इस सीरीज में विराट कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में लायन ने कोहली को 7 बार आउट किया है। दुनिया के किसी भी अन्य गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में कोहली को लायन से ज्यादा बार आउट नहीं किया है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन जरूर लायन की बराबरी पर हैं। लायन स्पिनर्स की मददगार भारतीय पिचों पर कोहली के लिए और भी खतरनाक हो जाते हैं। उन्होंने भारत में विराट को 6 मैचों में 4 बार आउट किया। इनमें 3 बार वो LBW हुए। भारत में लायन के खिलाफ विराट का औसत 40.25 का रहता है, जो कि लायन के खिलाफ उनके ओवरऑल औसत 50.42 से कम है।
कमिंस भी करते हैं परेशान
लायन के अलावा ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी विराट को खूब परेशान करते हैं। विराट के खिलाफ 6 मैचों में कमिंस ने 5 बार उन्हें आउट किया है। इस दौरान कोहली का औसत भी 27.20 का ही रहा है। हालांकि, कमिंस ने भारत में विराट के सामने एक ही बार गेंदबाजी की है। कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने कोहली को 11-11 मैचों में 3-3 बार आउट किया है।
व्हाइट बॉल क्रिकेट में जोरदार फॉर्म
जैसा कि आपने खबर की शुरुआत में ही पढ़ा कि कोहली ने व्हाइट बॉल क्रिकेट, यानी वनडे और टी-20 में बेहतरीन फॉर्म हासिल कर ली है। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ करियर का पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक जमाने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी खूब रन बनाए। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (296) बनाने वाले बैटर बने। टूर्नामेंट के बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे शतक भी जड़ दिया। इतना ही नहीं साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ 2 शतक लगाकर उन्होंने खुद के बेहतर फॉर्म में होने का सबूत भी दे दिया। फैंस की यही उम्मीद होगी कि उनकी यह शानदार लय टेस्ट क्रिकेट में भी ट्रांसफर होगी।
9 फरवरी से पहला टेस्ट
विराट के सामने एक बार वही कंगारू टीम खड़ी है, जिन पर दबदबा दिखाने से विराट जरा भी नहीं कतराते। ऐसे में देखना अहम होगा कि कोहली 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में कैसा परफॉर्म करते हैं। 9 के बाद 17 फरवरी से दिल्ली में दूसरा, एक मार्च से धर्मशाला में तीसरा और 8 मार्च से अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेला जाना है। यानी कि विराट के पास अपना टेस्ट फॉर्म वापस पाने का पर्याप्त समय है। (स्पोर्ट्स डेस्क)
और भी

भारतीय हॉकी टीम के कोच बनने की दौड़ में ये दो दिग्गज

एक को तो पाकिस्तान ने 10 महीने से नहीं दी सैलरी
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए हॉकी इंडिया को नए कोच की तलाश है। हॉकी विश्व कप में टीम का प्रदर्शन खराब रहा था। अपनी मेजबानी में वह क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। उसे नौवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। टूर्नामेंट के बाद मुख्य कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया था। उनके जाने के बाद से अभी तक नए कोच की नियुक्ति नहीं हुई है। इस पद के लिए दो नामों पर हॉकी इंडिया विचार कर रही है।
अर्जेंटीना के मैक्स काल्डास और नीदरलैंड के सिगफ्राइड ऐकमैन का नाम सबसे आगे चल रहा है। हॉकी इंडिया के सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि महासंघ विदेशी कोचों से बातचीत कर रहा है। ऐकमैन की बात करें तो वह पाकिस्तानी हॉकी टीम के कोच हैं और उन्हें पिछले 10 महीने से सैलरी नहीं मिली है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने उन्हें कोई भुगतान नहीं किया है।
काल्डास ने स्पेन को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया था
काल्डास की बात करें तो वह स्पेन की टीम के कोच हैं। उनके नेतृत्व में स्पेन की टीम ने भारत में आयोजित हॉकी विश्व कप में भाग लिया था। उसने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार मिली थी। ग्राहम रीड की बात करें तो उनकी कोचिंग में टीम इंडिया टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीती थी। भारत 1980 के बाद ओलंपिक में कोई पदक जीतने में सफल रहा था।
'टीम का प्रदर्शन लगातार खराब हुआ'
हॉकी इंडिया के सूत्र ने कहा, ''हमें टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम का प्रदर्शन लगातार खराब हुआ और स्तर नीचे गिर गया। रीड ने शानदार काम किया है और भारत को ओलंपिक पदक दिलाने में मदद की, लेकिन पिछले कुछ समय से टीम का प्रदर्शन तेजी से नीचे गिर गया।''
क्या किसी भारतीय को हॉकी टीम का कोच बनाया जा सकता है? इस पर सवाल हॉकी इंडिया के सूत्र ने कहा, ''आप बताइए इस समय भारत में कौन सर्वश्रेष्ठ कोच हैं। आप नाम देंगे तो हम उस पर निश्चित तौर पर विचार करेंगे।''
और भी

ईरान में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीता स्वर्ण पदक

फिर हिजाब पहनने के लिए किया गया मजबूर
तेहरान। भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी तान्या हेमंत ने रविवार (पांच फरवरी) को ईरान की राजधानी तेहरान में 31वें ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट को जीत लिया। उन्होंने महिला एकल के फाइनल में शीर्ष वरीय और हमवतन तसनीम मीर को सीधे गेम में हरा दिया। दिन के सबसे छोटे मैच में तान्या के सामने तसनीम नहीं टिक पाईं। तान्या ने मुकाबले को 21-7, 21-11 से अपने नाम कर लिया।
बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट में तसनीम पर तान्या की यह पहली जीत भी थी। तसनीम ने अपनी पिछले दो मुकाबलों में तान्या को हराया था। मैच जीतने के बाद तान्या के साथ पदक समारोह के दौरान अजीबोगरीब वाकया हुआ। उन्हें हिजाब पहनने के लिए किया गया। पिछली बार जब तसनीम ने खिताब जीता था तब भी यह नियम लागू था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट के आयोजकों ने पहले ही यह बता दिया था कि पोडियम पर पहुंचने वाली खिलाड़ियों को हिजाब पहनना होगा। दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला मैचों के दौरान पुरुष दर्शकों को अनुमति नहीं दी गई थी। प्रवेश द्वार पर 'पुरुषों की अनुमति नहीं' लिखा एक बोर्ड लटका हुआ था।
रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट में पहली बार मिश्रित युगल मैच हुए थे। महिलाओं के मैच सुबह और पुरुषों के दोपहर में आयोजित हुए। महिलाओं के मैचों में सभी मैच अधिकारी महिलाएं थीं। इस टूर्नामेंट में अपनी बेटियों के साथ गए पिता को भी मैच देखने को नहीं मिला। सिर्फ मिश्रित युगल के दौरान ही पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मैच देखने की अनुमति मिली।
और भी

अर्जेंटीना के मंत्री से मिले विदेश मंत्री जयशंकर, तोहफे में मिली मेसी की जर्सी

नई दिल्ली भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अर्जेंटीना के विज्ञान-तकनीक और नवाचार मंत्री डेनियल फिल्म्स के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अर्जेंटीना के मंत्री ने जयशंकर को फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी की जर्सी तोहफे के रूप में दी। अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेसी ने अपनी अगुआई में अर्जेंटीना को 2022 फीफा विश्व कप जिताया था। मेसी ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था। वह गोल्डन बूट अवॉर्ड जीतने से चूक गए थे, लेकिन गोल्डन बॉल अवॉर्ड अपने नाम किया था। 
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने अर्जेंटीना के विज्ञान-तकनीक और नवाचार मंत्री डेनियल फिल्म्स के साथ एटमिक एनर्जी, स्पेस, डिजिटल, डिफेंस और बायोटेक्नोलॉजी के विषय बात की। दोनों देश कई विषयों पर साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।
अर्जेंटीना ने तीसरी बार जीता फीफा विश्व कप 
2022 में अर्जेंटीना की टीम ने तीसरी बार फीफा विश्व कप अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में मेसी के दो गोल और एंजिल डी मारिया के एक गोल किए थे। वहीं, फ्रांस के लिए तीनों गोल किलियम एम्बाप्पे ने किए थे। यह मुकाबला एक्सट्रा टाइम तक 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के बेहद करीब थी, लेकिन युवा एम्बाप्पे को किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और अपनी टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन नहीं बना सके। उन्होंने टूर्नामेंट में आठ गोल कर गोल्डन बूट अपने नाम किया था।
और भी

आर्थर की अनुपस्थिति में पाकिस्तान के कोच के रूप में काम करेंगे यासिर अराफात

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व खिलाड़ी यासिर अराफात को राष्ट्रीय टीम का नया गेंदबाज कोच नियुक्त किया है और मिकी आर्थर के उपलब्ध नहीं होने पर मुख्य कोच के रूप में भी वह काम करेंगे।
पाकिस्तान ऑब्जर्वर अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर जल्द ही पाकिस्तान के टीम निदेशक के रूप में अनावरण करने के लिए तैयार हैं और डर्बीशायर के साथ उनकी प्रतिबद्धता और पूर्णकालिक कोचिंग की भूमिका लेने की उनकी अनिच्छा के कारण टीम के साथ कब जाना है, यह चुनने का विकल्प होगा।
सकलेन मुश्ताक और पूर्व गेंदबाजी कोच शॉन टेट की भूमिका निभाने के लिए नियुक्त किए गए पूर्व पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अराफात के जुलाई में श्रीलंका के दौरे और सितंबर में एशिया कप में पाकिस्तान का नेतृत्व करने की संभावना है, जिसके बाद आर्थर टीम में शामिल होंगे।
पाकिस्तान ऑब्जर्वर अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर जल्द ही पाकिस्तान के टीम निदेशक के रूप में अनावरण करने के लिए तैयार हैं और डर्बीशायर के साथ उनकी प्रतिबद्धता और पूर्णकालिक कोचिंग की भूमिका लेने की उनकी अनिच्छा के कारण टीम के साथ कब जाना है, यह चुनने का विकल्प होगा।
और भी

द. अफ्रीका से 5 विकेट से हारने के बावजूद भारत का प्रदर्शन बेहतर : हरमनप्रीत कौर

ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से पांच विकेट से हारने के बावजूद त्रिकोणीय सीरीज में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। भारत ने बफेलो पार्क की धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन अपने 20 ओवरों में सिर्फ चार विकेट के नुकसान पर 109 रन बना पाई। हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए, लेकिन उन रनों को बनाने के लिए 56 गेंदें लीं, जबकि हरमनप्रीत ने 22 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके अलावा, हरमनप्रीत को फिजियो की जरूरत थी और उन्हें कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी जाना पड़ा।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद की प्रस्तुति समारोह में कहा कि हमने कुछ अच्छे प्रदर्शन किए हैं। दुर्भाग्य से, हम उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर पाए, जैसा हम चाहते थे और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दिखाया कि वह शानदार फॉर्म में थी, उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला में बल्ले से 59 रन बनाने और पांच विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। उन्होंने कहा, पूरे टूर्नामेंट में मैंने स्थिति के अनुसार गेंदबाजी की और एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए 10 से 26 फरवरी तक होने वाले महिला टी20 विश्व कप की शुरूआत से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला की जीत उत्साहवर्धक रही। हरफनमौला च्लोए ट्रायॉन, जिन्होंने नाबाद 57 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत की राह का नेतृत्व किया, उनके प्रदर्शन से खुश थे। कप्तान सुने लुस ने फिटनेस के आधार पर टी20 विश्व कप टीम से डेन वैन नीकेर्क को बाहर करने के बारे में ऑफ-फील्ड चर्चा के बाद दक्षिण अफ्रीका को त्रिकोणीय श्रृंखला की जीत दिलाने में च्लोए के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस तरह के मुश्किल विकेट पर कुछ रन बनाना अच्छा है। हमने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। टी20 विश्व कप में जाने से हम आश्वस्त हैं। घर पर खेलना रोमांचक है। (आईएएनएस)
और भी

छत्तीसगढ़ के मल्लखम्ब खिलाड़ियो का दमखंब दिखेगा मध्यप्रदेश में

रायपुर/नारायणपुर। देश का सर्वश्रेष्ट युथ खेल का महाखुम्भ मे शामिल होने अबुझमाड़ के 10 खिलाड़ी जा रहे हैं। यह खिलाड़ी 5वां खेलो इंडिया युथ गेम्स 2022 जिसका प्रतिनिधित्व मध्य भारत के मध्यप्रदेश राज्य के उज्जैन शहर में 6 से 11 फरवरी 2023 तक होने जा रहा है उसमें शामिल होंगे। इनमें 12 खिलाड़ियो में से बालक एवं बालिका वर्ग का छत्तीसगढ़ टीम के लिए चयन हुआ है, जिसमें 10 जाबांज खिलाड़ियो का चयन नारायणपुर के अबूझमाड़ मलखंब अकादमी से ही हुआ है।

चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग से मानू ध्रुव, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, राकेश वरदा, संतोष सोरी, रविन्द्र कुमार और बालिका वर्ग से सरिता पोयाम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, जयंती कचलाम, हिमांशी उसेंडी और शिक्षा दिनकर आदि खिलाड़ियो का चयन हुआ है। साथ ही छत्तीसगढ़ टीम की ओर से मुख्य प्रबंधक के लिए प्रेम चन्द्र शुक्ला और टीम कोच के लिए मनोज प्रसाद एवं पूनम प्रसाद भी इन खिलाड़ियों के साथ जाएंगे।
चयनित हुए बच्चों को छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, कलेक्टर अजीत वसन्त, सीईओ देवेश ध्रुव जिला पंचायत नारायणपुर, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, डॉ सुमित कुमार गर्ग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं खेल विभाग, सीएमओ मोबिन अली नगर पालिका, आर आई दीपक साव, छत्तीसगढ़ मल्लखम्ब संघ के अध्यक्ष पीसी शुक्ला, सचिव डॉ राजकुमार शर्मा, जिला मल्लखम्ब संघ के अध्यक्ष सुनीता दुग्गा, अबुझमाड़ मलखम्ब अकादमी के अध्यक्ष आकाश जैन, सदस्य राहुल देव, आर. सी. दुग्गा, अमित मंडल, सोमा पोटाई आदि एवं महाप्रबंधक रावघाट भिलाई स्पात सयंत्र द्वारा विशेष सहयोग के साथ आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी गई।
और भी

टिकट लाना भूले तो बच्चे को एयरपोर्ट पर ही छोड़ गए मां-बाप

नई दिल्ली@झूठा-सच। दंपति को एयरपोर्ट के टर्मिनल- एक पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वह अपने नवजात बच्चे का टिकट लाना ही भूल गए हैं। कई बार ऐसी घटना घट जाती है, जिस पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक घटना इस्राइल में सामने आई है, जहां एक दंपति अपने बच्चे का हवाई टिकट लाना भूल गए तो फ्लाइट पकड़ने के लिए बच्चे को एयरपोर्ट पर ही छोड़ गए। घटना इस्राइल के तेल अवीव स्थित बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

खबर के अनुसार, दंपति को मंगलवार को Ryanair की फ्लाइट से तेल अवीव से बेल्जियम के ब्रूसेल्स की उड़ान भरनी थी। एयरपोर्ट के टर्मिनल- एक पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वह अपने नवजात बच्चे का टिकट लाना ही भूल गए हैं। दंपति पहले ही देरी से एयरपोर्ट पहुंचे थे। जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो फ्लाइट के लिए चेक इन बंद हो चुका था। जिसके बाद दंपति ने नवजात बच्चे को एयरपोर्ट पर ही छोड़ा और खुद फ्लाइट में चेक इन के लिए सिक्योरिटी चेक के लिए पहुंच गए। 
चेक इन एजेंट ने तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया और दंपति को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस्राइल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना की पुष्टि की है। 
और भी

खेल-खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई मोदी सरकार, खेल बजट में बंपर बढ़ोतरी

नई दिल्ली@झूठा-सच। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय एथलीट्स ने पूरी दुनिया में अपनी चमक बिखेरी है। चाहे वह ओलंपिक हो या राष्ट्रमंडल खेल, भारत के पदकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों पर किए जा रहे खर्च का इसमें अहम योगदान रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट पेश किया। खेल बजट में भी बंपर बढ़ोतरी की गई है। केंद्र सरकार ने युवा और खेल मामलों के मंत्रालय के लिए 3397.32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो पिछले साल के बजट से 723.97 करोड़ रुपये ज्यादा है।
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय एथलीट्स ने पूरी दुनिया में अपनी चमक बिखेरी है। चाहे वह ओलंपिक हो या राष्ट्रमंडल खेल, भारत के पदकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों पर किए जा रहे खर्च का इसमें अहम योगदान रहा है। ऐसे में इस साल भी खेल बजट में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल भी स्पोर्ट्स बजट में 423.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
खेल बजट की बात करें तो कोरोना के दौरान इसमें भारी कटौती देखने को मिली थी। साल 2020-21 में खेल बजट 2826.92 करोड़ रुपये का था। 2021-22 में इसमें 606.73 करोड़ रुपये की कटौती की गई थी यानी 2021-22 में खेल बजट 2250.19 करोड़ रुपये का था। पिछले साल कुल खेल बजट 3062.60 का था, जिसे रिवाइज कर 2673.35 करोड़ रुपये का कर दिया गया था। अब यह 3397.32 करोड़ रुपये का हो गया है। यानी 723.97 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
भारत ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में कुल सात पदक जीते थे। कोरोना की वजह से तमाम कठिनाइयों और पाबंदियों के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद 2022 में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन शानदार रहा था। भारत ने कुल 61 पदक जीते थे। देश में अब चरणबद्ध तरीके से खेल गतिविधियां बहाल हो गई हैं और हांगझू एशियाई खेलों के रूप में वैश्विक प्रतियोगिताओं को देखते हुए 2023 काफी महत्वपूर्ण सत्र है। ऐसे में सरकार की तरफ से खेल बजट में की गई बढ़ोतरी से खेल सुविधाओं में सुधार करने में मदद मिल सकती है।  इस साल भारत को एशियन गेम्स के अलावा कई विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेना है।
खेलो इंडिया के बजट में हुई बढ़ोतरी : ओलंपिक समेत तमाम मल्टीस्पोर्ट्स की तैयारियों के लिए विदेश में प्रतिस्पर्धा और अभ्यास का खर्च खेल मंत्रालय ही वहन करता है। खेलो इंडिया के लिए वर्ष 2020-21 के बजट में 890.42 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इसके बाद 2021-22 के खेल बजट में खेलो इंडिया के लिए 232.71 करोड़ रुपये की कटौती की गई थी। वर्ष 2021-22 में इस मद को घटाकर 657.71 करोड़ रुपये कर दिया गया था। वहीं, 2022-23 में खेलो इंडिया कार्यक्रम में 316 करोड़ 29 लाख रुपये का इजाफा किया गया और इसे बढ़ाकर 974 करोड़ रुपये कर दिया गया था। 2023-24 के लिए इस बजट को 1000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए बजट में क्या? : राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए 2020-21 के बजट में 245 करोड़ रुपये की राशि थी, जिसे 2021-22 में संशोधित किया गया और राशि में 32 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई थी। 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए बजट को बढ़ाकर 280 करोड़ रुपये कर दिया गया था। 2022-23 के खेल बजट में भी इसे इतना ही रखा गया था। अब इसमें 45 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है और यह 325 करोड़ रुपये का हो गया है।
भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए ये था बजट : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को मिलने वाले बजट में 36.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल यह बजट 749.43 करोड़ रुपये का हो गया था, जो कि 2023-24 के लिए 785.52 करोड़ रुपये है। 2021-22 में 660.41 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जबकि 2020-21 के बजट अनुमान में आवंटन 500 करोड़ रुपये था। 
दुनिया भर के देश खेल उत्कृष्टता के लिए प्रयास कर रहे हैं और एथलीटों के खेल विज्ञान और वैज्ञानिक प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। इस साल के बजट में राष्ट्रीय खेल विज्ञान और अनुसंधान केंद्र के लिए भी 13 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इस साल कई अहम प्रतिस्पर्धाएं : इस साल भारतीय टीम को कई अहम प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेना है। इसमें 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक ह्वांगझू में होने वाले एशियन गेम्स शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स जारी है। 
और भी