खेल

भारत चेन्नई में 44वें विश्व शतरंज ओलंपियाड 2022 की करेगा मेजबानी

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (FAIC) ने घोषणा की है कि भारत चेन्नई में आगामी 44वें विश्व शतरंज ओलंपियाड 2022 की मेजबानी करेगा। अपने ट्विटर पर लेते हुए, एआईसीएफ ने लिखा, "यह अब आधिकारिक है ... भारत चेन्नई में 44 वें विश्व शतरंज ओलंपियाड 2022 की मेजबानी करेगा !!"

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) द्वारा शतरंज ओलंपियाड और अन्य सभी आधिकारिक प्रतियोगिताओं को यूक्रेन पर अपने सैन्य अभियानों के कारण रूस से दूर ले जाने के बाद भारत ने टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए बोली लगाई थी। शतरंज ओलंपियाड 2022 26 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाला था। रूस से दूर किए गए अन्य कार्यक्रम विकलांग लोगों के लिए पहला शतरंज ओलंपियाड और 93वीं FIDE कांग्रेस हैं।

इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई और इसे 'गर्व का क्षण' बताया। "खुशी है कि भारत की शतरंज राजधानी 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करने के लिए तैयार है! तमिलनाडु के लिए गर्व का क्षण! चेन्नई दुनिया भर के सभी राजाओं और रानियों का गर्मजोशी से स्वागत करता है!" एमके स्टालिन ने ट्वीट किया। विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन के बीच 2013 में चेन्नई में विश्व चैंपियनशिप मैच के बाद 44वां शतरंज ओलंपियाड 2022 देश में आयोजित होने वाला दूसरा बड़ा विश्व आयोजन होगा।
और भी

26 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2022

आईपीएल 2022 बस शुरू में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले सभी टीमें अपने रणनीति तैयार कर रहीं हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई दिग्गज प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है, लेकिन अब आईपीएल 2022 से पहले ऋषभ पंत की टीम में एक दिग्गज कोच की एंट्री हुई है. आइए जानते हैं, उनके बारे में
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 से पहले ही अपनी टीम में धाकड़ फिल्डिंग कोच बीजू जॉर्ज को शामिल किया है. बीजू कोचिंग स्टाफ में हेड कोच रिकी पोंटिंग, उनके हमवतन शेन वॉटसन, जेम्स होप्स और भारत के पूर्व क्रिकेटरों अजीत अगरकर और प्रवीण आमरे की मौजूदगी वाले कोचों के क्वालिटी लाइन-अप में शामिल होंगे. बीजू जॉर्ज को मोहम्मद कैफ की जगह टीम में शामिल किया है. उनके पास अपार अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है.
 
क्रिकबज़ की एक खबर के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि बीजू जॉर्ज को टीम ने फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें मोहम्मद कैफ की जगह दी गई है. बीजू इससे पहले भारतीय महिल टीम के फिल्डिंग कोच भी रह चुके हैं. वह लंबे समय से कोचिंग दे रहे हैं. वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को भी फाल्डिंग की कोचिंग दे चुके हैं. बीजू कोलकाता के साथ साल 2015 और 2016 में काम कर चुके हैं. वे कुवैत की नेशनल टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. 2020 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी कम कर चुके हैं
 
पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया था और उनकी कप्तानी में दिल्ली ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.वहीं, उनका दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ होगा. दिल्ली की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में शामिल किया है. वॉर्नर के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने उतर सकते हैं.
 
दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. अब दिल्ली की कमान युवा ऋषभ पंत के हाथों में हैं. वहीं, उन्होंने डेविड वॉर्नर और शार्दुल ठाकुर सहित कई धाकड़ प्लेयर्स को अपने खेमे में शामिल किया है. वहीं, उनकी गेंदबाजी भी मजबूत दिखाई दे रही है. ऐसे में अब उन्होंने अपने खेमे में बीजू जॉर्ज को भी शामिल कर लिया है. ऐसे में वह आईपीएल 2022 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही है |
और भी

12 मार्च से खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट मैच

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अब भारत और श्रीलंका की टीम बेंगलुरू में आमने सामने होंगी. टीम इंडिया की नजर स्लीन स्वीप पर होगी तो श्रीलंका इस दौरे को जीत के साथ खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. प्लेइंग XI में रोहित का हर एक दांव भी सही साबित हो रहा हैं. ऐसे में एक बार फिर रोहित दूसरे टेस्ट में एक बड़ा दांव खेल सकते हैं और टीम में उस तेज गेंदबाज को मौका दे सकते हैं जिसने खुद के खेल को कई बार साबित किया है. लेकिन पहले टेस्ट में अपनी जगह नहीं बना सका था.
 
भारतीय फैंस की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर रहने वाली है. इन सब के बीच टीम इंडिया में एक तेज गेंदबाज ऐसा भी है जिसका डे-नाइट टेस्ट में खेलना लगभग तय नजर आ रहा है. मोहाली टेस्ट में रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया था, जबकि सिराज बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ये गेंदबाज अपनी रफ्तार से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज को चकमा देना जानता है. पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी और बुमराह को मौका मिला था. ऐसे में दूसरे टेस्ट में रोहित प्लेइंग XI में सिराज को जगह दे सकते हैं. सिराज हमेशा से टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं
 
सिराज को पहली बार भारत के लिए विराट कोहली की कप्तानी में खेलने का मौका मिला. विराट ने साल 2020-21 में हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें टीम में शामिल किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. आईपीएल में वह आरसीबी की तरफ से खेलते हैं. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए उन्हें आरसीबी टीम ने रिटेन किया है. सिराज ने आईपीएल में 50 मैच खेलते हुए 50 विकेट हासिल किए हैं. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं.
 
मोहम्मद सिराज भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. 12 टेस्ट मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 4 वनडे मैचों में 5 विकेट और 4 टी20 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. साउथ अफ्रीका में उन्होंने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. अपनी प्रतिभा के दम पर इस खिलाड़ी ने सारी दुनिया में अपना डंका बजाया है. पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाही कर सके |
 
और भी

शाहीन अफरीदी टी20 लीग जीतने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बने

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी किसी बड़ी टी20 लीग का खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने जब उनकी अगुआई में लहौर कलंदर्स ने रविवार को लाहौर में मुल्तान सुल्तान्स को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) खिताब जीता। अफरीदी 21 साल के ही है | इससे पहले का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम था जिन्होंने 2012 में 22 साल की उम्र में सिडनी सिक्सर्स की अगुआई करते हुए टीम को बिग बैश खिताब दिलाया था। किसी भी स्तर पर टीम की कप्तानी नहीं करने वाले अफरीदी को पीएसएल सत्र से पहले लाहौर फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाकर हैरान किया था। रविवार को हालांकि टीम प्रबंधन का यह फैसला सही साबित हुआ।

और भी

वर्ल्ड पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में पहली बार भारत को मिला सिल्वर मेडल

  • एशियन चैंपियनशिप में भी दिलाया था पदक
दुबई में आयोजित वर्ल्ड पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में पहली बार भारत को सिल्वर मेडल मिला है।श्याम सुंदर और ज्योति की जोड़ी ने भारत को यह पदक दिलाया है। फाइनल मैच में भारत और रूस के बीच बेहतरीन मुकाबला हुआ। भारतीय तीरंदाज आक्रामक दिखे, लेकिन अंतिम दौर में भारत को सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा।

पहले और दूसरे राउंड में भारतीय तीरंदाजों ने दो-दो अंकों की बढ़त ले ली थी, लेकिन तीसरे राउंड में रूस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत की बराबरी पर आ गए। चौथे और अंतिम राउंड में रूस ने दो अंकों की निर्णायक बढ़त बनाई और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं भारत भारतीय तीरंदाजों को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा।

श्याम सुंदर और ज्योति की जोड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार भारत को सिल्वर पदक दिलाने में कामयाब हुई है। इससे पहले भी एशियन चैंपियनशिप में इसी युगल जोड़ी ने भारत को सिल्वर पदक दिलाया था। वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में भारत को पहला पदक मिला है। ज्योति व श्याम सुंदर के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत को दुबई में 148-150 अंको के साथ सिल्वर पदक हासिल किया। टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि महिला डबल्स रिकर्व टीम ब्रोंज मेडल के लिए 27 तारीख को मंगोलिया के साथ खेलेगी | 
और भी

महिला क्रिकेटरों के लिए जिले में खोला जायेगा अकादमी

झूठा सच @ रायपुर/ शिवपुरी :-  मध्य प्रदेश की महिला क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है. देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी जिले में खोली जा रही है. इसमें भर्ती के लिए टैलेंट सर्च 28 फरवरी से शुरू होगा. यहां बता दें कि मध्य प्रदेश के शहडोल की पूजा वस्त्राकार क्रिकेट की नेशनल टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ और भी कई अच्छी महिला खिलाड़ी यहां से निकली हैं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रदेश के युवा क्रिकेट प्रेमी बेटियों के लिए महिला क्रिकेट अकादमी खोलने का निर्णय लिया है. देश की पहली शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी में खोली जाएगी. यह प्रदेश की 11वीं अकादमी होगी. अब तक मध्य प्रदेश में एथलेटिक्स, शूटिंग, घुड़सवारी, वाटर स्पोर्टस, मार्शल आर्ट, पुरुष हॉकी, महिला हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और पुरुष क्रिकेट अकादमी संचालित हैं.
 
मध्य प्रदेश राज्य महिला क्रिकेट अकादमी के लिए 28 फरवरी से टैलेंट सर्च प्रारंभ होगा. इसमें 14 से 21 साल की खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं. अकादमी के लिए पहला टैलेंट सर्च 28 फरवरी और एक मार्च को इंदौर में होगा. इसमें इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे. भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों के लिए भोपाल में 2 एवं 3 मार्च को टैलेंट सर्च होगा. जबलपुर संभाग के जिलों के लिए जबलपुर में 4 एवं 5 मार्च को तथा ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के जिलों के लिए शिवपुरी में 7 एवं 8 मार्च को टैलेंट सर्च होगा. खेल विभाग द्वारा सभी अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को शिक्षा, आवास, भोजन, प्रशिक्षण किट की सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं | 
 
और भी

भारत ने पहले T20I में श्रीलंका को 62 रन से हराया

झूठा सच @ रायपुर / लखनऊ :-  भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। भारत की ओर से ईशान किशन ने 56 गेंद में 89 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 28 गेंद में 57 रन बनाए। इस मैच में 44 रन की पारी खेल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं। इस तरह श्रीलंका के हाथ से ये मैच निकल गया है।
 

 

और भी

सचिन तेंदुलकर का गुस्सा, कानूनी कार्यवाई करेंगे

नई दिल्ली: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा कि वह सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए उनकी बदली तस्वीरों का इस्तेमाल करने वाले एक कसीनो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. भारतीय टीम के महान क्रिकेटरों में शुमार तेंदुलकर ने गुरुवार को ट्वीट कर जमकर हमला बोला है. पता चला है कि गोवा के एक कसीनो 'बिग डैडी' ने प्रचार के लिए तेंदुलकर की तस्वीरों का उपयोग किया. तस्वीर के गलत इस्तेमाल से आहत होकर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया. उन्होंने कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी लिखी. सचिन ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में लिखा, 'यह मेरे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर कई विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, जिसमें बदली हुई तस्वीर के साथ मुझे एक कसीनो का समर्थन करते हुए दिखाया गया है.'

तेंदुलकर ने कहा, 'मैंने व्यक्तिगत तौर पर कभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुआ, तंबाकू या शराब का प्रचार नहीं किया है. यह देखकर दुख होता है कि मेरी तस्वीरों का उपयोग लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है. अपने बयान पर सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा, 'मेरी कानूनी टीम जरूरी कार्रवाई कर रही होगी, लेकिन मुझे लगा कि यह जानकारी सभी के साथ साझा करना महत्वपूर्ण है.' सचिन तेंदुलकर ने अभी तक अपने प्रमोशनल करियर में कई ऐड किए हैं. ऐड मार्केट में सचिन की ब्रैंड वैल्यू उनके खेल के दिनों में काफी ज्यादा थी. हालांकि सचिन ने कभी भी किसी अल्कोहल, पान-मसाला या गैम्बलिंग से जुड़ी चीजों का विज्ञापन नहीं किया है.

दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 36 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट में लगातार 4 घंटे बल्लेबाजी कर यह रिकॉर्ड बनाया था. सचिन के नाम विश्व क्रिकेट में कई रिकॉर्ड शामिल हैं, जिसमें सबसे खास शतकों के शतक का
 
और भी

नोवाक जोकोविच ने लोरेंजो मुसेटी को सीधे सेटों में हराया

दुनिया के नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यहां दुबई चैंपियनशिप में इटली के लोरेंजो मुसेटी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर इस साल की अपनी पहली जीत दर्ज की। जोकोविच पिछले माह टीकाकरण न कराने के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब की रक्षा के लिए नहीं उतर सके थे। मेलबर्न पहुंचने के बाद उनका वीजा रद्द कर दिया था। संयुक्त अरब अमीरात ने इस टूर्नामेंट के लिए उन्हें अनुमति प्रदान की और नोवाक ने उस टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है जिसे वह पांच बार जीत चुके हैं।

ढाई माह के ब्रेक के बाद उतरे जोकोविच ने कहा कि लगभग ढाई महीने के बाद खेल रहे अपने पहले मैच में इस जीत से संतुष्ट हैं। मुसेटी ने पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन में उनके खिलाफ दो सेट जीते थे लेकिन दुबई में जोकोविच ने वाइल्ड कॉर्ड से प्रवेश पाने पहले अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका प्रदान नहीं किया। अब उनका सामना करेन खाचानोव से होगा। जोकोविच का दुबई में जीत-हार का रिकॉर्ड 42-6 का हो गया है। 74 मिनट चले मुकाबले में जोकोविच ने पांच एसेज सहित 13 विनर्स लगाए। मैच के बाद जोकोविच ने कहा- कुछ मौके थे जब मैं अच्छा खेला तो कुछ बेजा गलतियां भी कीं लेकिन जब आप लंबे समय बाद मैच खेल रहे हों तो ऐसा हो सकता है।

तीन घंटे में मिली मरे को जीत अन्य मैच में ब्रिटेन के एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियाई क्वालिफायर क्रिस्टोफर कोनेल को लगभग तीन घंटे चले मुकाबले में 6-7(4), 6-3, 7-5 को पराजित किया। यह उनकी यहां 2017 की खिताबी जीत के बाद पहली विजय है। मेदवेदेव छीन सकते हैं जोकोविच की नंबर एक कुर्सी नोवाक की नंबर एक की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। उन्हें अपनी शीर्ष रैंकिंग बचाने के लिए रूस के दानिल मेदवेदेव से कड़ी चुनौती मिल रही है। मेदवेदेव यदि मैक्सिको में होने वाले टूर्नामेंट में खिताब जीतने में सफल रहते हैं तो 28 फरवरी को जोकोविच को नंबर एक की कुर्सी से हटा देंगे।

यदि मेदवेदेव ऐसा करने में सफल रहे तो येवेगेनी कैफिलनिकोव (1999) और मरात साफिन (2000-01) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे रूसी होंगे। बिग फोर (नडाल, फेडरर, जोकोविच और एंडी मरे) के अलावा अंतिम खिलाड़ी जो नंबर एक रहा वो एंडी रोडिक थे जो एक फरवरी 2004 में शीर्ष पर पहुंचे थे। जोकोविच से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर मेदवेदेव नंबर एक बनते हैं तो सबसे पहले मैं उन्हें बधाई दूंगा।
 
और भी

भारतीय मुक्केबाज सुमित कुंडु ने 73वें स्ट्रेंड्जा मेमोरियल में झामबुलात बिझामोव को हराया

भारतीय मुक्केबाज सुमित कुंडु(75 किग्रा) ने बुल्गारिया के सोफिया में 73वें स्ट्रेंड्जा मेमोरियल में टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता रूस के झामबुलात बिझामोव को हराकर शानदार शुरुआत की जबकि तीन अन्य भारतीय खिलाड़ियों को अपने पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।सीनियर स्तर पर अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करते हुए मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सुमित ने रविवार को अपने प्रतिद्वंद्वी पर 5-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की। दूसरे दौर में उनके सामने यूक्रेन के अलेक्जेंडर खिज्नियाक की चुनौती होगी।

नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक), वरिंदर सिंह (60 किग्रा) और लक्ष्य चाहर (86 किग्रा) हालांकि अपने शुरुआती दौर में हार गए। नरेंद्र को स्पेन के अयूब गद्दा द्रिसी ने 3-2 से हराया, जबकि वरिंदर और चाहर रूस के आर्तुर सुभखानकुलोव और शरबुतदीन अतएव से क्रमश: 5-0 और 4-1 के अंतर से हार गए।

यूरोप के सबसे पुराने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार भारतीय मुक्केबाज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। पुरुषों के वर्ग में शुरुआती दौर में बाई हासिल करने वाले आकाश सांगवान (67 किग्रा) अपने दूसरे दौर के मुकाबले में जर्मनी के मुक्केबाज डेनियल क्रोटर से भिड़ेंगे।

शिक्षा (54 किग्रा) का सामना मौजूदा एशियाई चैंपियन कजाखस्तान की दीना झोलामन से होगा। उनके अलावा नीतू (48 किग्रा) और अनामिका (50 किग्रा) भी अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। 36 देशों के 450 से अधिक मुक्केबाज टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। पिछली बार भारत ने इस टूर्नामेंट में दो पदक जीते थे। दीपक कुमार ने रजत और नवीन बूरा ने कांस्य पदक जीता था।
और भी

अनसोल्‍ड दिग्‍गज खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में दिग्गज खिलाड़ियों को अच्‍छी खासी रकम में खरीदा गया | वहीं दूसरी ओर कई ऐसे  दिग्‍गज खिलाडी रहे है जिन्हे खरीदने में किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई। जिन खिलाड़ियों को बोली लगा कर ख़रीदा गया उनमे लियम लिविंगस्टोन काफी महंगे बिके ,ओडियन स्मिथ को अच्छी खासी रकम मिली | लेकिन वहीं इशांत शर्मा, इयोन मोर्गन , लुंगी नगीदी, तबरेज शम्सी, अरोन फिंच और कूल्टर नाइल जैसे कई  खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए।

और भी

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इन 4 बल्लेबाज ने लगाए है दो तिहरे शतक

 टेस्ट क्रिकेट में जो भी बल्लेबाज संयम दिखाएगा. वहीं पांच दिन के क्रिकेट में टिक पाता है. टेस्ट क्रिकेट का जनक इंग्लैंड को माना जाता है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चार ही बल्लेबाज दो तिहरे शतक लगा पाए हैं, इस लिस्ट में एक धाकड़ भारतीय शामिल है. इस इंडियन बल्लेबाज के नाम से सभी गेंदबाज खौफ खाते हैं. यह भारतीय बल्लेबाज जब क्रीज पर आता था, तब चौकों और छक्कों की बरसात हो जाती थी|

1. क्रिस गेल क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में दुनिया के सिक्सर किंग है. लाल गेंद के क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाए हैं. गेल ने साल 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 317 रन बनाए थे. वहीं साल 2010 में गेल ने श्रीलंका के खिलाफ 333 रनों की पारी खेली थी. क्रिस गेल दुनिया भर की क्रिकेट लीग में खेलते हैं. इसी वजह से पूरी दुनिया में उनके फैंस मौजूद हैं|

2. डॉन ब्रेडमैन पूरी दुनिया के महान बल्लेबाज जिन्हें डॉन ब्रेडमैन ने भी अपने क्रिकेट करियर में दो तिहरे शतक जमाए हैं डॉन ने अपने दो तिहरे शतक इंग्लैंड टीम के खिलाफ ही लगाए हैं. उन्होंने 1934 में 334 रन और 1930 में 304 रनों की पारी खेली थी .इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में सिर्फ 52 टेस्ट मैच ही खेले हैं. दिल्ली कैपिटल्स के साथ दोबारा जुड़ सकते हैं अमित मिश्रा| 

3. ब्रायन लारा ब्रायन लारा दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. सारा के नाम ही टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्चय स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हैं. उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की पारी खेली थी. 1994 में भी लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की पारी खेली थी. लारा अपनी विस्फोटक पारियों के लिए जाने जाते हैं|

4. वीरेंद्र सहवाग भारत के खतरनाक बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग की गिनती होती है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेलने के तरीके को ही बदल डाला वह बहुत ही तेज बल्लेबाजी करते थे. टेस्ट क्रिकेट को उन्होंने टी20 क्रिकेट की तरह से खेला. सहवाग ने पहला तिहरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में लगाया था. उन्होंने मुल्तान के मैदान पर 309 रनों की पारी खेली थी. वहीं, दूसरा तिहरा शतक उन्होंने चेन्नई में 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी|
 
और भी

भारत vs वेस्‍टइंडीज का तीसरा वनडे मैच होगा कल

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. पहले दो मैचों में भारत ने आसान जीत दर्ज की. अब भारत की नजरें 'क्लीन स्वीप' पर होंगी जबकि शिखर धवन की वापसी को बल्लेबाजी को और मजबूती मिली है. सलामी बल्लेबाज धवन समेत चार खिलाड़ी वनडे सीरीज शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे. अब धवन के लौटने के बाद विजयी टीम संयोजन में बदलाव किया जा सकता है. उनकी गैर मौजूदगी में पहले मैच में ईशान किशन ने और दूसरे में ऋषभ पंत ने पारी का आगाज किया

धवन की वापसी से उप कप्तान केएल राहुल फिर मध्यक्रम में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करेंगे. दूसरे मैच में नौ विकेट पर 237 रन ही बना सकी भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने पर बड़ा स्कोर बनाना होगा. रोहित पिछले मैच में नहीं चल सके लेकिन वह और धवन लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं. पंत और सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में उतरेंगे. सूर्यकुमार ने पिछले मैच में 64 रन बनाकर अपनी जगह सुरक्षित रखी है. धवन के लिये हरफनमौला दीपक हुडा को जगह बनानी होगी. यह देखना होगा कि चयन के लिये उपलब्ध श्रेयस अय्यर अंतिम एकादश में होते हैं या नहीं.
 
भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, दीपक हुडा, ऋषभ पतं, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

वेस्टइंडीज: कायन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर | 

और भी

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

झूठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली: - कैरिबियाई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. कीरोन पोलार्ड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह निकोलस पूरन टीम की कमान संभाल रहे हैं. राहुल पर निगाहें केएल राहुल की वापसी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि वह रोहित के साथ पारी की शुरूआत करते हैं या मध्यक्रम में उतरते हैं. रोहित फॉर्म में रोहित की कप्तानी में नयी ऊर्जा के साथ खेल रही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे की नाकामी को भुलाकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत नजर आई. सबसे अच्छी बात रोहित का फॉर्म था, जो हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका नहीं जा पाए थे. हिटमैन एक बार फिर उस लय को कायम रखना चाहेंगे |
 

 

और भी

नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद का नाम होगा 'गुजरात टाइटन',

अहमदाबाद स्थित इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी ने आखिरकार अपने नाम की घोषणा कर दी है। सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली नई टीम को गुजरात टाइटंस कहा जाएगा। फ्रैंचाइज़ी 2022 सीज़न से लीग में प्रवेश करने वाली दो नई टीमों में से एक होगी क्योंकि आईपीएल दस-टीम प्रतियोगिता में फैलता है। फ्रेंचाइजी को सीवीसी समूह ने रुपये की एक बड़ी राशि के लिए खरीदा था। 5625 करोड़। उनके साथ, संजीव गोयनका के आरपीएसजी समूह ने लखनऊ से एक फ्रेंचाइजी को रुपये में खरीदा।
 
पिछले साल अक्टूबर में 7090 करोड़। टाइटंस की नीलामी से पहले की तीन पसंद पांड्या थीं, जिनकी कीमत रु। 15 करोड़, टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार है। उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की सेवाएं भी हासिल की हैं, जिन्हें इतनी ही राशि के लिए दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी माना जाता है। युवा और प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल भी अहमदाबाद के लिए खेलेंगे। फ्रेंचाइजी के साथ 8 करोड़ का अनुबंध।

पांड्या चार बार के आईपीएल विजेता हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस (एमआई) को लीग में सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनाने में एक अभिन्न भूमिका निभाई है। 2022 सीज़न 2015 में आईपीएल में पदार्पण करने के बाद पहली बार होगा जब वह कैश-रिच लीग में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए नहीं खेलेंगे। राशिद और गिल दोनों के लिए भी यही सच है, जो अब तक लीग में क्रमशः केवल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं। राशिद 2017 से SRH के साथ थे जबकि गिल 2018 में KKR में शामिल हुए थे और भारत को U-19 विश्व कप जीतने में मदद की थी।
 
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को उनका मुख्य कोच बनाया गया है, जबकि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर विक्रम सोलंकी को उनका क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है। इस बीच, भारत के 2011 क्रिकेट विश्व कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन मेंटर और बल्लेबाजी कोच होंगे। दूसरी ओर, गोयनका के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी को लखनऊ सुपर जायंट्स कहा जाएगा। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस के साथ केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया है और रवि बिश्नोई भी मेगा नीलामी से पहले टीम में शामिल हुए हैं।
 
और भी

टाटा ओपन में रामकुमार युगल में करियर के सर्वश्रेष्ठ 94वें स्थान पर

भारत के रामकुमार रामनाथन हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ टाटा ओपन महाराष्ट्र का खिताब जीतने के बाद सोमवार को करियर में पहली बार। नवीनतम रैंकिंग में रामकुमार करियर के सर्वश्रेष्ठ 94वें जबकि बोपन्ना आठ स्थान के फायदे से 35वें पायदान पर हैं।रामकुमार और बोपन्ना ने रविवार को ल्यू सेविले और जॉन पैट्रिक स्मिथ की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराकर एक साथ दूसरा युगल खिताब जीता।रामकुमार को इस खिताबी जीत से 250 अंक मिले जिससे उन्होंने 14 स्थान की लंबी छलांग लगाई जबकि बोपन्ना को आठ स्थान का फायदा हुआ।

एटीपी युगल रैंकिंग में 41 साल के बोपन्ना और 27 साल के रामकुमार ही शीर्ष 100 में शामिल भारतीय खिलाड़ी हैं।बाएं हाथ के खिलाड़ी दिविज शरण एक स्थान के फायदे से 134वें पायदान पर हैं।एकल में रामकुमार शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। वह तीन स्थान के नुकसान से 185वें पायदान पर हैं। सुमित नागल पांच स्थान के फायदे से 217वें जबकि प्रजनेश सात पायदान के नुकसान से 235वें स्थान पर हैं। शशि कुमार मुकुंद 334वें पायदान पर हैं।टाटा ओपन में वापसी करते हुए एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने वाले युकी भांबरी 193 स्थान की लंबी छलांग के साथ 670वें पायदान पर हैं। घुटने की चोट के कारण तीन साल बाहर रहने के बाद वह सत्र की शुरुआत में शीर्ष 1000 खिलाड़ियों से बाहर थे।

और भी

लॉरियस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाले तीसरे भारतीय बने नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को एक और बड़ा अवॉर्ड मिल सकता है. उन्हें 2022 लॉरियस वर्ल्ड ब्रेक थ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. उनके अलावा दिग्गज टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव, एमा राडुकानु समेत 5 और खिलाड़ी इस पुरस्कार को पाने की रेस में शामिल हैं दुनिया भर के 1300 खेल पत्रकारों और ब्रॉडकास्टर्स की पैनल ने अलग-अलग 7 कैटेगरी में एथलीट्स को नामांकन के लिए चुना है. इसके बाद लॉरेस विश्व खेल एकेडमी के 71 सदस्य विजेता को चुनने के लिए वोटिंग करेंगे. इस एकेडमी में ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी, वर्ल्ड चैम्पियन और खेलों में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं. पिछले साल राफेल नडाल, नाओमी ओसाका, और लुईस हैमिल्टन यह पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे.

नीरज से पहले सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और रेसलर विनेश फोगाट को लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. सचिन ने लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड 2000-2020 जीता था. वह मोमेंट या क्षण 2011 वर्ल्ड कप का वो खास लम्हा था, जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चैम्पियन बनने के बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें कंधे पर बिठाकर स्टेडियम का चक्कर लगाया था। जीता था.टोक्‍यो ओलंपिक  में भारत के 121 के सूखे को खत्‍म करते हुए भारत के स्‍टार जवेलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा  ने देश की झोली में गोल्‍ड मेडल डाला था. उनसे पहले व्यक्तिगत ओलिंपिक गोल्ड मेडल अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में जीता था.

नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता. नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे थ्रो में ही ये दूरी तय की. नीरज चोपड़ा ने पहले थ्रो में ही 87.03 की दूरी तय कर नंबर 1 पर जगह बना ली थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले थ्रो में अपना प्रदर्शन और बेहतर किया और टोक्यो में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया | 
और भी

अब 9 साल के बाद ये खिलाड़ी आईपीएल में दिखाएंगे जलवा

 आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन कुछ ही दिनों में होने वाला है. बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों को शॉट लिस्ट किया है. ये खिलाड़ी करीब 9 साल के बाद आईपीएल ऑक्शन में उतरने वाला है. इतना ही नहीं ये खिलाड़ी भारत को 2 बार वर्ल्ड कप भी जितवा चुका है. अब बस इस खिलाड़ी को यही उम्मीद होगी की कैसे भी कोई टीम उसे खरीद ले.

भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत  का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शनके लिए शॉट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों में शामिल है. श्रीसंत 50 लाख रुपये वाली बेस प्राइज में रखे गए हैं. एस श्रीसंत ने अपना आखिरी मैच 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था. अब 9 साल के बाद ये खिलाड़ी एक बार फिर से आईपीएल में उतरने के लिए एकदम तैयार है. बस वो उम्मीद यही कर रहे होंगे कि कोई टीम उन्हें खरीद ले.

भारत को जिताए दो वर्ल्ड कप
किसी समय एस श्रीसंत  भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में शुमार थे. वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे. 2013 के आईपीएल (IPL) स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए 7 साल के निलंबन रहने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज केरल की टीम में जगह पाने के बाद खुशी जाहिर की है.

7 साल से थे बैन
एस श्रीसंत को आईपीएल  2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और श्रीसंत ने 2020 में 7 साल का लंबा बैन झेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में फिर से वापसी की. श्रीसंत ने आईपीएल के लिए भी रजिस्टर किया था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया.
 
बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का आयोजन 12, 13 और 14 फरवरी को बेंगलुरू में करेगा. यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं. कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा. इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं|
और भी