खेल

इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स को मिला 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड

 

भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. आज हम आपको उन 5 इंडियन प्लेयर्स से रूबरू करा रहे हैं जिन्होंने अपने डेब्यू वनडे सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड हासिल किया केएल राहुल ने 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में वनडे डेब्यू किया था. उस मैच में राहुल ने 100 रनों की शानदार पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड के हकदार बने. इसी सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 60 रनों की नाबाद पारी खेली. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला.

विजय भारद्वाज ने 26 सितंबर 1999 कीनिया की राजधानी नैरोबी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस सीरीज में भारत और प्रोटियाज टीम के अलावा कीनिया और जिम्बाब्वे भी शामिल थी. इस सीरीज में विजय ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए, यही वजह है कि उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया. रमन लांबा  ने 7 अक्टूबर 1986 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, उन्होंने अपने पहले 6 वनडे मुकाबलों में 61,1,20,74, 17 और 102 रनों की पारी खेलते हुए कुल 275 रन बनाए थे. इस खेल की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड मिला था. लेकिन वो अपने करियर में 32 वनडे ही खेल पाए और 27 की औसत से 783 रन अपने नाम किए.

बृजेश पटेल  ने 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में वनडे डेब्यू किया था, तब अजीत वाडेकर टीम इंडिया के कप्तान थे. पहले मैच में बृजेश ने 78 गेंदों में 82 रन की पारी खेली. अगले मैच में वो 12 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए, लेकिन उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया सूर्यकुमार यादव ने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में वनडे डेब्यू किया था. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सूर्य को ये सुनहरा मौका मिला जिसे उन्होंने जमकर भुनाया. पहले वनडे में उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली, दूसरे में फिफ्टी लगाई और तीसरे में उन्होंने 40 रन की पारी खेली. इस शानदर प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला |
 
और भी

पी वी सिंधु इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी

झूठा सच @ रायपुर / बाली:-  दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू को इंडोनिशया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने हरा दिया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू को दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी रेचानोक ने 54 मिनट में 15-21, 21-9, 21-14 से हराया। यह लगातार तीसरी बार सिंधू की सेमीफाइनल में हार थी। वह पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स और अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल में हारने से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी सेमीफाइनल हार गई थी।

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का रेचानोक के खिलाफ इस मैच से पहले 4-6 का रिकॉर्ड था। वह पिछले दो मुकाबले भी हारी थी। सिंधू ने अच्छी शुरूआत करते हुए जल्दी ही 8-3 की बढत बना ली। रेचानोक ने यह अंतर 9-10 कर दिया और ब्रेक तक सिंधू के पास एक ही अंक की बढत थी। ब्रेक के बाद सिंधू ने लगातार तीन अंक बनाये और रेचानोक को मौका नहीं देकर पहला गेम जीत लिया।इसके बाद दूसरे गेम में रेचानोक ने ब्रेक तक 11-7 की बढत बना ली। अगले दस में से नौ अंक भी उसने अपने नाम करके दूसरा गेम जीत लिया। तीसरे गेम में सिंधू ने कई गलतियां की जिसका थाई खिलाड़ी ने फायदा उठाया। सिंधू आखिरी बार स्विस ओपन के फाइनल में पहुंची थी।
 

 

और भी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू करेंगे श्रेयस अय्यर

नई दिल्ली:- भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार यानी 25 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी जबकि श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। पहले टेस्ट के लिए कप्तान बनाए गए रहाणे ने मैच से एक दिन पहले इस बात की पुष्टि की कि श्रेयस प्लेइंग ङ्गढ्ढ का हिस्सा बनेंगे। 
मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बात करते हुए रहाणे ने कहा, श्रेयस अय्यर डेब्यू करने जा रहे हैं। अय्यर के अलावा भी कोई डेब्यूटेंट होगा, इस बात पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है और यह भी अभी तय नहीं है कि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कितने बल्लेबाज खिलाए जाएंगे। गौरतलब है कि केएल मैच से पहले चोटिल होकर बाहर हो गए और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में जगह मिली। लेकिन अय्यर के अनुभव और चौथे क्रम पर उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें मौका दिया गया।

 

और भी

2 अप्रैल से शुरू हो सकता है आईपीएल का अगला सीजन

नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट बोर्ड दो अप्रैल 2022 से आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत कर सकता है। हालांकि अभी पूरा शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने अपने प्रमुख शेयरधारकों को बताया है कि दो अप्रैल से यह टूर्नामेंट शुरू हो सकता है। चेन्नई के मैदान में पहला मैच खेला जा सकता है। आईपीएल का 15वां सीजन 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 60 दिनों के अंदर 17 मैच होंगे। खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने यह भी बताया है कि इस बार आईपीए 60 दिनों से ज्यादा समय तक चलेगा और फाइनल मैच चार या पांच जून को हो सकता है। सभी टीमें कुल 14 मैच खेलेंगी। इनमें से सात मुकाबले घरेलू मैदान में और सात बाहरी मैदान में खेले जाएंगे।
और भी

पीवी सिंधु प्री-क्वाटर फाइनल में

बाली:- दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वाटर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने बुधवार को जापान की अया ओहोरी के खिलाफ तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज की।
मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और एक घंटे 10 मिनट चले मुकाबले में ओहोरी को 17-21, 21-17, 21-17 से हराया। इस जीत के साथ सिंधु का जापानी खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड और बेहतर हो गया और वह 11-0 पर पहुंचा गया।
और भी

लगातार दूसरे टूर्नामेंट में हारे लक्ष्य सेन

बाली:- युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन एक बार फिर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और दो बार के चैंपियन जापान के केंतो मोमोता से पार नहीं पा सके। अल्मोड़ा के 21 वर्षीय लक्ष्य को इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में 54 मिनट तक चले मुकाबले में मोमोता के हाथों 21-23, 15-21 से शिकस्त मिली। पिछले सप्ताह भी लक्ष्य को मोमोता से हार मिली थी।
पारुपल्ली कश्यप को सिंगापुर के लोह केरैन इयु से 32 मिनट में 11-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को कोरिया के चोइ सोल्ग्यू और किम वोहनो से 20-22, 13-21 से और वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन की जोड़ी को मिश्रित युगल में जर्मनी केयोनेस राल्फी जेनसन और लिंडा एफलर से 12-21, 4-21 से हार मिली।
और भी

चोटिल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल

न्यूजीलैंड के साथ गुरुवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। सूर्यकुमार को ओपनर केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है। राहुल चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है। पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में राहुल का बाहर होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। केएल राहुल की बाईं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है।

 

  

बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि राहुल की बाईं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। राहुल अब अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी यानि के एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। मंगलवार को ग्रीन पार्क में टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था। केएल राहुल ने इसमें भी हिस्सा नहीं लिया। शुभमन गिल को टीम के नेट सेशन के दौरान मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए देखा गया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने बैटिंग की। वो पहले टेस्ट में टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए हैं। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव में कोई एक टेस्ट मैच में डेब्यू करेगा और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेगा।
 
 
 

आल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में शुरू हो रहा है। दूसरा टेस्ट तीन दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा। केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में नहीं खेले थे। उन्हें इस मैच में आराम दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को ठोस शुरुआत दिलाई थी। राहुल के चोटिल होने से पहले शुभमन गिल के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की उम्मीद थी। लेकिन अब राहुल की अनुपस्थिति में वो ओपनिंग कर सकते हैं।

 

 

 

और भी

अलक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता एटीपी फाइनल्स का खिताब

नई दिल्ली:- विश्व के तीसरे वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलक्जेंडर ज्वेरेव ने इटली के तूरिन में खेली गई प्रतियोगिता एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले मे दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव को सीधे सेटो में हराया। इस खिताबी मुकाबले में ज्वेरेव ने मेदवेदेव को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। जर्मनी के खिलाड़ी का यह दूसरा एटीपी फाइनल्स खिताब है। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। 
फाइनल मुकाबले में अलकजेंडर ज्वेरेव के सामने रूसी स्टार दानिल मेदवेदेव टिक नहीं पाए। वह दोनों सेटों में बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। ज्वेरेव की झन्नाटेदार शॉट्स का मेदवेदेव के पास कोई जवाब नहीं था। जर्मनी के खिलाड़ी ने उन पर दबाव बनाते हुए पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में मेदवेदेव से वापसी की उम्मीद थी लेकिन वह नाकाम रहे। दूसरे सेट में भी ज्वेरेव उन पर भारी पड़े और इसे भी 6-4 के अंतर से जीता।
और भी

भारत ने न्यूजीलैंड को दो बार किया क्लीन स्वीप

कोलकाता:- भारत ने न्यूजीलैंड को कोलकाता में खेले गए आखिरी टी-20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया न्यूजीलैंड को उसी के घर में और अपने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है। 
इससे पहले भारत ने जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के दौरे पर पांच मैचों की टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में 5-0 से हराया था। तब शुरुआती चार मैचों में भारतीय कप्तान विराट कोहली थे। वहीं, आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने कमान संभाली थी। तीन मैचों के परिणाम तो आसानी से आ गए थे, जबकि दो मैचों का नतीजा सुपरओवर में आया था। भारत ने दो मैच सुपरओवर में जीते थे।

 

और भी

शर्मा ने अफरीदी के छक्कों का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा

नई दिल्ली:- टीम इंडिया के टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली और इस दौरान पांच छक्के ठोके। रोहित ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर एडम मिल्ने की बॉलिंग पर पुल शॉट खेलकर जैसे ही मैच का पहला छक्का लगाया, वैसे ही एक खास मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज 450 छक्के लगाने के मामले में रोहित ने अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने 404वीं पारी में यह कारनामा किया, जबकि अफरीदी ने 487 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। इंटरनैशनल क्रिकेट में 450+ छक्के लगाने के मामले में रोहित इकलौते भारतीय हैं।
और भी

कोरिया से हारे भारतीय तीरंदाज

ढाका:- भारतीय रिकर्व तीरंदाज एक बार फिर कोरिया से पार नहीं पा सके और उन्हें एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में पुरुष और महिला रिकर्व टीम स्पर्धा के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कपिल-अंकिता ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता कांसा, 7 पदक (1 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य) जीते रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में कपिल और अंकिता ने उज्बेकिस्तान के जियोदाखोन और अमीरखान सादकिोव को 6-0 से हराकर कांसा जीता। इससे भारत ने टूर्नामेंट में एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य सहित कुल सात पदकों के साथ अपना अभियान खत्म किया। पिछले सत्र में भी सात पदक जीते थे। कपिल, प्रवीण जाधव और पार्थ सालुंके की तिकड़ी को शीर्ष वरीयता प्राप्त ली सियु्ंगियुन, किम पिल जूंग और हान वू टैक के हाथों 2-6 से हार मिली। महिला वर्ग में अंकिता भगत, मधु वेदवान और रिधि की टीम एकतरफा मुकाबले में 0-6 से हारी। कोरिया की सू जुंग, ओ येजिन और लिम हेजिन से भारतीय तिकड़ी को 52-57, 49-59, 60-56 से मात दी।

 

और भी

हुगो के गोल ने मोहन बागान को दिलाई जीत

गोवा:- हुगो बौमौस के दो गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के उद्घाटन मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से पराजित कर जीत के साथ आगाज किया। एटीके मोहन बागान के लिए बौमौस (तीसरे, 39वें मिनट) और लिस्टन कोलासो (50वें मिनट) और रॉय कृष्णा (27वें मिनट) ने गोल किए। केरल ब्लास्टर्स की तरफ से साहल अब्दुल समद (24वें मिनट) और जोर्गे डायज (69वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

 

 

और भी

भारत व न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 आज

रांची:- तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा। इस मैच में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ के युग की सीरीज जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम पलटवार करके सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी।
पहले मुकाबले में शीर्ष क्रम के अच्छे प्रदर्शन और डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी से भारतीय टीम साउदी की टीम के खिलाफ पांच विकेट से जीतने में सफल रही और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय कप्तान रोहित को इस सीरीज के बाद ढाई हफ्ते का ब्रेक मिलेगा चूंकि वह पूरी टेस्ट सीरीज में इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आराम करेंगे।

 

 

और भी

सविता को मिली हॉकी इंडिया की कमान

नई दिल्ली:- कप्तान रानी रामपाल को अगले महीने होने वाली महिला हॉकी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये आराम दिया गया है और गोलकीपर सविता पूनिया 18 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान संभालेंगी। टूर्नामेंट दक्षिण कोरिया के डोंगाइ में पांच से 12 दिसंबर तक खेला जायेगा। भारत को पहले ही दिन अभियान की शुरूआत करनी है। टूर्नामेंट में चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड, मलेशिया भी भाग ले रहे हैं। इस साल एफआईएच की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुनी गई सविता टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगी। डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का उपकप्तान होगी।
और भी

एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कहा है। उन्होंने कहा कि यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। वहीं अपने सबसे बेहतरीन साथी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया है और कहा कि मैं हमेशा के लिए आरसीबियन हूं।

 

 

 

और भी

इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड ने विश्व कप में जगह बनाई

  • इटली को खेलना होगा प्लेऑफ
बेलफास्ट। इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड ने अगले साल कतर में होने वाले फीफा विश्व कप फुटबॉल के लिये सीधे क्वालीफाई कर लिया है लेकिन इटली को चार साल पहले की तरह फिर से प्लेऑफ में खेलना होगा। इटली ने उत्तरी आयरलैंड के खिलाफ अपना मैच गोलरहित ड्रा खेला जिससे यूरोपीय चैंपियन अपने क्वालीफाईंग गु्रप में स्विट्जरलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहा। स्विट्जरलैंड ने बुल्गारिया को 4-0 से हराकर इटली को पीछे छोड़ा और गु्रप सी में शीर्ष पर रहकर शान से विश्व कप में जगह बनायी। इटली और स्विट्जरलैंड अपने अंतिम मैच में समान 15 अंकों के साथ उतरे थे।
इटली गोल अंतर के कारण ग्रुप में शीर्ष पर था लेकिन मैच ड्रा खेलने से उसकी सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। स्विट्जरलैंड की तरह इंग्लैंड ने भी कतर का सीधा टिकट कटाया। उसने सैन मैरिनो को 10-0 से करारी शिकस्त देकर गु्रप में शीर्ष स्थान हासिल किया। इंग्लैंड ने क्वालीफाईंग में 39 गोल किये जो किसी भी टीम से सर्वाधिक हैं। हैरी केन ने चार गोल किये जिससे इंग्लैंड की तरफ से उनके कुल गोल की संख्या 48 हो गयी है। वह वायने रूनी के राष्ट्रीय रिकार्ड से अब केवल पांच गोल पीछे हैं। केन ने अपने सभी गोल पहले हॉफ में किये।

 

और भी

नोवाक जोकोविच पहुंचे सेमीफाइनल में

तुरिन। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यहां आंद्रे रूबलेव को सीधे सेटों में हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि कैस्पर रुड भी कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहे। दुनिया के शीर्ष आठ खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले सत्रांत टूर्नामेंट में रोजर फेडरर के रिकॉर्ड छह खिताब की बराबरी करने के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच ने रूबलेव को 6-3, 6-2 से हराया। जोकोविच ने एक बार फिर शानदार सर्विस की। रूबलेव हालांकि पहले ही गेम में उनकी सर्विस तोड़ने में सफल रहे। जोकोविच ने दोनों सेटों में दो-दो बार विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और 12वां ऐस जड़कर मैच अपने नाम किया।

 

और भी

न्यूजीलैंड टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर तब आई जब न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सीरीज से बाहर होने का फैसला किया. लेकिन टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर ये भी आई है कि इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में एक घातक गेंदबाज भी शामिल हो गया है.

कीवी टीम में इस खिलाड़ी की वापसी
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में भयंकर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है. बता दें कि लॉकी फर्ग्यूसन टी20 वर्ल्ड कप में चोट के चलते बाहर हो गए थे. लेकिन अब वो टीम में वापसी कर रहे हैं. फर्ग्यूसन एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जो लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा वो अपनी घातक यॉर्कर्स के लिए भी जाने जाते हैं. उनसे टीम इंडिया के बल्लेबाजों को एक बड़ा खतरा है.

विलियमसन हुए बाहर
बता दें कि भारत के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाहर हो गए हैं. विलियमसन ने ये फैसला इसलिए किया ताकी वो 25 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए एकदम फिट और ताजा रह सकें. उनकी जगह पर तेज गेंदबाज टिम साउदी इस टीम की कमान संभालने वाले हैं.

भारत के भी कई खिलाड़ियों को रेस्ट
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ने वाली टीम इंडिया के भी कई दिग्गज खिलाड़ी रेस्ट पर हैं. खासकर पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. बता दें कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से भी बाहर रहेंगे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे कमान संभालने वाले हैं. वहीं टी20 टीम की परमेनेंट कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप दी गई है.

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच - 17 नवंबर 2021 - जयपुर - शाम 7 बजे
2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच - 19 नवंबर 2021 - रांची - शाम 7 बजे
3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच - 21 नवंबर 2021 - कोलकाता - शाम 7 बजे
और भी