खेल

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराया

आईपीएल 2022 के 34वें मुकाबले में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से पटखनी देते हुए प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल किया। राजस्थान की जीत के हीरो जोस बटलर रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली। 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 207 ही रन बना सकी। आखिरी ओवर में दिल्ली को 36 रनों की दरकार थी। पॉवेल ने तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर उम्मीद जरूर जगाई थी, मगर विवादित नो बॉल के चलते उनका रिधम टूटा और वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

दिल्ली लगातार नो बॉल की डिमांड कर रही थी, मगर अंपायर ने नो बॉल नहीं दी। पॉवेल ने अंत में 36 रनों की पारी खेली। राजस्थान के लिए बटलर ने 65 गेंदों पर 9 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 116 रन की धमाकेदार पारी खेली। यह इस सीजन में उनका तीसरा शतक है। बटलर के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। बटलर और पडिक्कल के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की बड़ी साझेदारी हुई। वहीं अंत में कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 46 रनों की नाबाद पारी खेल टीम का स्कोर 222 तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए खलील अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान के रूप में एक-एक विकेट मिला।
और भी

ओलंपिक मेडलिस्ट साइना को भारतीय टीम में जगह नहीं, 14 साल की उन्नति शामिल

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने आगामी एशियाई खेलों की भारतीय बैडमिंटन टीम में 14 साल की उभरती हुई खिलाड़ी उन्नति हुड्डा को शामिल किया है. जबकि राष्ट्रमंडल खेल, थॉमस एवं उबेर कप जैसी इस साल होने वाली बड़ी प्रतियोगितओं की टीम भी घोषित की. इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में छह दिन चले चयन ट्रायल के बाद बीएआई ने टीम की घोषणा की. उन्नति एशियाई खेलों की टीम की सबसे युवा सदस्य है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों दोनों में भारतीय महिला टीम की चुनौती की अगुआई करेंगी, जबकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को उम्मीद के मुताबिक किसी टीम में जगह नहीं मिली है. साइना ने सेलेक्शन के लिए हुए ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया था. उन्होंने पहले ही बैडमिंटन फेडरेशन को इसकी जानकारी दे दी थी. हालांकि, इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था. साइना ने बैडमिंटन फेडरेशन पर एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने से रोकने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे


विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (28 जुलाई से आठ अगस्त) और चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों (10 से 25 सितंबर) में भारत की पुरुष टीम की ओर से पदक के दावेदार होंगे. पेरिस ओलंपिक के कोर ग्रुप का ऐलान भी हुआ इस साल होने वाले तीन बड़े टूर्नामेंट की टीम को अंतिम रूप देने के अलावा बीएआई ने ट्रायल में खिलाड़ियों के स्थान के आधार पर सीनियर राष्ट्रीय कोचिंग शिविर और 2024 ओलंपिक खेलों के कोर समूह के लिए भी 20 खिलाड़ियों (20 पुरुष और 20 महिला) के नाम को अंतिम रूप दिया. राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष टीम में सेन, श्रीकांत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और बी सुमित रेड्डी को जगह मिली है जबकि महिला टीम में सिंधू के अलावा आकर्षी कश्यप, त्रीशा जॉली, गायत्री पी और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं. 

14 साल की उन्नति टीम में शामिल मिश्रित युगल में शीर्ष स्थान हासिल करने के कारण सुमित और अश्विनी को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्रमश: पुरुष और महिला टीम में जगह मिली है. रोहतक की उन्नति ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचते महिला एकल में तीसरे स्थान पर रहते हुए एशियाई खेलों और उबेर कप की टीम में जगह बनाई. आकर्षी और अश्मिता चालिहा ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया. एशियन गेम्स में 10 सदस्यीय महिला टीम शिरकत करेगी एशियाई खेलों और उबेर कप के लिए भारत की 10 सदस्यीय महिला टीम में सिंधू, आकर्षी, अश्मिता, उन्नति के अलावा ट्रायल में शीर्ष तीन पर रही युगल जोड़ियों को जगह मिली है जिसमें त्रीशा और गायत्री, एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी तथा तनीषा क्रास्टो और श्रुति मिश्रा शामिल हैं.

 विश्व रैंकिंग में शीर्ष 15 में जगह बनाने के कारण सिंधू, लक्ष्य, श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज और चिराग की पुरुष युगल जोड़ी को टीम में सीधे जगह मिली.फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय को भी अंतरराष्ट्रीय सर्किट में पिछले कुछ समय में अच्छे प्रदर्शन के कारण स्वत: टीम में शामिल किया गया.  पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले प्रियांशु राजावत को एशियाई खेलों और थॉमस कप की 10 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली जिसमें लक्ष्य, श्रीकांत और प्रणय भी शामिल हैं. टीम में सात्विक और चिराग के अलावा ट्रायल में शीर्ष दो पर रहने वाले युगल जोड़ियों को भी जगह मिली. बाकी दो जोड़ियां ध्रुव कपिल और एमआर अर्जुन तथा विष्णु वर्धन गौड़ और कृष्ण प्रसाद गरिगा हैं.
 
और भी

भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए तुर्की हुई रवाना

टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन की अगुआई में भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए विशेष अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार तड़के तुर्की रवाना हुई। विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनिशप छह से 21 मई के बीच तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित की जाएगी। भारतीय टीम इससे पहले इस्तांबुल में ही पांच मई तक अभ्यास शिविर में भाग लेगी। भारतीय टीम शिविर में कजाकस्तान, तुर्की, अल्जीरिया, पनामा, लिथुआनिया, मोरक्को, बुल्गारिया, सर्बिया, डोमिनिका गणराज्य और आयरलैंड जैसे देशों के मुक्केबाजों के साथ अभ्यास करेगी। टीम इस प्रकार है : नीतू (48 किग्रा), अनामिका (50 किग्रा), निकहत जरीन (52 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), मनीषा (57 किग्रा), जैस्मीन (60 किग्रा), परवीन (63 किग्रा), अंकुशिता (66 किग्रा), लवलीना (70 किग्रा), स्वीटी (75 किग्रा), पूजा रानी (81 किग्रा), नंदिनी (81 किग्रा से अधिक)।

 
और भी

आज से भारतीय महिला लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 5वें सीजन का आगाज

दो साल के कोरोन के बाद भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार से होगा। लीग के पांचवें सीजन के पहले मैच में कोलकाता की एसएसबी महिला एफसी और हैंस एफसी में भिड़ंत होगी। मैच में एसएसबी कोच जूलियट मिरांडा अच्छी शुरुआत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि विजेता संयोजन अभी भी हमारे साथ है, क्योंकि टीम पिछले महीने कलकत्ता महिला लीग चैंपियन बनी थीं। उन्होंने कहा कि पहला मैच हमेशा महत्वपूर्ण होता है। हम इसे हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम कल के मुकाबले के लिए तैयार हैं। 

दिल्ली महिला लीग चैंपियन हैंस एफसी मुकाबले से पहले काफी आश्वस्त लग रही थी। मुख्य कोच अरुण मिश्रा ने कहा कि ओडिशा पहुंचने से पहले दिल्ली में हमारा 15-20 दिवसीय शिविर अच्छा था। सभी खिलाड़ी हीरो आईडब्ल्यूएल में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए फिट और तैयार दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम पहली बार एसएसबी के खिलाफ खेलने जा रहे हैं, इसलिए हम अपनी ताकत से खेलेंगे। हम यहां मैच जीतने के लिए आए हैं और अपने पहले मैच से सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएंगे। 
 
और भी

कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के चयन ट्रायल में हिस्सा नहीं लेगी साइना नेहवाल

साइना नेहवाल के कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने पदक को बरकरार रखने की संभावना अब कम दिख रही है।ऐसा इसिलए क्योंकि उन्होंने आगामी कॉमनवेल्थ व एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) और हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के चयन ट्रायल 15 से 20 अप्रैल के बीच होंगे।

हिसार में जन्मीं 32 साल की दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन और लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता साइना ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) को ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में बता दिया है। बीएआई के सूत्र ने पीटीआई को बताया, ''साइना ने बीएआई को पत्र लिखकर ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और उबेर कप की टीम के चयन के लिए यह एकमात्र टूर्नामेंट है।''

राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में 10 सदस्य होंगे जिसमें समान संख्या में पुरुष और महिला खिलाड़ी होंगे। एशियाई खेलों और थॉमस एवं उबेर कप के दल में 20 सदस्य होंगे जिसमें 10 पुरुष और 10 महिला खिलाड़ी होंगी। बीएआई स्पष्ट कर चुका है कि बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 15 खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि बाकी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के जरिए होगा। ट्रायल में 29 मार्च को जारी विश्व रैंकिंग में 16 से 50 स्थान तक काबिज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

बीएआई ट्रायल के दौरान 2024 ओलंपिक खेलों के लिए सीनियर कोर समूह के संभावित खिलाड़ियों को भी अंतिम रूप देगा। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना पिछले कुछ वर्षों से चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। वह विश्व रैंकिंग में 23वें स्थान पर खिसक गई हैं। साइना ने 2010 और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे। 

उन्हें रियो ओलंपिक से पहले करियर को खतरे में डालने वाली घुटने की चोट लगी थी पिछले साल अक्टूबर में डेनमार्क के आरहस में थॉमस एवं उबेर कप फाइनल के दौरान उनकी ग्रोइन में भी चोट लगी थी। साथ ही घुटने की चोट के कारण उन्हें फ्रेंच ओपन के पहले दौर के मुकाबले के बीच से हटना पड़ा था। चोट से वापसी करते हुए वह इंडिया ओपन के दूसरे |
और भी

मुंबई सिटी एफसी चैम्पियंस लीग में जीत दर्ज करने वाला पहला भारतीय क्लब बना

मुंबई सिटी एफसी ने इतिहास रच दिया है. मुंबई एफसी शीर्ष स्तर के एएफसी एशियाई चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया है. मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद मुंबई ने इराक की दिग्गज टीम एयर फोर्स क्लब के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए को उलटफेर किया और 2-1 से जीत दर्ज की.ग्रुप बी के मुकाबले में 59वें मिनट में मुंबई की टीम पिछड़ गई थी, जिसके बाद 70वें मिनट में पेनल्टी पर डिएगो मॉरिसियो के गोल की बदौलत मुंबई ने बराबरी हासिल की. पेनल्टी बॉक्स में मॉरिसियो को गिराने के बाद यह पेनल्टी मिली थी.

डिफेंडर राहुल भेके ने इसके बाद कॉर्नर किक पर 75वें मिनट में हैडर से गोल दागकर मुंबई सिटी एफसी को 2-1 की बढ़त दिलाई, जो निर्णायक साबित हुई. मुंबई सिटी ने 2020-21 में इंडियन सुपर लीग शील्ड और ट्रॉफी जीती थी. पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद स्थानापन्न खिलाड़ी हम्मादी अहमद ने 3 बार के एएफसी कप चैंपियन एयर फोर्स क्लब को 1-0 की बढ़त दिलाई थी.मुंबई की टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अल शबाब के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस जीत से आत्मविश्वास से भरी मुंबई सिटी की टीम गुरुवार को यूएई के अल जजीरा से भिड़ेगी, जबकि एयर फोर्स क्लब इसी दिन सऊदी अरब के अल शबाब एफसी के खिलाफ उतरेगा |
और भी

IPL क्रिकेट में राजस्थान ने लखनऊ को 3 रनों से हराया

आईपीएल क्रिकेट में, राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रन से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के 166 रन के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। लखनऊ की ओर से क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 39 रन और मार्कस स्टोयनिस ने 38 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने चार, ट्रेंट बोल्ट ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट लिए।


इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से शिमरॉन हिटमायर ने नाबाद 59 रन बनाए जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 29 रन की पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से जेसन होल्डर और कृष्णप्पा गौतम ने दो-दो विकेट लिए।इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम खिसक कर पांचवें स्थान पर खिसक गई है।एक अन्य मुकाबले में, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रन से हरा दिया। 216 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 20वें ओवर में 171 रन पर आउट हो गई। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाए थे।टूर्नामेंट में आज शाम साढ़े सात बजे मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटन्स से होगा।
और भी

रियाल मैड्रिड ने गेटाफे को 2-0 से हराया

रियल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग में गेटाफे पर 2-0 से जीत दर्ज कर शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत किया। शनिवार को रियल के लिए 38वें मिनट में कासेमिरो ने और 68वें मिनट में लुकस वास्केज ने गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। 

इस जीत के साथ रियल ने दूसरे स्थान पर काबिज सेविला पर 12 अंक की बढ़त बना ली, जबकि बार्सिलोना उससे 15 अंक पीछे है। रिकॉर्ड 13 बार की यूरोपीय चैंपियन रियल मंगलवार को चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में गत चैंपियन चेल्सी की मेजबानी करेगी। पहले चरण के मैच में उसने 3-1 से जीत दर्ज कर बढ़त बनाई हुई है।

एक अन्य मैच में एटलेटिको मैड्रिड को मैनचेस्टर सिटी से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। मैच के पहले हॉफ तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हॉफ में मैनचेस्टर सिटी के डि ब्रूइन ने 69वें मिनट में टीम के लिए गोल कर जीत पक्की की।
 
और भी

एफआईएच प्रो लीग : भारतीय महिला टीम ने पहले मैच में नीदरलैंड को 2-1 से हराया

भारतीय महिला टीम ने ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड के विजयी सफर को रोकते हुए एफआईएच प्रो लीग के पहले चरण के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. भारत ने नीदरलैंड को 2-1 से हराया. इसके साथ ही एफआईएच प्रतियोगिता में नीदरलैंड के लंबे विजयी सफर को रोक दिया. नीदरलैंड को प्रो लीग में पिछली हार 2020 में अर्जेंटीना के हाथों मिली थी. प्रो लीग में भारत की यह चौथी जीत है.भारत के लिए 11वें मिनट में नेहा और 28वें मिनट में सोनिका ने पेनल्‍टी कॉर्नर को गोल में बदलकर हाफ टाइम तक 2-0 से बढ़त दिला दी थी. मुकाबले के 40वें मिनट में जेनसेन यिब्‍बी ने पेनल्‍टी कॉर्नर पर गोल करके अपनी टीम के हार के अंतर को कम किया.

नीदरलैंड दूसरे दर्जे की टीम के साथ यहां आया है, मगर भारतीय टीम ने भी 3 अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया. टोक्यो ओलंपिक टीम में टीम का हिस्‍सा रही लालरेम्सियामी, सलीमा टेटे और शर्मिला देवी इस समय साउथ अफ्रीका में चल रहे जूनियर वर्ल्‍ड कप में बिजी हैं.टोक्‍यो ओलंपिक में नीदरलैंड ने 5-1 से भारत को हराया था. हालांकि उस टीम का कोई भी खिलाड़ी इस टीम का हिस्‍सा नहीं है.

मां लखनऊ में लगाती है सब्जी का ठेला, बेटी मुमताज खान जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में कर रहीं कमालइस जीत ने भारतीय टीम 7 मैचों में 15 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है, जबकि नीदरलैंड इतने ही मैचों में 17 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. मुकाबले में भारतीय टीम अधिक समय तक गेंद को अपने कब्जे में रखने में सफल रही.

हालांकि नीदरलैंड ने आक्रामक खेल के दम पर ज्यादा मौके बनाये. विपक्षी टीम के खिलाड़ी 30 बार भारतीय सर्कल में पहुंचे और 13 बार गोल पोस्ट पर शॉट मारे. टीम ने सात पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया. जबकि भारतीय टीम 12 बार ही विरोधी टीम के सर्कल में पहुंच सकी. इस दौरान गोल पोस्ट पर 5 शॉट और और खिलाड़ियों ने तीन पेनल्टी कार्नर हासिल किये | 
और भी

चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में मैनचेस्टर यूनाईटेड ने एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हराया

केविन डी ब्रून के गोल से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हराया  |शुरुआती 70 मिनट में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन सिटी ने अंतत: फिल फोडेन की मदद से बढ़त बना ली। मैदान पर उतरने के 79 सेकेंड के अंदर ही फोडेन ने शानदार थ्रोबॉल फेंकी जिसे डी ब्रून ने अपने कब्जे में लेकर गोल में बदल दिया।एक अन्य क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले के छह बार के यूरोपीय चैंपियन लीवरपूल ने बेनफिका को 3-1 से हराया। सिटी और एटलेटिको दोनों चैंपियन्स लीग फाइनल खेल चुके हैं लेकिन कभी खिताब नहीं जीता।

और भी

रानी रामपाल की टीम इंडिया में वापसी

स्टार स्ट्राइकर रानी रामपाल ने नीदरलैंड के खिलाफ आगामी एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों के लिये मंगलवार को गोलकीपर सविता की अगुवाई वाली 22 सदस्यीय महिला हॉकी टीम में वापसी की। टीम में मिडफील्डर महिमा चौधरी और स्ट्राइकर ऐश्वर्या राजेश चव्हाण के रूप में दो नए चेहरे भी शामिल हैं, जो शुक्रवार और शनिवार को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में होने वाले दो मैचों से सीनियर टीम में डेब्यू करेंगे।

रानी की अगुवाई में भारतीय टीम पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही थी। यह स्टार स्ट्राइकर चोटिल होने के कारण इसके बाद राष्ट्रीय टीम के लिये नहीं खेल पायी। रानी की वापसी के बावजूद गोलकीपर सविता टीम की कप्तान बनी रहेंगी, जबकि दीप ग्रेस एक्का उप कप्तान होगी। भारत को हालांकि तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली सलीमा टेटे, शर्मिला देवी और लालरेमसियामी की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी जो दक्षिण अफ्रीका में जूनियर विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

भारत के मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा, ''इंग्लैंड की टीम के दौरा नहीं कर पाने के कारण अब नीदरलैंड के खिलाफ हॉकी प्रो लीग के मैचों से मैदान पर वापसी शानदार है। हमारी जूनियर खिलाड़ी विश्व कप में खेल रही हैं और ऐसे में हमें अपने कोर ग्रुप की गहराई का आकलन करने में मदद मिलेगी। मैं मैदान पर कुछ नये चेहरों को देखने को लेकर उत्साहित हूं।''उन्होंने कहा, ''रानी ने वापसी के लिये कड़ी मेहनत की और यदि अभ्यास अच्छा रहा तो मुझे उम्मीद है कि वह एक मैच में खेल सकती है।'' भारतीय महिला टीम अभी छह मैचों में 12 अंकों के साथ प्रो लीग तालिका में 

टीम इस प्रकार है : गोलकीपर: सविता (कप्तान), रजनी एतिमारपू। रक्षापंक्ति : दीप ग्रेस एक्का (उप-कप्तान), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थौडम। मध्यपंक्ति : निशा, सुशीला चानू पुखरामबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, नमिता टोप्पा, सोनिका, नेहा, महिमा चौधरी। अग्रिम पंक्ति : ऐश्वर्या राजेश चव्हाण, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, रानी रामपाल, मारियाना कुजूर। स्टैंडबाय: उपासना सिंह, प्रीति दुबे, वंदना कटारिया
और भी

IPL के बीच में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी लेगा संन्यास

टीम इंडिया का एक खिलाड़ी IPL के बीच में कभी भी संन्यास लेने का मन बना सकता है, क्योंकि अब इस खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम और IPL दोनों में दोबारा मौका मिलने की संभावना बेहद कम है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. वहीं, इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी IPL मैच मई 2021 में खेला था. खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण ये खिलाड़ी जल्द संन्यास का ऐलान कर सकता है. इस खिलाड़ी की टीम इंडिया और IPL में वापसी अब किसी चमत्कार से कम नहीं होगी.

टीम इंडिया के दरवाजे इस खिलाड़ी के लिए लगभग बंद हो चुके हैं. हाल ही में इस खिलाड़ी को BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया था. IPL के बीच में अगर ये खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर दे तो किसी को हैरानी नहीं होगी. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं. टीम इंडिया और IPL में इन दिनों ईशांत शर्मा को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया जा रहा. ईशांत ने आईपीएल में अबतक 93 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.11 की इकॉनमी से 72 विकेट झटके हैं. वहीं 12 रन पर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.

टीम इंडिया की पसंद अब मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों की तिकड़ी बन चुकी है. इसके अलावा चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव भारतीय टीम मैनेजमेंट के फेवरेट बन चुके हैं. इसलिए अब ईशांत शर्मा को कोई घास तक नहीं डाल रहा. सेलेक्टर्स ने ईशांत शर्मा को दूध में से मक्खी की तरह टीम इंडिया से बाहर कर दिया है.
लम्बे समय से बुरी तरह नाकाम हो रहे

ईशांत शर्मा की अब टीम इंडिया में जगह नहीं बनती. सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले लम्बे समय से बुरी तरह नाकाम हो रहे हैं. ईशांत शर्मा आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट में नजर आए थे. उस मैच में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे पर ईशांत शर्मा की करियर की उल्टी गिनती पहले ही शुरू हो चुकी थी, जब उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही झटके. न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में खेले गए कानपुर टेस्ट के बाद ईशांत शर्मा को फिर कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया गया है.

टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. शमी, बुमराह और सिराज जैसे गेंदबाज टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया से इशांत शर्मा का पत्ता कट गया है. ईशांत 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 311 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू की थी और उसी के अगले महीने ईशांत को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. ईशांत अब तक 80 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल रहे हालांकि टी20 क्रिकेट में शर्मा इतने सफल नहीं रहे. ईशांत का वनडे करियर देखा जाए तो अच्छा कहा जा सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने इन्हें 2016 से एक भी वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं दिया है.

मौजूदा भारतीय टीम में 100 टेस्ट खेल चुके एकमात्र खिलाड़ी ईशांत शर्मा इंग्लैंड दौरे पर नाकाम रहे और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक भी विकेट नहीं ले सके. ईशांत ने लंबे समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वह IPL नहीं खेलते और ना ही टी20 वर्ल्ड कप खेला. इतने लंबे ब्रेक का उन पर असर पड़ा है. ईशांत ने पिछले चार टेस्ट में 109.2 ओवर डालकर सिर्फ आठ विकेट लिए हैं. आईपीएल 2021 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भी नहीं चुना गया था. इस बात से साफ होता है कि अब इस खिलाड़ी के पास सिर्फ संन्यास का ऑप्शन ही बचा है.
 
बीसीसीआई की ओर से हाल ही में खबर आई थी कि ईशांत शर्मा का करियर धीरे-धीरे अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अब शीर्ष गेंदबाजों में क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर है. इसके बाद शार्दुल ठाकुर आते हैं, जो एक ऑलराउंडर हैं और उमेश यादव पांचवें पसंद के गेंदबाज है.' इस बात से साफ होता है कि अब ईशांत शर्मा के पास सिर्फ संन्यास का ऑप्शन ही बचा है. श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी ईशांत शर्मा को सेलेक्ट नहीं किया गया, जो बताता है कि अब उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है |
और भी

विराट ने तोड़ा आस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर का रिकार्ड

डियन प्रीमियर लीग का आगाज भले ही रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए मन के मुताबिक नहीं रहा लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा था। बल्लेबाजी में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जमकर हाथ दिखाए। कोहली ने 41 रन की पारी के दौरान आस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर का रिकार्ड तोड़ डाला।

रविवार को डबल हेडल के दूसरे मुकाबले में बैंगलोर की टीम को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान डु प्लेसिस के धमाकेदार अर्धशतक और कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर टीम ने 200 से उपर का स्कोर खड़ा किया। कप्तान ने 57 गेंद पर 88 रन बनाए जबकि कोहली ने 29 गेंद पर 41 रन की तेज पारी खेली। पूर्व कप्तान के बल्ले से 1 चौका और 2 छक्के मिले लेकिन उन्होंने 141 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

कोहली ने तोड़ा वार्नर का रिकार्ड

टी20 क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के ओपनर वार्नर के नाम 10308 रन हैं जिसे कोहली ने पंजाब के खिलाफ खेली गई 41 रन की पारी के दौरान पीछे छोड़ दिया। आरसीबी के पूर्व कप्तान के नाम अब 327 टी20 मुकाबलों में 10314 रन हो गए हैं। इसमें उनके नाम 5 शतक शामिल है जो उन्होंने आइपीएल के दौरान जमाए हैं।

सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल टाप पर हैं। 463 मैच में 22 शतक के साथ 14562 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के दिग्गज शोएब मलिक का नाम है जिसने नाम 11698 हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड हैं जिन्होंने 11430 रन बनाए हैं।
और भी

लखनऊ और गुजरात की टक्कर आज

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के चौथे मुकाबले में आज शाम दो नई टीमों का सामना होने जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच की यह टक्कर मजेदार होगी। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और गुजरात की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या जिगरी दोस्त हैं। इन दोनों के बीच आज के मुकाबले में जीत किस टीम की होगी यह देखना मजेदार होगा।


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम सोमवार शाम 7.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगे। इस साल मेगा आक्शन में दोनों टीमों ने काफी पैसे खर्च कर अपनी टीम तैयार की है। वैसे टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में दोनों ही टीमों के कुछ विदेशी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। चलिए डालते हैं दोनों टीमों के आज के प्लेइंग इलेवन पर और बताते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट की वजह से टूर्नामेंट के बाहर हो चुके हैं, आस्ट्रेलियाई एंड्रयू टाय को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच रविवार को खत्म हुआ। इस सीरीज में खेलने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। जेसन होल्डर और काइल मेयर्स के आईपीएल के पहले हफ्ते टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं पाकिस्तान का दौरा करने वाली आस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस भी शुरुआती मैच मिस करेंगे।

जेसन राय के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्ला गुरबाज उनकी जगह ली है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी भी शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।

  • गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए और प्लेयर आफ द मैच बने (एपी फोटो)
  • हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव मनोहर, राशिद खान, डेविड मिलर, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्यूसन
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकाक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, शाहबाज नदीम, रवि बिश्नोई, अंकित राजपूत, आवेश खान
और भी

भारतीय अंडर-18 महिला फुटबॉल टीम ने अंडर-18 सैफ चैंपियनशिप का जीता खिताब

भारतीय अंडर-18 महिला फुटबॉल टीम ने अंडर-18 सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से 0-1 से हार के बावजूद बेहतर गोल औसत के आधार पर भारतीय टीम को विजेता घोषित किया गया। बांग्लादेश के +3 गोल की तुलना में टीम इंडिया का गोल का अंतर +11 का रहा। टूर्नामेंट में पांच गोल करने वाली भारत की लिंडा कोम सर्वाधिक गोल करने वाली और टूर्नामेंट की 'मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर' रहीं।

जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच आखिरी समय तक कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन 74वें मिनट में अकलीमा खातून के गोल से बांग्लादेश का खाता खूला और फिर उसने भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर ली।
और भी

टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे

भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है। तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी ने दोहा में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त हांगकांग की वोंग चुन टिंग और डू होइ केम की जोड़ी को हराया। मनिका और साथियान ने मिलकर 13-11, 9-11, 11-9, 8-11, 11-8 से जीत दर्ज की भारत की इस जोड़ी ने फाइनल में पहुंचने के साथ ही आईटीटीएफ रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है। मनिका और साथियान की जोड़ी अब मिश्रित युगल रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई है। यह दोनों की करियर की श्रेष्ठ रैंकिंग है। इसके अलावा इनसे पहले आज तक किसी भी भारतीय ने इतनी ऊंची रैंकिंग हासिल नहीं की थी।

महिलाओं की एकल रैंकिंग में हालांकि मनिका को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 48वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं पुरुषों की एकल रैंकिंग में भी भारत के शीर्ष खिलाड़ी जी साथियान और शरथ कमल को नुकसान हुआ है। दोनों अब क्रमशः 37वें और 41वें नंबर पर खिसक गए हैं। पुरुषों की युगल रैंकिंग में हालांकि भारतीय जोड़ी को बड़ा फायदा हुआ है। जी साथियान और शरथ कमल की जोड़ी ने 10 स्थान का छलांग लगाया है और अब 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि महिलाओं की युगल रैंकिंग में मनिका और अर्चना कामथ की जोड़ी छठे नंबर पर काबिज है।

और भी

महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 110 रन से हराया

नई दिल्ली :-  महिला वर्ल्डकप में मंगलवार को टीम इंडिया ने बड़े अंतर से बांग्लादेश को मात दी है. भारत ने 229 रनों का स्कोर किया था, जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस बड़ी जीत के साथ अब टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. महिला वर्ल्डकप में मंगलवार को टीम इंडिया को बांग्लादेश पर शानदार जीत मिली है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 110 रनों से मात दी और अपने नेट-रनरेट में बड़ा इजाफा किया है. इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया की तीसरी जीत है और इसी के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी ज़िंदा है |
 
और भी

राजधानी में कल से घरेलू हॉकी सत्र का होगा आगाज

दूसरी हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभाग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 में छह टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी, जबकि 29 टीमें दूसरी हॉकी इंडिया सब-जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 में मुकाबला करेंगी, जो बुधवार से नई दिल्ली और घुमनहेरा (दक्षिण) में शुरू होने वाली है। सीनियर महिला टूर्नामेंट मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में होगा। टीमें पूल चरण में पांच-पांच मैच खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें 30 मार्च को फाइनल खेलेंगी।

पिछले सीजन के फाइनलिस्ट, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) बुधवार को टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगे। आरएसपीबी के कोच और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान प्रीतम सिवाच ने कहा कि यहां टीम खिताब बचाने के लिए तैयार है।  सिवच ने कहा, हम पिछले 20 दिनों से वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हमारे पास बहुत से नए खिलाड़ी आ रहे हैं और मुझे लगता है कि टीम वास्तव में अच्छी तरह से आकार ले रही है। हम प्रतियोगिता के लिए बहुत उत्सुक हैं और निश्चित रूप से खिताब की रक्षा के लिए तैयार हैं।

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कोच प्रदीप सिंह, जिनकी टीम पिछले सीजन में तीसरे स्थान पर रही थी, उनको इस साल बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम सबसे अच्छे तरीके से तैयार हैं। हमने कड़ी मेहनत की है और पिछले सीजन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आश्वस्त हैं। देखते हैं कि टूर्नामेंट में चीजें कैसे होती हैं, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। हमारे पास टीम में कुछ नए खिलाड़ी हैं और मेरा मानना है कि यह टूर्नामेंट उन्हें बहुत अच्छा अनुभव प्रदान करेगा।

बुधवार को घुमानहेड़ा के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खेली जाने वाली दूसरी हॉकी इंडिया सब-जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 29 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। छह दिन के पूल मैच के बाद 29 मार्च को क्वार्टर फाइनल, 31 मार्च को सेमीफाइनल और एक अप्रैल को खिताबी मुकाबले खेले जाएंगे।

 
और भी