खेल

भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीता

  •  न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
मुंबई:- भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में 372 रन से हरा दिया है। यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने छह साल पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका को दिल्ली में 337 रन से हराया था। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भी 1-0 से जीत लिया। कानपुर टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारत की यह घरेलू जमीन पर लगातार 14वीं सीरीज जीत है।
वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 39वां टेस्ट जीता। रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज में सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। उन्होंने पहले टेस्ट में 6 और दूसरे टेस्ट में आठ विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, मयंक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी जीत रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पिछले आठ में से सात टेस्ट जीते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 62 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी भारत ने सात विकेट पर 276 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी। 540 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन 167 रन पर सिमट गई।
चौथे दिन कीवी टीम ने 27 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए
चौथे दिन कीवी टीम ने 5 विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और 27 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। हेनरी निकोल्स ने 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज आज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। रचिन रवींद्र के रूप में न्यूजीलैंड को आज पहला झटका लगा। वे 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जयंत यादव ने पवेलियन भेजा। इसके बाद जयंत ने काइल जेमीसन और टिम साउदी दोनों को एक ही ओवर में शून्य पर आउट किया। 
विल सोमरविले भी 1 रन बनाकर जयंत की गेंद पर चलते बने। निकोल्स को आखिर में विकेटकीपर साहा के हाथों स्टंप करा अश्विन ने न्यूजीलैंड की पारी को समेट दिया। जयंत और अश्विन दोनों ने 4-4 विकेट लिए। वहीं, अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। ब्लंडेल रन आउट हुए थे। इस जीत के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत के 58.33 फीसदी अंक हैं।
न्यूजीलैंड की यह रनों के अंतरे से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में जोहानिसबर्ग में 358 रन से हारे थे। न्यूजीलैंड की टीम पिछले 12 भारत दौरे पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई। आखिरी बार उन्होंने 1988 में वानखेड़े में टेस्ट मैच जीता था। न्यूजीलैंड की टीम मुंबई टेस्ट में बिना केन विलियम्सन के उतरी थी। वहीं, भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा भी चोट की वजह से बाहर थे।

 

 

 

 

 

 

और भी

भारत को महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के साथ आगाज की उम्मीद

भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को थाईलैंड के खिलाफ एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में उतरेगी तो उसका इरादा शानदार जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने का होगा । भारत ने 2016 में एसीटी खिताब जीता था लेकिन 2018 में इसी शहर में फाइनल में मेजबान से हार गई थी । कप्तान और गोलकीपर सविता ने कहा कि टीम चुनौती के लिये तैयार है । उन्होंने कहा ,‘‘ टीम का फोकस इस समय अच्छी शुरूआत पर है।यह ओलंपिक के बाद हमारा पहला टूर्नामेंट है और पहले मैच से पूर्व बेचैनी रहती ही है ।’’

एक पूल की प्रतियोगिता में भारत के अलावा चीन, कोरिया, जापान और मलेशिया भी खेल रहे हैं । अपने विरोधियों के बारे में सविता ने कहा ,‘‘ हमें मेजबान कोरिया से कड़ी चुनौती मिलेगी । इसके अलावा चीन या एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता जापान को भी हलके में नहीं ले सकते ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ यहां पहुंचने के बाद हालात के अनुरूप ढलने के लिये हमने अभ्यास किया है । यह खूबसूरत स्टेडियम है और हम इस पिच पर पहले भी खेल चुके हैं । मौसम बहुत ठंडा है और इसके अनुकूल ढलना सबसे बड़ी चुनौती है ।’’

अगले साल एशिया कप और एशियाई खेलों से पहले सविता ने इस टूर्नामेंट को काफी महत्वपूर्ण बताया । भारत को छह दिसंबर को दूसरे मैच में मलेशिया से और दो दिन बाद कोरिया से खेलना है ।चीन से नौ दिसंबर को और जापान से 11 दिसंबर का मैच होंगे ।फाइनल पूल की शीर्ष दो टीमों के बीच 12 दिसंबर को खेला जायेगा ।
 
और भी

भारत- न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में एजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास

भारत- न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में एजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।  टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। IND vs NZ, 2nd Test  मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन मयंक अग्रवाल 120 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद रहे थे। मयंक से तीसरी डबल सेंचुरी की उम्मीद है।

 
मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। मयंक और शुभमन गिल ने 80 रन की शानदार ओपनिंग शुरुआत दी थी।  इसके बाद न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 80 के स्कोर पर ही 3 बड़े विकेट हासिल किए। वहीं, चौथा झटका 160 के स्कोर पर दिया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल सके, जबकि शुभमन ने 44 और श्रेयस अय्यर ने 18 रन बनाए।
और भी

श्रेयसी सिंह ने लगातार दूसरे साल जीता ख़िताब

बिहार की श्रेयसी सिंह ने लगातार दूसरे साल राष्ट्रीय निशानेबाजी (शॉटगन) चैंपियनशिप में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा का खिताब जीता। यह 30 वर्षीय श्रेयसी का कुल पांचवां व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब हैराष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा चैंपियन श्रेयसी ने फाइनल में 34 अंक बनाकर विजेता बनीं। मध्यप्रदेश की प्रगति दुबे (31) और ओएनजीसी की शगुन चौधरी (27) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर ट्रैप में दिल्ली की आद्या त्रिपाठी (38) ने राज्य की ही दिव्या सिंह (36) को पछाड़कर स्वर्ण जीता। भव्या त्रिपाठी (28) तीसरे स्थान पर रही । 
और भी

एशियाई स्क्वॉश चैंपियनशिप में भारत की पुरुष और महिला टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश

भारत की पुरुष और महिला टीम ने अपने अंतिम लीग मुकाबले जीतकर 20वीं एशियाई स्क्वॉश टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब दोनों टीमों का शुक्रवार को सामना हांगकांग से होगा। शीर्ष वरीय भारतीय पुरुष टीम ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पूल ए में पांच मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की।

तीसरी वरीय महिला टीम ने ईरान को 3-0 से हराकर पूल बी में मलयेशिया के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। भारत ने शीर्ष खिलाड़ी सौरव घोषाल को आराम दिया लेकिन रमित टंडन, महेश मनगांवकर और वेलावन सेंथिलकुमार ने इंडोनेशिया के अपने प्रतिद्वंद्वियों को कोई मौका नहीं देते हुए सीधे गेम में 3-0 से जीत दर्ज की।मलेशिया के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली महिला टीम ने फिलिपींस और ईरान को हराकर अंतिम चार में जगह सुनिश्चित की।

 महिला टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जीत की दरकार थी। स्टार खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने गजल शराफपोर को 3-0 से हराकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई जबकि सुनयना कुरुविला और उर्वशी जोशी ने भी इसी अंतर से जीत दर्ज करते हुए भारत को अंतिम चार में पहुंचाया।
और भी

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा, भारत सरकार से मंजूरी नहीं मिली

भारतीय टीम 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जाने वाली है,भारतीय टीम 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जाने वाली है,लेकिन अब केवल एक सप्ताह बाकी है, न तो चयनकर्ता मिले हैं और न ही टीम का चयन किया गया है और न ही दौरे के लिए इसकी घोषणा की गई है. कारण, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अभी तक भारत सरकार से दौरे के लिए मंजूरी नहीं मिली है.टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका का आगामी दौरा कथित तौर पर एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. सूत्रों ने मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में कोविड -19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के उभरने के बाद यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले यह पता चला था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन को रोक दिया है, क्योंकि वह भारत सरकार से मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहा है. हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से इस मामले में पुष्टि नहीं हुई है.

क्रिकेटनेक्ट्स की खबर के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई को अभी तक सरकार की अनुमति नहीं मिली है और खतरे को देखते हुए इस दौरे को एक हफ्ते के लिए टालने का फैसला लिया गया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि चयन बैठक कानपुर टेस्ट के समापन के बाद होनी थी. जिन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया था, उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरने से पहले 8-दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना था, लेकिन अभी तक खिलाड़ियों से कोई संवाद नहीं किया गया है.टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) इस दौरे को दोबारा से शेड्यूल कर सकता है. ऐसे में बीसीसीआई अभी यह देखने की कोशिश कर रहा है कि क्या तीन टेस्ट मैचों को घटाकर इन्हें दो कर दिया जाए, जिससे भारतीय टीम को उड़ान भरने से पहले कुछ और समय मिल सके. इस पर जल्दी ही कोई निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है.

टॉम ने 39 गेंद में 96 रन बनाए
इसके बाद भी टॉम का बल्ला थमा नहीं. उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और 39 गेंद में 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 12 चौके उड़ाए. यानी अकेले 78 रन बाउंड्री से हासिल किए. ग्लैडिएटर्स की पारी का आखिरी ओवर ल्यूक वुड फेंकने आए. टॉम को इस ओवर में अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे. लेकिन इस ओवर की तीसरी गेंद पर वो वुड का शिकार हो गए और उनका टी10 का पहला शतक ठोकने का सपना अधूरा रह गया. हालांकि, उनकी टीम ने 10 ओवर में 140 रन बनाने में सफल रही  | 
और भी

महिला टेनिस संघ ने चीन में होने वाले सभी टूर्नामेंट को किया स्थगित

चीन की महिला टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई की सुरक्षा को लेकर उठा विवाद अब गहराता जा रहै है। महिला टेनिस संघ ने सुरक्षा को लेकर चिंताओं के कारण चीन में होने वाले सभी टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया है।महिला टेनिस संघ के मुख्य कार्यकारी स्टीव साइमन ने बयान जारी कर कहा, "चीन और हांगकांग में होने वाले सभी WTA टूर्नामेंट को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला लिया गया है। वहां किसी टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कैसे कह सकता हूं जब पेंग शुआई को स्वतंत्र रूप से अपनी बात कहने की अनुमति नहीं है। उसपर यौन उत्पीड़न के आरोपों का खंडन करने का दबाव डाला गया है।"

साइमन ने आगे कहा कि "वहां की वर्तमान स्थिती काफी चिंताजनक है। साल 2022 में चीन में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर मैं उन जोखिमों के बारे में चिंतित हूं जिनका हमारे खिलाड़ियों और कर्मचारियों को सामना करना पड़ सकता है।" उन्होंने कहा कि "जबकि अब हम जानते हैं कि पेंग कहां है लेकिन मुझे गंभीर संदेह है कि वह सुरक्षित हैं और किसी तरह की सेंसरशिप, ज़बरदस्ती और धमकी के अधीन नहीं है।"गौरतलब है कि 35 साल की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। 

उन्होंने बीते 2 नवंबर को चीनी सोशल मीडिया साइट 'वीबो' पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि झांग ने उनको 3 साल पहले अपने साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था। पेंग का यह पोस्ट पूरी दुनिया में काफी तेजी से वायरल हुआ। लेकिन सोशल मीडिया साइट 'वीबो' ने कुछ ही देर में पोस्ट का हटा दिया था। इस खबर के बाहर आते ही पेंग शुआई के अचानक लापता होने की खबर फैली थी। हालांकि बीते 21 नवंबर को शुआई अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ वीडियो कांफ्रेंस करती दिखाई दी थी । 
और भी

दक्षिण अफ्रीका में होने वाली राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप को रद्द

दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रान के चलते दुनिया भर में मचे हड़कंप ने जोहानिसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में होने वाली राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप को रद्द करा दिया है। तीन से पांच दिसंबर को होने वाली इस चैंपियनशिप में भारत के 60 पहलवानों को शिरकत करना था, लेकिन कई देशों की ओर से जोहानिसबर्ग की फ्लाइट रद्द किए जाने की सूचना के बाद आयोजकों ने अनिश्चितकाल के लिए चैंपियनशिप को रद्द कर दिया।

उम्मीद जताई जा रही है कि यह चैंपियनशिप अगले वर्ष मार्च माह में आयोजित हो सकती है। भारतीय पहलवानों को चैंपियनशिप में खेलने के लिए एक दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना था। उनकी फ्लाइट दोहा से होकर जोहानिसबर्ग जानी थी, लेकिन दोहा से दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के बाद फ्लाइट रद्द हो गई थी।

इसी तरह आयोजकों को इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, कीनिया, ङ्क्षसगापुर ने भी सूचना दी थी कि दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइटें रद्द होने के चलते उनके टूर्नामेंट में खेलने की संभावनाएं काफी कम हैं। अंतिम राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में आयोजित हुई थी, जिसमें भारतीय पहलवानों ने विजेता बनकर कुल 59 पदक जीते थे। भारत को इस चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा करनी थी, जिसमें गीता, जितेंदर कुमार जैसे पहलवानों को लंबे समय बाद वापसी भी करनी थी।
और भी

IPL के लिए टीमें करेगी रीटेंड प्लेयर्स की घोषणा

आईपीएल 2022 का काउंटडाउन आज से  शुरू हो जाएगा. अगले साल आईपीएल के नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत से पहले आज पुरानी 8 टीमें अपने रीटेन खिलाड़ियों की घोषणा करेगी. कुछ प्रमुख टीमों द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम वैसे तो सामने आ चुके हैं, लेकिन इनकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई. आज ये 8 टीमें अपने अपने रीटेंड प्लेयर्स के नाम का ऐलान कर देंगी. आइए जानते हैं कब होगी इसकी घोषणा और कैसे आप इस रीटेंशन को लाइव देख सकते हैं.
पहले समझें रीटेंशन का गणित
-
आईपीएल की मौजूदा 8 फ्रेंचाइजी को मंगलवार दोपहर तक रीटेंड खिलाड़ियों के नाम की जानकारी बीसीसीआई को देनी है. एक टीम मौजूदा टीम से अधिकतम 4 ही प्लेयर्स को रीटेन कर सकती है. यह नंबर 2018 के ऑक्शन से 1 ज्यादा है. कोई भी टीम रीटेन किए गए 4 खिलाड़ियों में अधिकतम 3 भारतीय प्लेयर्स और अधिकतम 2 विदेशी खिलाड़ियों को ही रख सकती है. यहां यह भी जानना जरूरी है कि जो टीम 4 खिलाड़ियों को रीटेन करेगी उसे अपने बोली के कुल 90 करोड़ के बजट से 42 करोड़ रुपये माइनस करने होंगे. वहीं जो टीम 3 खिलाड़ियों को रीटेन करेगी उसके 33 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे. 2 खिलाड़ियों को रोकने वाली टीम के 24 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे, जबकि 1 खिलाड़ी को रीटेन करने वाली टीम को 14 करोड़ रुपये घटाने होंगे.

आईपीएल 2022 के लिए रीटेंशन लिस्ट की घोषणा 30 नवंबर यानी मंगलवार को रात 9:30 बजे से शुरू होगी.

अगर आप रीटेंशन प्रोग्राम को टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 , स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी , स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी , स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी  पर देख सकते हैं | 
और भी

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, आबिद अली ने खेली 91 रनों की शानदार पारी

पाकिस्तान की टीम इस मैच में काफी पीछे थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करके यह मैच अपने नाम किया. पाकिस्तान को 202 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. आबिद अली ने 91 रनों की शानदार पारी खेली. अली ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.अफरीदी ने पांचवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हो गई और पाकिस्तान को 202 रन का लक्ष्य मिला.

पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान की टीम इस मैच में काफी पीछे थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करके यह मैच अपने नाम किया. पाकिस्तान को 202 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. आबिद अली ने 91 रनों की शानदार पारी खेली.

शतक के करीब आबिद अली
पाकिस्तान की टीम ने पहले सेशन के ड्रिंक्स ब्रेक तक एक विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान अब जीत से केवल 34 रन दूर है. आबिद अली 143 गेंदों में 90 और अजहर अली 16 गेंदों में पांच रन बनाकर खेल रहे हैं |
और भी

स्पेन ने अपने अंतिम मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 9-0 से रौंदा

स्पेन और अर्जेंटीना ने भी जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया। स्पेन ने पूल सी के अपने अंतिम लीग मैच में दक्षिण कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 9-0 से रौंदा। चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले एक दिसंबर को खेले जाएंगे। इस पूल से पहले ही क्वालिफाई कर चुके नीदरलैंड ने अपने आखिरी मैच में अमेरिका को 14-0 से रौंदकर जीत की हैट्रिक पूरी की। यह मौजूदा टूर्नामेंट की संयुक्त दूसरी सबसे बड़ी जीत है।इससे पहले बृहस्पतिवार को अर्जेंटीना ने मिस्र को इसी अंतर से हराया था। रिकॉर्ड स्पेन के नाम है जिसने इसी दिन अमेरिका को 17-0 से धोया था। अमेरिका ने टूर्नामेंट में सिर्फ एक गोल किया जबकि 36 उनके खिलाफ हुए।

01 दिसंबर को खेले जाएंगे सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले
क्वार्टर फाइनल लाइन-अप
स्पेन बनाम जर्मनी
नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना
फ्रांस बनाम मलयेशिया
भारत बनाम बेल्जियम
अर्जेंटीना ने किया पाक को बाहर

अर्जेंटीना ने पूल डी के अपने अंतिम मैच में पाकिस्तान को 4-3 से बाहर का रास्ता दिखाकर अंतिम-आठ में प्रवेश किया। आगे बढ़ने के लिए दोनों टीमों को यह करो या मरो का मुकाबला जीतना था जिसमें अर्जेंटीना ने बाजी मारी। इस ग्रुप से छह बार का रिकॉर्ड चैंपियन जर्मनी पहले ही दो जीत से आगे बढ़ चुका है।

जर्मनी ने मिस्र को 9-0 से हराया
छह बार के चैंपियन जर्मनी ने आखिरी मुकाबले में मिस्र को 9-0 से हराया। जर्मनी की यह लगातार तीसरी जीत है।
और भी

कानपुर का मैच ड्रा

कानपुर:- भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया पहले टेस्ट मुकाबला ड्रा हुआ। इस मुकाबले में स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन कीवियों को ऑलआउट करने में असफल रहे। रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी के सामने बड़े से बड़ा कीवी बल्लेबाज नहीं टिक पाया लेकिन युवा राचिन रवींद्र ने 91 गेंद खेलकर मुकाबले को भारत के हाथों से छीनकर ड्रा करा दिया।  
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने हरभजन सिंह के 413 विकेट चटकाने वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। आपको बता दें कि भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट चटकाए। इस मामले में दूसरा स्थान कपिल देव का है। उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट हासिल किए हैं और अब हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर अश्विन तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

और भी

पंजाब के राजवीर सिंह गिल की गोल्डन हैट्रिक

पटियाला:- पंजाब के निशानेबाज राजवीर सिंह गिल ने राष्ट्रीय स्कीट स्पर्धा में गोल्डन हैट्रिक लगाई। राजवीर ने सीनियर के बाद जूनियर वर्ग में व्यक्गित और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। सीनियर वर्ग में राजवीर (56) ने राजस्थान के अनंतजीत सिंह (52) को पछाड़कर खिताब जीता।
दो बार के ओलंपियन मेराज अहमद खान (45) को कांस्य से संतोष करना पड़ा। उधर, भोपाल में नौ सेना के किरन अंकुश जाधव (455.7) देश के नंबर एक निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को हराकर 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में चैंपियन बने। सेना के उनके साथी नीरज कुमार (455.3) ने रजत और ऐश्वर्य (444.4) ने कांस्य पदक जीता।

 

और भी

मैच के दौरान नेमार हुए घायल

नई दिल्ली:- फ्रेंच लीग वन में सेंट एटिन्ने और पेरिस सेंट जर्मेन के बीच खेले गए मैच के दौरान ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार चोटिल हो गए। गेंद पर नियंत्रण करने के प्रयास में वह एटिन्ने के खिलाड़ी से खतरनाक ढंग से टकरा गए जिसके चलते उनके पैर का टखना मुड़ गया। चोट इतनी भयंकर थी कि वह खड़े भी नहीं हो पाए और दर्द के मारे मैदान पर कराहने लगे बाद में उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर से बाहर ले जाएगा।
और भी

टेनिस में रामकुमार ने जीता एकल चैलेंजर खिताब

नई दिल्ली:- भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने पेशेवर बनने के 12 साल बाद अपना पहला चैलेंजर एकल खिताब जीता। दुनिया के 222वें नंबर के 27 वर्षीय रामकुमार ने एटीपी 80 मनामा टूर्नामेंट के फाइनल में रूस के एवगेनी कार्लोव्स्की को एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4 से पराजित किया।
और भी

इंडोनेशिया ओपन में विक्टर एक्सेलसन ने जीता खिताब

नई दिल्ली:- ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने इंडोनेशिया ओपन पुरुष एकल खिताब जीत लिया। फाइनल में उन्होंने सिंगापुर के लोग कीन यू को 2-1 से शिकस्त दी। खेले गए खिताबी मुकाबले में 27 वर्षीय विक्टर ने लो कीन के खिलाफ 21-13, 9-21, 21-13 से जीत दर्ज की।

 

और भी

मनिका - साथियान की जोड़ी को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वॉर्टरफाइनल में मिली हार

भारत की जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वॉर्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। मिश्रित युगल स्पर्धा में भारतीय जोड़ी को जापान के हारिमोतो तोमोकाजू और हयाता हीना ने मिलकर हराया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में जापानी जोड़ी शुरू से ही मनिका-साथियान के खिलाफ हावी रही और गेम को 11-5, 11-2, 7-11, 11-9 से हराया। इससे मनिका को महिला युगल स्पर्धा के क्वॉर्टरफाइनल में भी हार झेलनी पड़ी। यहां मनिका और अर्चना कामथ की जोड़ी को लक्जेमबर्ग की सारा डे नुटे और शिया लियान नि ने हराया। भारतीय जोड़ी इस मुकाबले में बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पाई और 0-3 (1-11, 6-11, 8-11) से हारी।
और भी

जूनियर विश्व कप हॉकी में भारत ने पोलैंड को हराया

संजय कुमार, अरिजीत सिंह और सुदीप चिरमाको के दो-दो गोलों की मदद से गत चैंपियन भारत ने पोलैंड को 8-2 से हराकर एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसकी टक्कर बेल्जियम से एक दिसंबर को होगी। बेल्जियम ने पूल ए में मलयेशिया को गोल अंतर से पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया, हालांकि दोनों के 7-7 अंक थे।

पोलैंड को 8-2 से हराकर भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
पहले दो मैचों में हैट्रिक लगाने वाले संजय (04, 58वां मिनट) ने गोल अभियान जारी रखा जबकि अरिजीत (8वां, 60वां मिनट) और सुदीप (24वां और 40वां मिनट) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। अन्य गोल उत्तम सिंह (34 वां मिनट) और शारदानंद (38वां मिनट) ने किए। पोलैंड ने अपने दोनों गोल रुतकोवस्की (50वां मिनट) और राबर्ट (54वां मिनट) की बदौलत किए। एजेंसी

फ्रांस की कनाडा पर 11-1 से बड़ी जीत
अन्य मैचों में पाकिस्तान ने मिस्र को पूल डी में 3-1 से जबकि अजेय फ्रांस ने कनाडा को 11-1 से हराकर पूल ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। मलयेशिया ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर पूल ए में दूसरा स्थान हासिल किया। बेल्जियम ने चिली को 3-0 से हराया।
 
और भी